रविवार, 4 सितंबर 2011

महापंचायत मे उमड़े ग्रामीण व किसान

महापंचायत मे उमड़े ग्रामीण व किसान

बालोतरा। पिछले दो वर्षो से जोधपुर के सीवरेज व कारखानों से निस्तारित होकर डोली गांव सहित क्षेत्र के गांवों में पहुंच रहे प्रदूषित पानी से हो रही परेशानी व खेतों में हुई बर्बादी से आक्रोशित ग्रामीणों की शनिवार को डोली स्थित राजकीय विद्यालय परिसर में महा पंचायत हुई। इसमें कोरणावटी व मगरावटी क्षेत्र के दर्जनो गांवों के किसानों व ग्रामीणों ने भाग लिया। उन्होंने इस समस्या पर कड़ा रोष जताते हुए कहा कि 11 सितंबर तक पानी की रोकथाम के साथ व्यवस्थाऔं में सुधार नहीं हुआ तो सभी लोग सड़कों पर उतर आएंगे। जोधपुर में संभागीय आयुक्त कार्यालय के आगे धरना देंगे।

प्रदूषित पानी की समस्या के समाधान की मांग को लेकर शनिवार दोपहर 12 बजे डोली गांव स्थित राजकीय विद्यालय परिसर में हुई महा पंचायत कोरणावटी व मगरावटी क्षेत्र के किसानों व ग्रामीणों ने भाग लिया। पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि दो वर्षो से चली आ रही रासायनिक पानी की समस्या को लेकर राज्य सरकार कतई गंभीर नहीं है। प्रशासन की नाकामी के चलते डोली से होते हुए यह पानी अब कल्याणपुर से आगे पहुंच चुका है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि 11 सितंबर तक इस रासायनिक पानी की रोकथाम नहीं की गई तो ग्रामीण सड़कों पर उतर आएंगे। वे जोधपुर स्थित संभागीय आयुक्त कार्यालय के आगे धरना देंगे। इसकी समस्त जिम्मेवारी सरकार व प्रशासन की होगी। भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष तगाराम मूढ़ ने कहा कि डोली व क्षेत्र की इस समस्या को लेकर सरकार व प्रशासन गंभीर नहीं है, जिससे किसान व ग्रामीण पीडित व परेशान है। 11 सितंबर तक समाधान नहीं होने पर इस दिन से डोली में प्रदर्शन कर चक्काजाम किया जाएगा।

इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भवानीसिंह टापरा, पंचायत समिति सदस्य भाखराराम विश्Aोई, भाजपा के युवा नेता कैलाश चौधरी, पूर्व सरपंच मुल्तानसिंह राजपुरोहित, कल्याणपुर सरपंच दौलाराम कुंआ, जसोल पूर्व सरपंच ईश्वरसिंह चौहान, ग्रामसेवा सहकारी व समिति अध्यक्ष डूंगराराम मेघवाल, सरवड़ी जीएसएस अध्यक्ष चांदसिंह राजपुरोहित, भगवानसिंह कोरणा, पूर्व प्रधान नैनाराम चौधरी, भूरसिंह मूंगड़ा, बालोतरा सहकारी समिति अध्यक्ष बेरिसालसिंह राजपुरोहित, किशनसिंह अराबा ने भी महापंचायत को संबोधित किया। इस अवसर पर अराबा उप सरपंच अचलसिंह राजपुरोहित, नेवरी पूर्व सरपंच ताराचंद पालीवाल, कृषि मंडी बालोतरा पूर्व अध्यक्ष मालाराम बावरी, रामदास बरांकावत, ओमप्रकाश पालीवाल, चेलाराम चौधरी, मोहनलाल पालीवाल, रामनारायण चौधरी मौजूद थे।

ज्ञापन सौंपा
महापंचायत में बैठे लोगों द्वारा महापंचायत स्थल पर ही अधिकारियों को ज्ञापन सौंपे जाने की मांग को लेकर अड़े रहने पर उपखंड अधिकारी ओ.पी.विश्Aोई, विकास अधिकारी रंजन कुमार कंसारा, पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, जसोल नायब तहसीलदार दलपतसिंह ने मय पुलिस जाप्ते आयोजन स्थल पर पहुंचकर संभागीय आयुक्त के नाम ज्ञापन लिया।

सड़कों पर उतरे लोग
महापंचायत में मौजूद युवाओं ने समस्या का तत्काल समाधान करने की मांग को लेकर आक्रोशित होते हुए कई बार सड़क मार्ग पर प्रदर्शन करने के साथ रास्ता जाम किया। इससे कुछ समय तक हुए रास्ता जाम पर वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ी।

आपस में उलझे
महापंचायत में आंदोलन की रूपरेखा तय करने को लेकर एक बार भाजपा व भारतीय किसान संघ में मतभेद नजर आए। पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी ने समस्या को लेकर 11 सितंबर तक समस्या का समाधान नहीं होने पर इस दिन से संभागीय आयुक्त कार्यालय जोधपुर के समक्ष धरना देने की घोष्ाणा की। इस पर भारतीय किसान संघ ने 11 सितंबर को डोली में ही चक्का जाम व प्रदर्शन करने की घोष्ाणा की। इस मतभेद के उबर कर सामने आने पर पूर्व मंत्री ने खुलासा किया कि हम संभागीय कार्यालय पर धरना देंगे। आप यहां आंदोलन करना।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें