पाक वायुसेना के कैडेर ने बनाई अश्लील फिल्म
मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के डिफेंस फोर्स अकादमी (एडीएफए) में प्रशिक्षण ले रहे पाकिस्तान की वायु सेना के एक कैडेर को महिला कैडेर की नहाते समय फिल्म उतारने के कारण बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
आस्ट्रेलिया की मीडिया के अनुसार कैडेर औबेद फय्याज को अनुशासनहीनता बरतने पर एडीएफए से निकाल दिया गया है। आस्ट्रेलिया अब इस मामले की जांच कर रहा है और फय्याज के बारे में आगे की कार्रवाई का निर्णय बाद में किया जाएगा।
इक्कीस साल के फय्याज पर आरोप है कि उसने मोबाइल फोन के कैमरे से गत 25 अगस्त को साथ में प्रशिक्षण हासिल कर रही एक 21 वर्षीय युवती की नहाते समय वीडियो फिल्म चुपके से बना डाली। लेकिन युवती को इसका पता चल गया और उसने अधिकारियों से इसकी शिकायत कर दी। पुलिस ने फय्याज का लैपटाप, मोबाइल फोन और मेमोरी कार्ड जब्त कर लिया है। फय्याज एडीएफए में जनवरी में आया था।
मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के डिफेंस फोर्स अकादमी (एडीएफए) में प्रशिक्षण ले रहे पाकिस्तान की वायु सेना के एक कैडेर को महिला कैडेर की नहाते समय फिल्म उतारने के कारण बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
आस्ट्रेलिया की मीडिया के अनुसार कैडेर औबेद फय्याज को अनुशासनहीनता बरतने पर एडीएफए से निकाल दिया गया है। आस्ट्रेलिया अब इस मामले की जांच कर रहा है और फय्याज के बारे में आगे की कार्रवाई का निर्णय बाद में किया जाएगा।
इक्कीस साल के फय्याज पर आरोप है कि उसने मोबाइल फोन के कैमरे से गत 25 अगस्त को साथ में प्रशिक्षण हासिल कर रही एक 21 वर्षीय युवती की नहाते समय वीडियो फिल्म चुपके से बना डाली। लेकिन युवती को इसका पता चल गया और उसने अधिकारियों से इसकी शिकायत कर दी। पुलिस ने फय्याज का लैपटाप, मोबाइल फोन और मेमोरी कार्ड जब्त कर लिया है। फय्याज एडीएफए में जनवरी में आया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें