नई दिल्ली. दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर आज एक बार फिर बम धमाका हुआ है। यह धमाका गेट नंबर पांच के पास हुआ है। केंद्रीय गृह सचिव आर. के. सिंह के मुताबिक सुबह 10.14 बजे धमाका हुआ। इसमें चार लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई है। घायलों की तादाद 45 हो गई है। गृह सचिव के मुताबिक इस धमाके में आईईडी का इस्तेमाल किया गया है। पुलिस के मुताबिक कम से कम 9 लोग मारे गए हैं। घायलों और मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है।
बम धमाके के बाद संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही स्थगित कर दी गई है। गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक जारी है। केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम आज दोपहर 12.30 बजे बम धमाके पर बयान देंगे।
एनआईए के डीजी प्रकाश मिश्रा के मुताबिक एनआईए के अधिकारियों का एक दल घटनास्थल पर पहुंच गया है। दूसरा दल भी जल्द वहां पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि एनआईए बम धमाके की जांच में दिल्ली पुलिस को सहयोग करेगी।
जिस जगह पर यह धमाका हुआ है वहां लोग हाईकोर्ट में प्रवेश के लिए पर्चियां बनवाते हैं। गेट नंबर पांच ही मुख्य गेट है यहां से अधिकतर वकील और उनके मुवक्किल अदालत परिसर में घुसते हैं।
घायल लोगों को समीप के अस्पताल में ले जाया जा रहा है। कम से कम 24 घायल अभी तक राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। दमकम की गाडियां भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है। पुलिस का कहना है कि धमाका ऐसी जगह पर हुआ है जहां पर किसी के आने जाने की पाबंदी नहीं रहती है। यह पुलिस के नियंत्रण से बाहर का इलाका है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक आशंका है कि यह बम ब्रीफकेस के अंदर रखा हो। हालांकि जांच के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा।
टीवी पर दिखाई जा रही तस्वीरों में कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मौके पर मौजूद पुलिस के एक आला अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने हाईकोर्ट परिसर के आसपास भीड़ नहीं लगाने की अपील की है।
कुछ महीने पहले ही (25 मई को) दिल्ली हाईकोर्ट के परिसर में धमाका हुआ था। इस धमाके में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किए जाने की बात सामने आई थी। इस घटना की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई है। हालांकि अभी कुछ संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं।
बम धमाके के बाद संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही स्थगित कर दी गई है। गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक जारी है। केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम आज दोपहर 12.30 बजे बम धमाके पर बयान देंगे।
एनआईए के डीजी प्रकाश मिश्रा के मुताबिक एनआईए के अधिकारियों का एक दल घटनास्थल पर पहुंच गया है। दूसरा दल भी जल्द वहां पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि एनआईए बम धमाके की जांच में दिल्ली पुलिस को सहयोग करेगी।
जिस जगह पर यह धमाका हुआ है वहां लोग हाईकोर्ट में प्रवेश के लिए पर्चियां बनवाते हैं। गेट नंबर पांच ही मुख्य गेट है यहां से अधिकतर वकील और उनके मुवक्किल अदालत परिसर में घुसते हैं।
घायल लोगों को समीप के अस्पताल में ले जाया जा रहा है। कम से कम 24 घायल अभी तक राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। दमकम की गाडियां भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है। पुलिस का कहना है कि धमाका ऐसी जगह पर हुआ है जहां पर किसी के आने जाने की पाबंदी नहीं रहती है। यह पुलिस के नियंत्रण से बाहर का इलाका है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक आशंका है कि यह बम ब्रीफकेस के अंदर रखा हो। हालांकि जांच के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा।
टीवी पर दिखाई जा रही तस्वीरों में कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मौके पर मौजूद पुलिस के एक आला अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने हाईकोर्ट परिसर के आसपास भीड़ नहीं लगाने की अपील की है।
कुछ महीने पहले ही (25 मई को) दिल्ली हाईकोर्ट के परिसर में धमाका हुआ था। इस धमाके में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किए जाने की बात सामने आई थी। इस घटना की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई है। हालांकि अभी कुछ संदिग्ध हिरासत में लिए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें