बुधवार, 7 सितंबर 2011

दिल्ली हाईकोर्ट परिसर में फिर ब्लास्ट
नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट परिसर में ब्लास्ट की खबर है। निजी चैनलों के हवाले से आई खबरों के मुताबिक हाईकोर्ट के गेट के पास धमाका हुआ है। गेट नंबर तीन के पास एक कार में हुआ है। बताया जा रहा है कि कार के नीचे विस्फोटक सामग्री रखी हुई थी। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। ब्लास्ट के बाद अफरा तफरी मच गई है। अभी तक ब्लास्ट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। गौरतलब है कि इससे पहले भी दिल्ली हाईकोर्ट परिसर के गेट के बाहर धमाका हुआ था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें