बुधवार, 7 सितंबर 2011

पखवाड़े भर से ज्यादा समय से बंद पड़े हैं नेहड़ क्षेत्र के रास्ते, नर्मदा के ओवरफ्लो पानी से घिरे कई गांव

पखवाड़े भर से ज्यादा समय से बंद पड़े हैं नेहड़ क्षेत्र के रास्ते, नर्मदा के ओवरफ्लो पानी से घिरे कई गांव

चितलवाना नर्मदा नहर के ओवरफ्लो पानी के कारण नेहड़ क्षेत्र की जनता पिछले पंद्रह-बीस दिन से काफी परेशान हैं। हालात यह है कि नेहड़ के कई गांव दिनों दिन बढ़ रहे पानी से घिरते जा रहे हैं। ऐसे में ये गांव टापू बनते जा रहे हैं, लेकिन इन गांवों में रहने वाली जनता की फरियाद भी सुनने वाला कोई नहीं है। पर्याप्त संसाधनों के अभाव में ग्रामीण स्वयं के स्तर पर इस पानी की निकासी का कोई प्रबंध भी नहीं कर पा रहे हैं। जिससे उन्हें ना केवल आवागमन में परेशानी हो रही है, बल्कि अब तो ग्रामीण राशन की सामग्री इक_ा करने में भी तकलीफ झेलरहे हैं।

ऐसा भी नहीं कि जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को इस स्थिति के बारे में पता नहीं, लेकिन किसी ने इस संबंध में कार्यवाही के लिए पहल नहीं की है। पिछले कई दिनों से नर्मदा मुख्य कैनाल से लूणी नदी में छोड़ा जा रहा ओवरफ्लो का पानी अब नेहड़वासियों के लिए मुसीबत बन गया है। पानी ने गांव के मुख्य रास्तों को बंद कर दिया है।

ऐसे में नेहड़वासियों का पंचायत समिति मुख्यालय से संपर्क भी नहीं हो पा रहा है। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र में पिछले नौ दिन से हो रही रुक-रुक कर बारिश के कारण हालात दिनों दिन विकट होते जा रहे हैं। जगह-जगह पानी का भराव होने से मच्छरों की तादाद भी काफी बढ़ गई है। जिससे मौसमी बीमारियों ने भी पांव पसारना शुरू कर दिया है। अगर जल्द ही प्रशासन की ओर से पानी की निकासी को लेकर कोई समाधान नहीं किया गया तो गांवों में स्थिति भयावह हो जाएगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें