गुरुवार, 15 सितंबर 2011

आत्महत्या ....दुष्कर्म की शिकार महिला टांके में कूदी

दुष्कर्म की शिकार महिला टांके में कूदी


पोकरण। क्षेत्र के माड़वा गांव में मंगलवार को एक महिला ने टांके में कूद कर आत्महत्या कर ली। दूसरी तरफ मृतका के परिजनों ने उसके साथ गांव के ही एक युवक के विरूद्ध दुष्कर्म करने व इसके चलते शर्म के मारे महिला के आत्महत्या करने का मामला दर्ज करवाया है।

पुलिस के अनुसार माड़वा निवासी एक युवक ने पुलिस में एक रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी भाभी सोमवार रात अपने घर में सो रही थी। इसी दौरान रात एक बजे गांव के ही कानाराम पुत्र बांकाराम उसके घर आया व उसे अकेली देखकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस पर वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी। पास ही घर में सो रहे अन्य परिजन भी भाग कर आए और कानाराम को दबोच लिया तथा उसे बांध दिया। मंगलवार को सुबह जब उसे पुलिस थाने लाने के लिए जैसे ही खोला, तो वह छुड़ाकर भाग गया। दूसरी तरफ उसकी भाभी ने बलात्कार हो जाने के कारण समाज में शर्म व लज्जा के मारे मानसिक रूप से परेशान होकर घर के पास ही स्थित एक टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की तथा मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया।

टांके में डूबने से एक महिला की मौत

बालोतरा जागीर में एक महिला की टांके में डूबने से मौत होने का मामला दर्ज हुआ है। मंगलाराम पुत्र वीराराम दर्जी निवासी डेडावास जागीर ने बताया कि उसकी पत्नी गीता देवी सोमवार को खेत पर काम करने के लिए गई थी। टांके में देखने पर उसे अपनी पत्नी की लाश दिखाई दी। मंगलवार सुबह पुलिस ने पीहर पक्ष को मौके पर बुलाकर लाश का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पोस्टमार्टम में महिला की पानी में डूबने से मृत्यु होने की पुष्टि हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें