राज्य सरकार से संवेदनशील होने की उम्मीद नहीं: विधायक सोनाराम
बातचीत : डोली में रासायनिक पानी से हो रही बर्बादी के मुद्दे पर बेबाक बोले बायतु विधायक,
सांसद व विधायक प्रजापत पर भी साधा निशाना
बालोतरा राज्य सरकार से संवेदनशील होने की उम्मीद नहीं रही। डोली गांव में पिछले एक माह से रासायनिक पानी कहर बरपा रहा है। मगर इसके स्थाई समाधान को लेकर न तो प्रशासन गंभीर है और न ही जनप्रतिनिधि। नतीजतन सैकड़ों बीघा भूमि बंजर हो गई। खेतों में लहलहा रही फसलें तबाह हो गई। इस मुद्दे को विधानसभा में जोर शोर से रखा जाएगा। ये बातें बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी ने स्थानीय डाक बंगले में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।
उन्होंने कहा डोली क्षेत्र में प्रदूषित पानी का मुद्दा विधानसभा में रखा था। उस दौरान जोधपुर की फैक्ट्रियों से छोड़े जा रहे पानी की निकासी के लिए नौ लाख की योजना तैयार करने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन अभी तक योजना सिरे नहीं चढ़ पाई है। जोजरी नदी केे रास्ते आ रहे पानी ने तबाही मचा रखी है। उन्होंने कहा कि, ‘मैं किसान का बेटा हूं, किसानों का साथ दूंगा। यदि समय रहते सरकार कोई कदम नहीं उठाएगी तो मजबूरन धरना दिया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि ट्रीटमेंट प्लांट बनाकर या चैनल बनाकर इसका समाधान किया जा सकता है।
..और सीएम के लाडले हो गए चुप. विधायक ने सांसद हरीश चौधरी व पचपदरा विधायक मदन प्रजापत पर निशाना साधते हुए कहा कि जिला परिषद की बैठक में डोली के प्रदूषित पानी को लेकर सांसद व विधायक जोर जोर से बोलने लगे तो मैंने कहा कि इस समस्या का समाधान जिला परिषद के पास नहीं है। आप तो राज्य सरकार से समाधान करवाएं। इस पर सीएम के लाडले चुप हो गए। कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा खामियाजा. कर्नल सोनाराम ने एक सवाल के जवाब में कहा कि महंगाई आसमान छू रही है। सरकार जनता से जुड़े कार्यों में रुचि नहीं दिखा रही है। इसका खामियाजा अगले चुनावों में भुगतना ही पड़ेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें