खेत बने तालाब, सड़कें नदियां
शिव में पार (एनिकट) टूटा, कानोणियों की ढाणी में तीन-चार फीट पानी, गडरारोड के राणासर और चौहटन के कई गांवों में भारी बारिश से कई घरों में घुसा पानी
बाड़मेर 14 दिनों तक लगातार चली बारिश के बाद लोगों ने दो दिन के लिए राहत की सांस ली थी लेकिन शुक्रवार को पड़ोसी मुल्क में हुई भारी बरसात के बाद जिले के सीमावर्ती इलाकों में फिर से मौसम ने करवट बदली। शुक्रवार मध्य रात से शुरू हुई बारिश ने कई गांवों को जल मग्न कर दिया है। शिव के कानोणियों की ढाणी पानी से घिरी हुई है, वहीं गडरारोड के राणासर गांव में दो-तीन फीट पानी घुस गया। इसी तरह चौहटन के ढोक, घोनिया, बीजराड़, सुकालिया, मीठे का तला तथा धारासर की कई ढाणियों में भी पानी भर गया। इसके चलते कई कच्चे मकान गिर गए तो काफी मकान क्षतिग्रस्त हो गए। प्रशासनिक टीमों ने प्रभावित गांवों का दौरा कर ग्रामीणों को तिरपाल बांटे।
राणासर में घुसा पानी
गडरारोड. क्षेत्र के राणासर गांव में सुबह पांच से सवा छह बजे तक हुई मूसलाधार के बाद गांव में दो-तीन फीट तक पानी भर गया। गांव की स्कूल तथा कई ढाणियां पानी से घिर गई। शिव तहसीलदार प्यारेलाल सोंठवाल सहित प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने ग्रामीणों को मेणिए बांटे तथा ग्रामीणों के साथ मिलकर पानी निकालने के प्रयास किए। समाचार लिखे जाने तक गांव में एक-डेढ़ फीट पानी भरा था।
कई ढाणियां पानी से घिरी
शिव के भैंसका गांव में सुबह साढ़े ग्यारह बजे से साढ़े बारह बजे तक जमकर बारिश हुई। जिसके चलते गांव का भैंसका पार (एनिकट) टूट गया। एनीकट का पानी गूंगा से होते हुए गूंगा और शिव की सरहद पर बसी कानोणियों की ढाणी में घुस गया। शाम पांच बजे पानी की आवक शुरू होने के बाद छह बजे तक तो गांव में तीन-चार फीट पानी भर गया। इसके बाद ग्रामीणों ने घर खाली कर दिए। नेशनल हाइवे-15 पर भी पानी की बहाव शुरू हो गया। जिसके चलते आवागमन प्रभावित हुआ। वहीं दूसरी ओर देताणी गांव के मेघवालों का वास और अंबेडकर नगर में पांच फीट तक पानी भर गया। जिसके चलते मेघवालों का वास में करीब पच्चीस और अंबेडकर नगर में 15 ढाणियां पानी से घिर गई। इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क तोड़कर गांव से पानी बाहर निकाला।
क्षेत्र अब तक आज
बाड़मेर 329 2
चौहटन 588 -
रामसर 707 -
बायतु 223 -
गिड़ा 229 -
शिव 310 15
गडरारोड 622 5
सेड़वा 598 -
गुड़ामालानी 657 7
धोरीमन्ना 520 -
सिणधरी 419 -
सिवाना 306 -
जिला मुख्यालय पर बूंदाबांदी: बाड़मेर शहर में शनिवार सुबह पांच बजे हल्की बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ जो रुक-रूककर सुबह साढ़े नौ बजे तक चला। इसके चलते शहर की सड़कें तरबतर हो गई। वहीं नगरपालिका की ओर से शुक्रवार को सड़क सुधार को लेकर किए गए जो बूंदाबांदी की भेंट चढ़ गए। वहीं दूसरी ओर धोरीमन्ना, रावतसर, बायतु, कवास और गुड़ामालानी क्षेत्रों में शनिवार को बूंदाबांदी हुई।
भारी बारिश से कच्चे मकान ढहे
चौहटन. क्षेत्र में शुक्रवार रात दो बजे से पांच बजे तक चली मूसलाधार बारिश के कारण कई गांवों में पानी भर गया। क्षेत्र के ढोक, घोनिया, बीजराड़, सुकालिया, कोठे का तला और धारासर में बारिश के बाद कई ढाणियां पानी से घिर गई। यहां दो से तीन फीट तक पानी भर गया। बारिश के कारण जहां फसलों को नुकसान पहुंचा वहीं कई कच्चे मकान ढह गए
आसमानी बिजली का कहर
शुक्रवार रात चौहटन क्षेत्र में बारिश के साथ आकाशीय बिजली ने भी कहर बरपाया। जानकारी के अनुसार ढोक गांव में वीरमाराम के घर के पास बिजली गिरने से दो बकरियां मर गई। इसी तरह गुमाने का तला में प्रेमाराम सुथार के घर में बिजली गिरने से दो झोंपे जल गए। आटिया गांव में एक खेजड़ी पर बिजली गिरी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें