बुधवार, 7 सितंबर 2011

छात्रा की अश्लील फिल्म

छात्रा की अश्लील फिल्म

भोपाल। एमपी नगर स्थित सोनाली होटल में एक छात्रा की अश्लील फिल्म बनाने और उसके साथ ज्यादती करने का मामला सामने आया है। इसका सनसनीखेज पहलू यह भी है कि मामले के एक आरोपी के साथ उसकी मां ने भी छात्रा के परिजनों को ब्लैकमेल कर उनसे पैसे ऎंठ लिए। मामले की रीवा में हुई शिकायत के बाद राजधानी की एमपी नगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

रीवा निवासी बीस वर्षीय नसरीन (परिवर्तित नाम) पिछले साल जुलाई में पीएमटी की तैयारी के लिए भोपाल आई थी। वह एमपी नगर स्थित गल्र्स हॉस्टल में रहती थी। वह एमपी नगर में ही कोचिंग सेन्टर जाती थी। इस दौरान नसरीन की बिलासपुर के तालापारा की रिश्तेदार शमीम रिजवी ने उसकी मुलाकात बेटे ईशु उर्फ एहतेराम से कराई। ईशु जब भी भोपाल आता था, वह हॉस्टल में नसरीन से मिलता था। ईशु ने 10 अगस्त, 2010 को नसरीन को मां के साथ खाने पर चलने के लिए कहा।

नसरीन उसके साथ सोनाली होटल गई तो वहां शमीम की बजाय ईशु का तालापारा का ही रहने वाला दोस्त रईस मिला। दोनों ने बहाना बनाया और मां के नहीं आने की जानकारी दी। यहां भोजन करने के बाद नसरीन बेहोश हो गई। छात्रा ने पुलिस को बताया उसे शाम छह बजे होश आया तो होटल एक कमरे में पाया। उसके कपड़े शरीर पर नहीं थे। वहां मौजूद ईशु और रईस ने उसे बताया कि उसके साथ ज्यादती की फिल्म बनी है। वह किसी से कहेगी तो वह वीडियो को इंटरनेट पर डाल देंगे। इसके बाद दोनों आरोपियों ने उसके साथ फिल्म की धौंस देकर उसी होटल में कई बार ज्यादती की।

रकम जमा कराई
पीडित छात्रा इसके बाद मार्च, 2011 में रीवा चली गई और परिजनों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद बीते मई में मैहर निवासी रईसा और सतना निवासी रोजी ने पीडिता के परिजनों को फिल्म के बारे में बताते हुए रकम मांगी। दोनों महिलाओं ने रीवा के महाराजा होटल में डेढ़ लाख रूपए लेकर आने के लिए कहा। परिवार ने मांग रखी कि वह सीडी लेने के बाद पैसा दे देगा। होटल में ईशु मां शमीम रिजवी के साथ था। परिवार ने मोपेड और गहने बेचकर 80 हजार रूपए का इंतजाम किया था। जब आरोपी पूरे पैसे की मांग पर अड़ रहे तब नसरीन के परिवार ने रीवा के ही एक व्यापारी से 20 हजार रूपए लेकर उन्हें दिए। इसके बाद 40 हजार रूपए शमीम रिजवी के खाते में जमा कराए।

आरोपी ईशु उर्फ ऎहतेराम, शमीम, रईस, रईसा, रोजी और नेहा रिजवी ने नसरीन से और पैसे भी मांगे। उनका कहना था कि यदि वह पैसे नहीं देते हैं तो वह नसरीन की फिल्म के बदले में उनके किसी दूसरी महिला की फिल्म नहाते हुए बनाकर उन्हें दे। तब परिवार ने आईजी रीवा से मदद मांगी। प्राथमिक जांच के उपरांत आईजी ने रीवा महिला थाने को जीरो पर प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें