सोमवार, 26 सितंबर 2011

जोधपुर न्यूज़ बॉक्स .........आज की तजा खबरे .सोमवार . २6 सितंबर, २०११


रैगिंग : 16 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज

जोधपुर  जेएनवीयू के एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज प्रबंधन ने एक छात्र के साथ रैगिंग के मामले में कॉलेज के हॉस्टल में रहने वाले 16 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। रातानाडा पुलिस ने बताया कि कॉलेज प्रबंधन ने पीडि़त छात्र शैलेन्द्र मीणा के पिता कमल मीणा की ओर से दी रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कराया। इसमें बताया गया कि उनका पुत्र शैलेंद्र इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच का विद्यार्थी है। वह रातानाडा में किराए पर रहता है। कुछ दिन पहले हॉस्टल में रहने वाले नरेश मीणा, रामलखन मीणा, कांतीलाल मीणा, विकास, लोकेश मीणा, मुकेश मीणा, रामदयाल मीणा, दिनेश चंद्र मीणा, रामकेश मीणा, सचिन मीणा, संजय मीणा, उदयसिंह, जितेंद्र मीणा, राघव मीणा, विकास व प्रेमहंस मीणा ने डरा-धमका कर रात को हॉस्टल में बुलाया। यहां उन्होंने उसके साथ शारीरिक व मानसिक अत्याचार किया। इससे वह बुरी तरह सहम गया। 15 सितंबर को आरोपी छात्रों ने उसे दुबारा हॉस्टल में बुलाया। रात एक बजे तक उसे प्रताडि़त किया।
एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज प्रबंधन ने दर्ज कराया मुकदमा


एनसीबी ने 41.5 किलो चरस पकड़ी, तीन गिरफ्तार

अजमेर में हुई कार्रवाई, तीन जने गिरफ्तार, जम्मू-कश्मीर से महाराष्ट्र ले जा रहे थे



जोधपुर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अजमेर में महाराष्ट्र के दो तस्करों को गिरफ्तार कर 41.500 किलो चरस बरामद की है। जम्मू-कश्मीर से चरस लेकर आए ये तस्कर 6 किलो की डिलह्म्वरी अजमेर के एक युवक को देने आए थे, तभी ब्यूरो टीम ने इन्हें पकड़ लिया। तीनों युवकों को पूछताछ के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक बीएल नायक ने बताया कि महाराष्ट्र में जम्मू-कश्मीर से मादक पदार्थों की तस्करी के बारे में सूचनाएं मिल रही थीं। शनिवार को मुखबिर ने सूचना दी कि महाराष्ट्र के ठाणे जिले के दो तस्कर काफी मात्रा में चरस लेकर आए हैं। इस पर एनसीबी जोधपुर की टीम अजमेर पहुंची और परबतपुरा चौराहे पर हाई-वे स्थित जगदंबा भोजनालय के सामने इंडिगो कार रुकवा कर उसकी तलाशी ली। कार में 41 किलो 500 ग्राम चरस बरामद होने पर ब्यूरो टीम ने चालक ठाणे निवासी सलीम और साथ बैठे करीम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह चरस वे जम्मू-कश्मीर से लाए और महाराष्ट्र ले जा रहे थे।

अजमेर का युवक भी गिरफ्तार : तस्करों ने कार की डिक्की में बने विशेष खाने में 35.500 किलो चरस छुपा रखी थी। छह किलो का दूसरा पैकेट अलग से रखा हुआ था जिसे अजमेर के सय्यद चिश्ती को देना था। ब्यूरो टीम ने सय्यद चिश्ती को भी गिरफ्तार कर लिया। रविवार को तीनों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।



आजाद दलित फौज ने जलाया पुतला

जोधपुर एएनएम भंवरी देवी अपहरण में पुलिस की नाकामी के खिलाफ रविवार को आजाद दलित फौज ने पुलिस अफसरों का पुतला जला कर रोष प्रकट किया। दोपहर कलेक्टर कार्यालय पर पहुंचे प्रदेशाध्यक्ष नरेश कंडारा व जिलाध्यक्ष घनश्याम वाल्मीकि ने पुतला जला कर 27 सितंबर को अंबेडकर सर्किल पर क्रमिक अनशन की भी चेतावनी दी।

स्मैक व अफीम के साथ दो गिरफ्तार

जोधपुर महामंदिर पुलिस ने शनिवार देर रात लाल मैदान से दो तस्करों को 12 ग्राम स्मैक व 5 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि पुख्ता सूचना के आधार पर लाल मैदान में ग्राहकों के इंतजार में बैठे सीताराम पुत्र कालूराम जाट निवासी खारड़ा व भंवरलाल पुत्र श्रीराम विश्नोई निवासी ढाणा को छह-छह ग्राम स्मैक का साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सीताराम के पास से 5 ग्राम अफीम भी बरामद की। रविवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया।

शिप हाउस में दो दुकानदार भिड़े

जोधपुरत्नशिप हाउस इलाके में रविवार को दुकान खाली करवाने को लेकर दो दुकानदार आपस में भिड़ गए। इनमें एक दुकान का मालिक भी है। दोनों पक्षों की ओर से महामंदिर थाने में मामले दर्ज करवाए गए हैं। पुलिस ने बताया कि कलाल कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश पुत्र बिशनदास खटीक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसने शिप हाउस में किराए पर चाय की दुकान ले रखी है। वह सुबह दुकान पर ही था कि दुकान मालिक हरीशचंद्र व उसका बेटा राजू कुछ लोगों के साथ आए और दुकान खाली करने को लेकर धमकाने लगे। इस दौरान हरीश चंद्र मारपीट करने लगा जिससे उसे व बेटे विमल को चोटों आईं।

व्यवसायी को जेल भेजा

जोधपुर मंडोर रोड पर दूसरे की दुकान को तोड़कर पास में ही स्थित अपनी दुकान में मिला लेने व शटर के अंदर दीवार चुनवा देने के मामले में गिरफ्तार कानाराम पुत्र माधूराम माली को जेल भेज दिया गया है। महामंदिर पुलिस ने बताया कि पावटा स्थित कानजी स्वीट्स के मालिक कानाराम की दो दुकानों के बीच में मुकेश राठी की दुकान भी है। कानाराम ने राठी की दुकान का पार्टीशन तोड़कर इसे अपनी दुकान में मिला दिया और उसकी दुकान के बाहर लगाए गए शटर के भीतर से दीवार चुनवा दी।

छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों ने दिया धरना

जोधपुर आदर्श शिक्षक एवं कर्मचारी संघ द्वारा आदर्श विद्या मंदिर प्रबंध समिति की हठधर्मिता के विरोध में लालसागर स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के बाहर विद्यालय के आचार्यों, अभिभावकों व छात्रों ने रविवार को धरना दिया। संघ के सदस्य दिनेश पारीक ने बताया कि शिक्षकों की मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन की अगली कड़ी में शिक्षक बूट पॉलिश कर जुलूस निकालेंगे।

ज्वैलर के यहां लूट के मामले एक गिरफ्तार
जोधपुर सांगरिया फांटा स्थित एक ज्वैलर के यहां 11 सितंबर की रात को हुई लूट के मामले में पुलिस ने यूपी से एक आरोपी पालन उर्फ अभिषेक उर्फ जितेंद्र राय (32) पुत्र अखिलेश राय निवासी बनकटा (गोरखपुर) को गिरफ्तार किया है। बासनी पुलिस ने बताया कि जय जगदंबा ज्वैलर्स से चार लुटेरे हथियार दिखाकर सोने की चेन लूटकर फरार हो गए थे। दुकान में लगे सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों के फुटेज व फोटो से पुलिस टीम ने गैंग के मुख्य अभियुक्त को आगरा में पकड़ लिया।

बिजली का पोल गिरा, लोगों ने किया प्रदर्शन

जोधपुरशहर के भीतरी भाग स्थित चित्रा सिनेमा के पास थलियों का बास में रविवार को सुबह बिजली का पोल गिर गया। यह पोल काफी समय से जर्जर था और जमीन भी धंस चुकी थी। इस पर लोगों ने दोनों तरफ का रास्ता बंद कर डिस्कॉम को सूचित किया। इस बीच कुछ लोग नाराज हो गए और डिस्कॉम के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। करीब आधा घंटे बाद जब बिजली कर्मचारी वहां पहुंचे तो लोगों ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई। हालांकि बिजली कर्मचारियों ने तुरंत पोल बदलने का काम शुरू कर दिया तो लोग शांत हो गए।

रोडवेज के दो यात्रियों के नाम निकली लॉटरी

जोधपुररोडवेज के दो यात्रियों के नाम लॉटरी निकली है। इन दोनों यात्रियों को जोन महाप्रबंधक ने किराए की राशि लौटा कर पुरस्कृत किया। उन्हें बिना टिकट यात्रा रोकने तथा टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को पुरस्कृत करने की योजना के तहत इनाम दिया गया है। निगम के जोन महाप्रबंधक एसके सिंह ने जोधपुर से आबूरोड व जोधपुर से भोपालगढ़ जा रही रोडवेज की बसों में टिकट चैक किए।

क्षौरकार संस्थान की बैठक 27 को

जोधपुरहेयर एंड ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन क्षौरकार संस्थान के पदाधिकारियों की बैठक संस्था के प्रधान मुन्नालाल संखवाया की अध्यक्षता में हुई। इस अवसर पर क्षौरकार संस्था की 27 सितंबर को होने वाली आम बैठक, चुनाव और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। यह जानकारी क्षौरकार संस्थान के अध्यक्ष जगदीश भाटी ने दी

शिविर में 272 युवाओं ने किया रक्तदान

जोधपुर राजदादीजी अस्पताल में रविवार को आयोजित शिविर में 272 युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर प्रभारी शिवकुमार सोनी ने बताया कि सोजती गेट व्यापारी संस्थान, आर्यन ग्रुप, नमन फ्यूल सेंटर, जोधपुर महानगर स्वर्णकार संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चला। इसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर में संत हरिराम शास्त्री, भाजपा प्रदेश महामंत्री सतीश पूनिया, विधायक कैलाश भंसाली, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र कच्छवाहा, स्वर्णकार समाज की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष मीनाक्षी सोनी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई

जोधपुरत्न भारतीय जनता पार्टी शहर जिला की ओर से रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 95 वीं जयंती के उपलक्ष्य में विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें भाजपा प्रदेश महामंत्री सतीश पूनिया ने कहा कि पंडित उपाध्याय ने मानवसेवा को अपने जीवन का लक्ष्य मानते हुए राजनीति में उच्च आदर्श स्थापित किए। इस अवसर पर प्रतापनगर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष नरेंद्र कच्छवाहा, विधायक सूर्यकांता व्यास, कैलाश भंसाली, पूर्व विधायक मोहन मेघवाल, नारायण पंचारिया, राजेंद्र बोराणा, पुखराज जांगिड़, पवन आसोपा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।


हादसे में कृषि पर्यवेक्षक की मौत, भीड़ ने जलाया ट्रक

बिलाड़ा  खेजड़ला से रणसी गांव जाने वाले मार्ग पर लोहिया फैक्ट्री के पास ट्रक की चपेट से बाइक पर सवार कृषि पर्यवेक्षक की मौत हो गई। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर रास्ता जाम कर ट्रक को आग के हवाले कर दिया। सूचना पर वहां पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने समझाइश कर भीड़ को शांत किया।

बिलाड़ा पुलिस ने बताया कि हरियाढाणा निवासी सुगना राम पुत्र पीता राम मेघवाल ने बिलाड़ा थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के अनुसार उसके चचेरा भाई कृषि पर्यवेक्षक हिम्मतराम पुत्र मुगनाराम मेघवाल रविवार को अपने दोनों पुत्र महेंद्र व संजय को लेकर बाइक से सुबह हरियाढाणा से बिलाड़ा गया था। बिलाड़ा में पटवारी भर्ती परीक्षा दिलवाने के लिए वह दोनों को परीक्षा केंद्र पर छोड़कर वापस हरियाढाणा लौट रहा था। इस दौरान खेजड़ला व रणसी गांव के बीच स्थित लोहिया फैक्ट्री के निकट पीछे से आ रहे एक ट्रक ने हिम्मतराम की बाइक को चपेट में ले लिया। इससे हिम्मतराम की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, घटना की जानकारी मिलने पर आक्रोशित लोगों ने रास्ता जाम कर हंगामा किया और ट्रक में आग लगा दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें