सोमवार, 26 सितंबर 2011

बाडमेर, आज की ताजा खबर. सोमवार २६ सितंबर २०११

Add caption


पोषाहार वितरण में धांधली, मुकदमा दर्ज
व्यवस्थापक प्रभुराम माचरा, ठेकेदार राजेंद्र कुमार पर हुआ मुकदमा दर्ज, 20 क्विंटल गेहूं व 15 क्विंटल चावल गबन का आरोप

बायतु पंचायत समिति सिणधरी व बायतु की स्कूलों में पोषाहार वितरण में धांधली होने का मामला उजागर हुआ है। इस बाबत पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

बायतु थानाधिकारी जयराम चौधरी ने बताया कि बायतु पुलिस थाना में परिवर्तन निरीक्षक संपत राज वडेरा ने बताया कि रिपोर्ट में को- ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी लिमिटेड बायतु के व्यवस्थापक प्रभुराम माचरा स्कूल पोषाहार का वितरण कर रहे हैं। उन्होंने पोषाहार वितरण का ठेका राजेंद्र कुमार पुत्र गोकलराम चौधरी को दे रखा है। जिला रसद बाड़मेर से गेहूं एवं चावल का आवंटन किया गया। आवंटित सूची में 63 स्कूलों में खाद्यान्न डाला नहीं। खाद्यान्न प्राप्त रसीदों में काटछांट की गई। जिसमें 20 क्विंटल गेहूं व 15 क्विंटल चावल की हेराफेरी सामने आई है।

आवंटन सूची में खाद्यान्न का वितरण सही नहीं किया गया। जहां पोषाहार नहीं डालना चाहिए वहां पर अधिक मात्रा में पोषाहार डाला गया। पुलिस ने पोषाहार वितरण में धांधली का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


तीन दिन में वसूले तीन लाख

कार्रवाई :परिवहन विभाग के चार उडऩदस्तों ने 12अवैध बसें सीज की, 60 का चालान, रोडवेज मुख्य प्रबंधक की शिकायत के बाद धर-पकड़
बाड़मेर परिवहन विभाग ने 23 से 25 सितंबर तक तीन दिन विशेष धरपकड़ अभियान चलाया। अभियान के दौरान जोधपुर से आई दो टीमों व बाड़मेर की दो टीमों ने बाड़मेर व आस-पास के राजमार्गों पर वाहनों की जांच कर परिवहन नियमों की अवहेलना करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। उल्लेखनीय है कि रोडवेज के मुख्य प्रबंधक बाड़मेर मदनलाल चौधरी ने कलेक्टर को अवैध वाहनों के चलते रोडवेज को राजस्व की चपत लगने की शिकायत की थी। कलेक्टर के निर्देश पर परिवहन विभाग की ओर से कार्रवाई की गई।

जिला परिवहन अधिकारी अनूप चौधरी ने बताया कि तीन दिन तक चले अभियान के दौरान बाड़मेर-गडरारोड, बाड़मेर-चौहटन रोड, बाड़मेर-जैसलमेर रोड, बाड़मेर-सांचौर रोड व कवास रोड पर वाहनों की जांच की गई। इस दौरान कुल 35बसों के चालान काटे गए। इनमें से 12 बसें अवैध थी, जिन्हें सीज किया गया। इसके अलावा परिवहन नियमों की अवहेलना करते 25 मिनी ट्रकों के भी चालान किए गए। इस अभियान में परिवहन विभाग ने 3 लाख रुपए की राजस्व वसूली भी की।

संदिग्धावस्था में घूमते दो गिरफ्तार

बालोतरा सिवाना थानांतर्गत संदिग्धावस्था में घूम रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार सोहनलाल पुत्र हीरा राम जाति मेघवाल उम्र 20 वर्ष व प्रमोद कुमार पुत्र ओमप्रकाश जटिया उम्र 19 वर्ष दोनों निवासी बालोतरा को रात्रि गश्त के दौरान थानाधिकारी रामवीर जाखड़ ने संदिग्धावस्था में घूमते हुए गिरफ्तार किया।

दोनों व्यक्तियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें