सोमवार, 26 सितंबर 2011

पाली न्यूज़ बॉक्स .........आज की तजा खबरे ..सोमवार. २६ सितंबर, २०११



चोरी की स्कार्पियो बरामद, दो अपराधी गिरफ्तार


रोहट (पाली) पुलिस ने रविवार को चोरी की स्कार्पियो लेकर जा रहे दो कुख्यात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं तथा संबंधित थाने की पुलिस उनकी तलाश कर रही है। रोहट थाना प्रभारी हरिराम सोनी ने बताया कि रविवार सुबह करीब 9 बजे स्कार्पियो कार लेकर दो युवक हाइवे पर घूम रहे थे। इस दौरान पुलिस ने गश्त के दौरान दोनों की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर पूछताछ की तो दोनों शातिर अपराधी निकले। उनकी पहचान भवाद (मथानिया) निवासी प्रेमदास (24) पुत्र जेठूदास वैष्णव व मांगीलाल पुत्र भागीरथ विश्नोई निवासी नोखड़ा थाना भोजासर के रूप में हुई है।

आरोपियों के कब्जे से पकड़ी गई स्कार्पियो भी चोरी की है। दोनों से पूछताछ कर इलाके में हुई विभिन्न वारदात के बारे में पुलिस पता कर रही है। साथ ही आरोपियों ने यह कार कहां से चुराई तथा उसका मालिक कौन है, इस बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

 रौब झाडऩे के लिए लिखा रखा था अध्यक्ष

पुलिस का कहना है कि आरोपियों के कब्जे से पकड़ी गई चोरी की कार के नंबर आरजे 14 यूबी 2294 है। दोनों ने रौब झाडऩे के लिए अध्यक्ष लिखवा दिया था। अध्यक्ष लिखवाने के पीछे दोनों युवकों की यह भी सोच थी कि इससे मार्ग पर पुलिस भी कोई पूछताछ नहीं करेगी। रोहट थाना क्षेत्र के जोधपुर मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप पर उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी, जिस पर दोनों पकड़ गए। पूछताछ में पता चला कि दोनों अहमदाबाद से जोधपुर की तरफ जा रहे थे।

मादक पदार्थ व नकली नोट के मामले में वांटेड

पुलिस ने दोनों आरोपियों के बोर में जुटाई जानकारी काफी चौंकाने वाली निकली है। दोनों आरोपी मादक पदार्थ व नकली नोटों की तस्करी सरीखे गंभीर अपराधों में पुलिस के लिए वांटेड है। थाना प्रभारी के अनुसार मांगीलाल के खिलाफ जोधपुर के महामंदिर थाने में अवैध रूप से स्मैक की सप्लाई करने का मामला दर्ज है तो चुरु जिले में भी पुलिस शराब तस्करी के मामले में उसकी तलाश कर रही है। इसी प्रकार खींवसर जिला नागौर में सड़क दुर्घटना कारित करने के मामले में भी आरोपी फरार चल रहा है। इसी प्रकार प्रेमदास राजसमंद में फर्जी नोटों के मामले में वांटेड है । दोनों को गिरफ्तार किए जाने के बारे में पुलिस ने संबंधित थानों में सूचना दे दी है।

मासूम समेत महिला लापता

पाली देसूरी थाना क्षेत्र के गुड़ा पृथ्वीराज गांव से तीन दिन पहले एक महिला अपने पुत्र के साथ लापता हो गई। दोनों की तलाश काफी स्थानों पर करने के बाद भी उनके बारे में पता नहीं चल पाया है। पुलिस के अनुसार गुड़ा पृथ्वीराज निवासी परताराम चौधरी ने देसूरी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई कि मोनकी पत्नी पकाराम चौधरी गत 22 सितंबर को घर से अपने छह साल के पुत्र भलाराम को लेकर कहीं चली गई। रिश्तेदारों व परिचितों के यहां पर तलाश करने के बाद भी उनके बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश के लिए राज्य भर में वायरलैस संदेश प्रेषित किए है।

डिंगाई के समीप शनिवार देर रात हुआ था हादसा

पाली नेशनल हाइवे 14 पर डिंगाई गांव के पास शनिवार की रात 12 बजे दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद लगी आग पर रविवार तड़के करीब चार बजे बाद काबू पाया जा सका। आग से दोनों ट्रक पूरी तरह जल गए। घटना में गंभीर रूप से झुलसे ट्रक चालक की रविवार को उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पाली से पहुंचे दमकलकर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, इसके बाद ही इस हाइवे पर यातायात सुचारू हो पाया। पुलिस के अनुसार शनिवार रात करीब 12 बजे नेशनल हाइवे 14 पर गुंदोज के निकट डिंगाई गांव में ट्रक व ट्रेलर में भिड़ंत के बाद आग लग गई थी। आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया था, जिससे ट्रक चालक मावलिया (नसीराबाद) निवासी ग्यारसीलाल पुत्र रामलाल जाट गंभीर रूप से झुलस गया था। उसे किसी तरह से बाहर निकालकर बांगड़ अस्पताल पहुंचाया गया। घटना से हाइवे पर दोनों तरफ जाम लग गया था।

युवक पर जानलेवा हमला, आरोपी फरार

होटल में खाने की बात को लेकर हुआ विवाद, सरियों व लाठियों से हमला बोला, आरोपी फरार

पाली  सुमेरपुर मार्ग स्थित केसर होटल पर खाने की बात को लेकर हुए विवाद के बाद होटल मालिक समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर एक युवक पर प्राणघातक हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे के लिए होटल समेत अन्य संभावित ठिकानों पर दबिश दी, मगर उनके बारे में सुराग नहीं मिला है।

पुलिस के अनुसार रविवार को हेमावास निवासी अजीतसिंह पुत्र मूलसिंह होटल केसर में खाना खाने के लिए पहुंचा था। इस दौरान दाल में बदबू आने की बात को लेकर उसकी होटल के कर्मचारियों से बहस हो गई, जिससे माहौल गरमा गया। इस दौरान होटल मालिक मोहम्मद लुकमान, सकाल मोहम्मद, इमरान, विष्णु व महाराज समेत अन्य लोगों ने लोहे के सरिए व लाठियों से उस पर हमला कर दिया। घटना में घायल के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश उज्ज्वल पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे तथा घायल को उपचार के लिए बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने इस मामले में महावीरसिंह पुत्र गणपतसिंह की रिपोर्ट पर उक्त आरोपियों के खिलाफ प्राणघातक हमला करने का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

ट्रक ने बाइक पर जा रहे दो युवकों को कुचला
एक जने की मौके पर ही मौत, गोल निंबडा पर हुई दुर्घटना, एक गंभीर रूप से घायल
पाली सोजत मार्ग पर गोल निंबड़ा के समीप रविवार सुबह ट्रक चालक ने बाइक पर जा रहे दो युवकों को चपेट में लेकर कुचल दिया, जिससे एक जने की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस के अनुसार सांपा निवासी सुरेश कुमार पुत्र भोमाराम ओड रविवार को सुबह करीब आठ बजे अपने चचेरे भाई भोपाराम ओड के साथ बाइक पर बैठकर मजदूरी के लिए पाली आ रहे थे। इस दौरान पाली की ओर से आ रहे ट्रक आरजे.19 जीबी.4281 के चालक ने दोनों को चपेट में ले लिया। इस दौरान भोपाराम ओड के सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मृत्यु हो गई तथा सुरेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर शहर कोतवाली से पुलिए दल मौके पर पहुंचा तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें