मंगलवार, 6 सितंबर 2011

बाडमेर, आज की ताजा खबर. 6 सितम्बर।


कृषि योजनाओं का व्यापक
प्रचार प्रसार के निर्देश

बाडमेर, 6 सितम्बर। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने जिले में कृषि को उपयोगी बनाने तथा कृषकों के हित के लिए कृषि योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश दिए है। वह मंगलवार को अपने कक्ष में राष्ट्रीय बागवानी मिशन की समीक्षा कर रहे थे।
इस मौके पर गोयल ने कहा कि जिले में कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्यो का प्रदर्शन कर इनका व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए तथा कृषकों को यात्रा करवाकर इनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित करवाया जाए। उन्होने बताया कि जैविक खेती के लिए किसानों को प्रेरित किया जाए ताकि रसायनिक तत्वों के कुप्रभावों को कम किया जा सकें। उन्होने वर्मी कम्पोस्ट अपनाने के लिए व्यापक कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। बैठक में नये बगीचों की स्थापना के लक्ष्यों, ब्लॉक वाईज लक्ष्य तथा उपलब्धि की समीक्षा की गई तथा जिला कलेक्टर ने शून्य उपलब्धि वाले मदों में कृषि उप निदेशक को व्यक्तिगत रूप से रूची लेकर कार्य करने के निर्देश दिए ताकि निर्धारित लक्ष्य हासिल किए जा सकें।
जिला कलेक्टर ने जिले में फल बगीचों के क्षेत्र में हुए उत्कृष्ठ कार्यो जैसे बेर, नीम्बू, खजूर तथा अनार उत्पादन के बेहतरीन प्रदर्शनों के बारे में कृषक यात्राएं करवाने तथा सफलता की कहानियों के जरिये इनका व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
बैठक में कृषि उप निदेशक राजेश चौहान तथा सहायक निदेशक बनवारी लाल चौधरी समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
-0-

मेगा लोक अदालत का 
आयोजन 12 से 17 तक

बाडमेर, 6 सितम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार बाडमेर स्थित सभी न्यायालयों में 12 से 17 सितम्बर तक मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें किसी भी दिवस पर पक्षकार अपने अधिवक्ता गण के जरिये उक्त लोक अदालत में उपस्थित होकर जरिये राजीनामा मेगा लोक अदालत में अपने प्रकरणों का निस्तारण करवा सकेंगे।
ताल्लुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष चन्द्रशेखर शर्मा ने बताया कि उक्त लोक अदालत में सेशन प्रकरण के अलावा जिन प्रकरणों में विधिनुकूल राजीनामा कर सकते है, उन्ही प्रकरणों में पक्षकारान के निवेदन पर उनके प्रकरणों का मेगा लोक अदालत में निस्तारण किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक इच्छुक पक्ष को इसका फायदा मिलेगा, इसके लिए बाडमेर स्थित सभी न्यायिक न्यायालयों द्वारा नोटिस/सम्मन भी संबंधित तारीख पेशी के पक्षकारान को जारी किये गये है, जिन पक्षकारान को नोटिस/सम्मन प्राप्त नहीं होते है वे भी उक्त मेगा लोक अदालत में किसी भी दिवस में उपस्थित होकर अपने प्रकरण का जरिये लोक अदालत राजीनामा करवा सकते है।
-0-



 आपणों काम योजना के तहत होगा
 शिक्षकों की परिवेदनों का समाधान

बाडमेर, 6 सितम्बर। जिले के शिक्षकों की समस्याओं तथा बकाया प्रकरणों के निस्तारण के लिए आपणों काम योजना के अन्तर्गत अभियान चलाकर कार्य पूर्ण किया जाएगा।
 जिला शिक्षा अधिकारी प्रा0शि0 पृथ्वीराज दवे ने प्रारम्भिक शिक्षा में आपणों काम कार्य योजना के तहत बकाया कार्यो का निस्तारण 2 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए है। उन्होने बताया कि आपणों काम कार्य योजना के अन्तर्गत बकाया अवकाश, पेंशन, चयनित वेतनमान, विकलांग वाहन भता, बकाया भुगतान, विधानसभा प्रश्न, न्यायिक प्रकरण, प्राथमिक जांच, सूचना का अधिकार, मुख्यमंत्री सचिवालय के प्रकरण, अंकेक्षण प्रथम अनुपालना, सर्विस बुक पूर्ण करने इत्यादि कार्यो का निस्तारण 2 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से किया जाए। उन्होने बताया कि जिले के शिक्षक अपने बकाया प्रकरणों को संबंधित ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करे ताकि योजना के तहत उसका निस्तारण करवाया जा सकें। जिले में कार्यरत विद्यार्थी मित्र जिन्होने सत्र 2011-12 में अनुबन्ध पत्र नहीं भरा है, उनसे तत्काल अनुबन्ध पत्र भरवा कर वेतन भुगतान यथा समय करने के निर्देश दिए है। सत्र 2011-12 हेतु नया अनुबन्ध पत्र समस्त विद्यार्थी मित्रों द्वारा भरा जाना अनिवार्य है। 
-
प्रशासन शहरों के संग अभियान
पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक 8 को


बाडमेर, 6 सितम्बर। 14 नवम्बर से प्रारम्भ होने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान की पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता मेें गुरूवार को सायं 4.00 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित कीे जाएगी। संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
-

होम गाडर््स स्वयं सेवकों की भर्ती 19 से

बाडमेर, 6 सितम्बर। सीमा गृह रक्षा दल बाडमेर की अधीनस्थ रामसर, शोभाला, चौहटन, बाखासर, धोरीमना एवं सांचोर कम्पनियों के लिए होम गाड्स स्वयं सेवकों की भर्ती 19 सितम्बर से की जाएगी।
सीमा गृह रक्षा दल बाडमेर के गण समादेष्टा भंवरसिंह चौहान ने बताया कि 19 सितम्बर को रामसर एवं शोभाला कम्पनी के सदस्यों की भर्ती रामसर कम्पनी मुख्यालय पर की जाएगी। इसी प्रकार 21 को चौहटन एवं बाखासर कम्पनी के सदस्यों की भर्ती चौहटन कम्पनी मुख्यालय तथा 23 सितम्बर को धोरीमना एवं सांचोर कम्पनी के सदस्यों की भर्ती सांचोर कम्पनी मुख्यालय पर की जाएगी।
उन्होने बताया कि भर्ती हेतु अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष, न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वीं कक्षा उतीर्ण, ऊंचाई 168 से.मी. तथा सीना बिना फुलाये 81 से.मी. व फुलाने पर 86 से.मी. होना आवश्यक है। अनुसूचित जाति, जन जाति के अभ्यर्थी उक्त मापदण्ड के उपलब्ध नहीं होने पर उन्हें 5 से.मी. की छूट दी जा सकेगी। आवेदक संबंधित कम्पनी मुख्यालय के 30 कि.मी. परिधि का निवासी होना चाहिए एवं सांचोर कम्पनी के मामले में 25 कि.मी. परिधि का मान्य होगी। एनसीसी प्रमाण पत्र, राज्य स्तरीय खेलकूद विजेता, ड्राईविंग लाइसेन्स इत्यादि की दक्षता रखने वाले आवेदक को विशेष योग्यता के अंक किए जाएगंे। 
उन्होने बताया कि भर्ती हेतु आवेदन पत्र सीमा गृह रक्षा दल बाडमेर कार्यालय से 16 सितम्बर तक निर्धारित शुल्क से प्राप्त कर इसी कार्यालय में जमा करवाया जा सकता है। 16 सितम्बर के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जाएगा एवं ना ही इन आवेदकों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। आवेदक को मूल निवास, मतदाता पहचान पत्र, आयु तथा योग्यता संबंधी सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र एवं उनकी सत्यापित फोटो प्रतियां साथ में लानी होगी। उन्होने बताया कि आवेदक को निर्धारित तिथि को भर्ती स्थल पर अपने व्यय से आना होगा एवं इन्हें किसी प्रकार का किराया/भत्ता इत्यादि देय नहीं होगा।



सर्व शिक्षा अभियान
विशेष आवश्यकता वाले बालकों को
 शिक्षा उपलब्ध को खास इंतजाम 

बाडमेर, 6 सितम्बर। सर्व शिक्षा अभियान के समावेशित शिक्षा प्रभाग द्वारा जिले के विशेष आवश्यकता वाले बालक बालिकाओं के लिए कक्षा 1 से 8 तक की शिक्षा उपलब्ध करवाने हेतु कई सहशैक्षिक एवं शैक्षिक गतिविधियां संचालित कीे जा रही है। 
सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक पृथ्वीराज दवे ने बताया कि राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के 40 प्रतिशत या अधिक विकलांग बच्चों को परिवहन एवं एस्कोर्ट भता उपस्थिति के आधार पर 300 रूपये प्रतिमाह दिया जा रहा है। इन्हें विभिन्न अंग उपकरण वैसाखी, ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, केलीपर्स दिये जा रहे है। पूर्ण दृष्टि बाधित बच्चों को ब्रेल किट एवं ब्रेल पुस्तके उपलब्ध करवाई गई है।
अतिरिक्त समन्वयक प्रेम प्रकाश व्यास ने बताया कि जिले में अनामांकित/ड्राप आउट बच्चों के लिए 30 विद्यार्थियों का स्कूल रेडिनेस शिविर राप्रावि लालोणियों की ढाणी में प्रारम्भ किया गया है। यह शिविर पूर्णतः आवासीय है, इसमें दृष्टि बाधित एवं श्रवण बाधिक विद्यार्थियों को विद्यालय समय के बाद विशेष शिक्षा से प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा ब्रेल लिपि एवं स्पीच थैरेपी से शिक्षण करवाया जा रहा है। जिले में विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत विकलांग बच्चों की माह सितम्बर में खण्ड स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रत्येक खण्ड मुख्यालय पर 14 से 16 सितम्बर तक किया जाएगा। शिक्षा सत्र के मध्यावधि अवकाश में 60 विद्यार्थियों के लिए अन्तर जिला भ्रमण गतिविधि का आयोजन कियेा जाएगा। जिले में गत वर्ष पोलियों ग्रस्त 21 बच्चों की पोलियो केरेक्टिव सर्जरी करवायी जाकर उनको सम्बल दिया गया तथा इन्हें केलीपर उपलब्ध करवाए गए है। अधिकांश विद्यार्थियों को सर्जरी से उत्साह जनक फायदा मिला है। जिले में अनुदानित अन्ध मूक बधिर विद्यालय के विद्यार्थियों को भी ब्रेल पुस्तके एसएसए द्वारा उपलब्ध करवाई गई है।
उन्होने बताया कि अस्थिबाधित, श्रवणबाधित एवं मानसिक विमंदित श्रेणी के विद्यार्थियों के संबलन हेतु खण्ड सन्दर्भ केन्द्र परफिजियों थैरेपिटर, स्पीच थैरेपिटर एवं क्लीनीकल साइक्लोजिस्ट की सेवाएं किराये पर लेकर विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाने की योजना है। जिला समन्वयक ने बताया कि सभी बीआरसीएफ को इसके व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश दिए गए है तथा ऐसे बालक बालिकाओं के अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बालक बालिकाओं को इन गतिविधियों से जोड़े तथा योजना का अधिकाधिक लाभ उठावें। 
-0-





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें