मंगलवार, 6 सितंबर 2011

पोकरण पहुंचा 25 हजार जातरुओं का संघ बाबा के भजनों पर नाचते गाते पोकरण पहुंचे महिलाएं व पुरुष


पोकरण पहुंचा 25 हजार जातरुओं का संघ
बाबा के भजनों पर नाचते गाते पोकरण पहुंचे महिलाएं व पुरुष

लोक देवता बाबा रामदेव के 627 वें भादवा मेले की अष्टम के अवसर पर जोधपुर के करीब एक दर्र्जन पदयात्री संघों के पोकरण पहुंचने पर शहर में सोमवार को मेले सा माहौल हो गया। शहर के मुख्य मार्गों पर सुबह 8 बजे हाथों में बड़ी -बड़ी ध्वजाएं लिए बाबा के जयकारे लगाते हुए पहुंचे श्रद्धालुओं के कारण पूरा मार्ग जाम हो गया। वहीं शहर में उमड़े आस्था के इस ज्वार को देखने के लिए शहरवासियों की भीड़ उमड़ी। गत एक माह से चल रहे बाबा रामदेव के मेले में कुछ दिन पूर्व श्रद्धालुओं की संख्या में कर्मी आई थी। श्रद्धालुओं की संख्या में कमी के चलते प्रशासनिक अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली थी। लेकिन सोमवार को एक दर्जन संघ के साथ पोकरण पहुंचे 25 हजार श्रद्धालुओं के कारण पोकरण शहर में हर जगह रौनक छा गई है। प्रदेश के उतरी पश्चिमी राजस्थान को छोड़कर शेष सभी जिलों से आने वाले पदयात्री पोकरण कस्बे से होकर गुजरते हैं। कई संघ यहां पड़ाव डालकर विश्राम करते हैं जिसके चलते सोमवार क ो पोकरण के मुख्य चौराहे पर पदयात्रियों की भारी भीड उमड़ रही है।

लंबी ध्वजाओं को देखने उमडा जनसमूह: बाबा रामदेव की पदयात्रा के अंतर्गत जोधपुर के विभिन्न संघों के साथ आए लगभग 25 हजार पदयात्रियों के हाथों में बड़ी बड़ी बाबा की ध्वजाओं को देखने के लिए शहर के स्त्री पुरूष उमड़ पड़े। वहीं जोश व उत्साह के साथ बाबा के भजनों पर थिरकते श्रद्धालु शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए जयनारायण व्यास चौराहा पहुंचे। बाबा के दर्शनार्थ आएं इस संघ में महिलाएं व पुरुष सुधबुध खोकर बाबा के भजनों में लीन होकर उत्साह के साथ नृत्य करते हुए दिखाई दिए।

सरकारी कार्यालय बने मेला स्थल : शहर में मेलार्थियों की भारी भीड के चलते जोधपुर रोड से जैसलमेर रोड व जयनारायण व्यास सर्किल के आस पास स्थित सभी सरकारी कार्यालय परिसरों में पदयात्री संघों ने अपने डेरे जमा लिए हैं। जिसके चलते जोधपुर रोड स्थित बिजलीघर , वन विभाग ,राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, तहसील परिसर नगरपालिका सहित सभी कार्यालय परिसर के अन्दर व बाहर यात्रियों के पड़ाव डाले हुए हैं। इन संघों के साथ आए वाहनों में पानी की टंकियों सहित अन्य साजो सामान के कारण चौराहे व मुख्य सडक ों पर भारी भीड के चलते पांव रखनेे की भी जगह नहीं है।

भजनों की बही सरिता : इस अवसर पर जोधपुर से आए सैनिक क्षत्रिय माली समाज सेवा संस्थान सूरसागर संघ के अध्यक्ष रामचंद्र सोलंकी ने बताया कि लगभग 30 वर्षों से 36 कौम को साथ लेकर संघ सूरसागर से बाबा रामदेव के दर्शन के लिए आ रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में इस संघ में लगभग 6 हजार पदयात्री चल रहे हैं। जिसके लिए संस्थान द्वारा सभी व्यवस्थाएं निशुल्क की जा रही है। मंडोर, महामन्दिर, लालसागर क्षेत्र से आए पांच संघों तथा सांसी समाज भदासियां व पांच बती चौराहा क्षेत्र से आए दो विशाल संघों के साथ ही अन्य पदयात्री संघों ने रात्रि के समय अपने अपने पड़ाव स्थल पर बाबा की प्रतिमा के सामने भजन गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें