मंगलवार, 6 सितंबर 2011

एक युवती के साथ तीन जनों को ‘पीटा’ के तहत गिरफ्तार


जोधपुर। शहर पुलिस ने न्यू कैंपस के सामने निर्माणाधीन मॉल के भूतल से सोमवार शाम एक युवती के साथ तीन जनों को ‘पीटा’ के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त राजेश मीणा ने बताया कि सोमवार शाम इस निर्माणाधीन इमारत में मुंबई से एक युवती को लाए जाने और अनैतिक काम की सूचना मिली थी।

इस पर एसीपी (पश्चिम) नारायण सिंह के साथ शास्त्री नगर थाने की टीम ने वहां दबिश दी। वहां भूतल में बने कच्चे छपरे में एक युगल संदिग्ध हालत में मिला। पुलिस टीम ने यहां के चौकीदार रसीद माणकलाव के साथ दलाल घनश्याम मीरचंदानी, आसोप निवासी नरेंद्र पुत्र धन्नाराम और मूलतया कोलकाता के स्यालदाह हाल नाला सोपारा मुंबई निवासी रूपा उर्फ रेहाना पुत्री असगर को गिरफ्तार कर लिया।

छह सौ रुपए में सौदा : पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मुन्ना नामक एजेंट मुंबई से युवती को जोधपुर लाता है। यहां घनश्याम ग्राहक ढूंढने का काम करता है। एक ग्राहक से छह सौ रुपए लेकर इसे मुन्ना, घनश्याम और युवती बराबर हिस्से में बांटते हैं। घनश्याम निर्माणाधीन इमारत के चौकीदार रसीद को जगह मुहैया करवाने के बदले प्रतिदिन पांच सौ रुपए का भुगतान करता है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें