भोपालगढ़ में दो इंच बारिश
बरसात से गल्ली मोहल्लों में भरा पानी, फलौदी में एक घंटे जम कर बरसे मेघ
भोपालगढ़ कस्बे सहित आसपास के गांवों में रविवार रात मेघ जमकर बरसे और सोमवार सुबह आठ बजे तक चौबीस घंटे में करीब दो इंच बारिश दर्ज की गई। इससे यहां के नाडी-तालाबों में भी पानी की भारी आवक हुई है। रविवार रात को करीब साढ़े बारह बजे शुरू हुई मूसलाधार बारिश लगातार दो-ढाई घंटे तक चलती रही। इस दौरान बिजली भी गुल हो गई, जो सोमवार दोपहर बहाल हो पाई। सोमवार को दिन में मौसम साफ रहा और धूप भी खिली, लेकिन शाम होते-होते एक बार फिर बादल थोड़ी देर के लिए जमकर बरसे और देखते ही देखते सड़कों पर पानी के रैले बहने लगे। शाम को हुई बारिश से उमस भी बढ़ गई।
फलौदी& सोमवार दोपहर बाद फलौदी शहर में एक घंटे तक जमकर हुई बारिश से चारों तरफ पानी ही पानी नजर आने लग गया। वही लगातार बारिश का दौर जारी रहने के बाद भी उमस का दौर बरकरार है वही दिन व रात में लगातार बादलों के छाए रहने से हल्की बूंदाबांदी का दौर तो चौबीसौ घंटों में बारह घंटे से ज्यादा समय तक जारी है खबर लिखने तक हल्की बारिश व बूंदाबांदी का दौर जारी था। वहीं सोमवार से फलौदी शहर से आसपास के गांवों में भी अच्छी बारिश के समाचार है। बारिश से शहर के नदी नालों के जाम होने का खतरा भी बना हुआ है। फलौदी के आसपास के क्षेत्रों में नमक उद्योग पर खतरा मंडरा रहा है। शहर में सुबह से ही रुक रुक कर बारिश व बूंदाबांदी का दौर जारी रहा।
लोहावट& सोमवार सुबह से ही रुक रुक कर भारी बारिश पूरे दिन होती रही। लोहावट एवं आसपास के सभी गांवों में पूरे दिन रुक रुक कर बरसात का दौर जारी रहा सभी तालाब पानी से भर गए। हरखोलाई नाडी लोहावट एवं चैनसागर पल्ली की विरमाली नाडी वर्षा से पूरी भर गई। जम्मेश्वर नगर, पल्ली, ढेलाणा, दैणोक, भजननगर, हसांदेश, घाटानगर, विष्णु नगर, मगरा जाटावास, फतेहसागर सहित सभी गांवों में अच्छी बरसात के समाचार आ रहे है तथा कृषि बाहुल्य गांव होने पर मूंगफली एवं बाजरी की अच्छी फासले हैं।
धुंधाड़ा& कस्बे में सोमवार शाम को आधे घंटे तक मध्यम दर्जे की बारिश होने से दिनभर की उमस एवं गर्मी से राहत मिली। सोमवार को सुबह नौ से दस बजे तक हल्की बूंदाबांदी हुई तथा बाद में पूरे दिन आसमान साफ रहा। कई बार धूप भी निकली। शाम करीब पौने छह बजे हल्की बारिश शुरू हुई, जो रुक-रुककर करीब आधा घंटा जक जारी रही। इसके बाद बूंदाबांदी का क्रम रात तक बना रहा। इसी प्रकार रविवार रात को दस बजे से एक बजे तक कई बार तेज व मध्यम दर्जे की रूक-रूककर बारिश हुई।
बाप& कस्बे में सोमवार को दिनभर बारिश की झड़ी लगी रही। दोपहर साढ़े तीन बजे एक बार तेज बारिश हुई। इसके बाद बूंदाबांदी का क्रम रात तक चलता रहा। लगातार कई दिनों से जारी बारिश का कहर कच्चे मकानों पर होने लगा है। मेघवालों के बास में भगवानाराम, माणकराम तथा सोनाराम के कच्चे मकान गिर गए। हालांकि ये मकान रहवासी नहीं थे, लेकिन इनमें स्टॉक कर रखा चारा तथा अन्य सामान खराब हो गया है। बारिश से सड़कों पर कीचड़ पसर गया और फिसलन बढऩे से लोगों को सावधानी पूर्वक चलना पड़ रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें