दो दिन पहले सऊदी किंग अब्दुल्लाह ने महिलाओं के पक्ष में ऐतिहासिक फैसला किया था। जिसके तहत 2015 के चुनावों में उन्हें मताधिकार का हक हासिल होगा। लेकिन सऊदी अरब में महिलाओं के साथ होने वाले भेदभावपरक व्यवहार पर कोई फर्क नहीं पड़ा।
सऊदी अरब में दो महिलाओं को महिलाओं से जुड़े ड्राइविंग कानून तोड़ने के आरोप में एक कोर्ट ने सजा सुनाई है। और तो और कबीलाई कानूनों जैसे दंड देते हुए एक महिला को 10 कोड़े की सजा भी सुनाई गई है।
महिला का नाम शाइमा घसनेया पता चला है। आरोप है कि जुलाई में जेद्दा में कार चलाते पकड़े गई थी।
महिलाओं को ड्राइविंग का अधिकार देने के लिए अभियान चलाने वाले संगठन वुमेन टू ड्राइव ने बताया कि महिला ने सजा के खिलाफ अपील दायर करने की योजना है।
सऊदी अरब में दो महिलाओं को महिलाओं से जुड़े ड्राइविंग कानून तोड़ने के आरोप में एक कोर्ट ने सजा सुनाई है। और तो और कबीलाई कानूनों जैसे दंड देते हुए एक महिला को 10 कोड़े की सजा भी सुनाई गई है।
महिला का नाम शाइमा घसनेया पता चला है। आरोप है कि जुलाई में जेद्दा में कार चलाते पकड़े गई थी।
महिलाओं को ड्राइविंग का अधिकार देने के लिए अभियान चलाने वाले संगठन वुमेन टू ड्राइव ने बताया कि महिला ने सजा के खिलाफ अपील दायर करने की योजना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें