जीप ट्रोले की टक्कर से युवक की मौत
बालोतरा। मेगा स्टेट हाइवे पर सिवाना फांटा सरहद में पिकअप जीप ट्रोले की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार गंभीर घायल हो गया। उपचार के लिए जोधपुर रेफर के दौरान बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
मीठा निवासी डूंगरसिंह व उसका एक साथी मंगलवार को मोटरसाइकिल लेकर बालोतरा की तरफ आ रहे थे। सिवाना फांटा सरहद में पीछे से आ रहे जीप ट्रोला चालक ने तेज गति से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर आगे चल रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे मोटरसाइकिल चालक डूंगरसिंह (25) गंभीर घायल हो गया। बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए जोधपुर रेफर किया गया। हालत बिगड़ने पर रास्ते में उसे कल्याणपुर के राजकीय अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया।
बस ने छात्र को कुचला
बालोतरा। जोधपुर मार्ग पर सरहद पटाऊ मे मंगलवार सुबह तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार एक छात्र को कुचल दिया। मौके पर ही छात्र की मौत हो गई।पुलिस के अनुसार नारायणसिंह ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि मूलत: बेलवा निवासी पदमसिंह (17) पुत्र रिडमलसिंह फिलहाल कुड़ी गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कक्षा नवमी में अध्ययनरत था। मंगलवार सुबह वह साइकिल लेकर पटाऊ की तरफ जा रहा था। जोधपुर से बालोतरा की तरफ आ रही तेज रफ्तार निजी बस के चालक मुनीर खां ने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाकर सुरक्षित साइड में साइकिल लेकर जा रहे पदमसिंह को चपेट में ले लिया। पहिए तले कुचलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लोगों के आक्रोश को देखते हुए कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपखंड अधिकारी ओ.पी.विश्Aोई, पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, पचपदरा थानाधिकारी उगमराज सोनी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर बस को जब्त किया।
बालोतरा। मेगा स्टेट हाइवे पर सिवाना फांटा सरहद में पिकअप जीप ट्रोले की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार गंभीर घायल हो गया। उपचार के लिए जोधपुर रेफर के दौरान बीच रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
मीठा निवासी डूंगरसिंह व उसका एक साथी मंगलवार को मोटरसाइकिल लेकर बालोतरा की तरफ आ रहे थे। सिवाना फांटा सरहद में पीछे से आ रहे जीप ट्रोला चालक ने तेज गति से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर आगे चल रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे मोटरसाइकिल चालक डूंगरसिंह (25) गंभीर घायल हो गया। बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए जोधपुर रेफर किया गया। हालत बिगड़ने पर रास्ते में उसे कल्याणपुर के राजकीय अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया।
बस ने छात्र को कुचला
बालोतरा। जोधपुर मार्ग पर सरहद पटाऊ मे मंगलवार सुबह तेज रफ्तार बस ने साइकिल सवार एक छात्र को कुचल दिया। मौके पर ही छात्र की मौत हो गई।पुलिस के अनुसार नारायणसिंह ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि मूलत: बेलवा निवासी पदमसिंह (17) पुत्र रिडमलसिंह फिलहाल कुड़ी गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कक्षा नवमी में अध्ययनरत था। मंगलवार सुबह वह साइकिल लेकर पटाऊ की तरफ जा रहा था। जोधपुर से बालोतरा की तरफ आ रही तेज रफ्तार निजी बस के चालक मुनीर खां ने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाकर सुरक्षित साइड में साइकिल लेकर जा रहे पदमसिंह को चपेट में ले लिया। पहिए तले कुचलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद लोगों के आक्रोश को देखते हुए कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपखंड अधिकारी ओ.पी.विश्Aोई, पुलिस उप अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल, पचपदरा थानाधिकारी उगमराज सोनी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर बस को जब्त किया।
हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करें
बालोतरा। सुजानसिंह हत्याकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर रावणा राजपूत समाज के लोगों ने जुलूस के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा। जुलूस में शामिल लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश था कि वारदात के कई दिन बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। उन्होंने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी तथा मृतक के परिजनों को सरकारी स्तर पर आर्थिक मदद दिलवाने की मांग की। ऎसा नहीं होने पर श्री रावणा राजपूत तहसील सभा द्वारा धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
समाज के जिलाध्यक्ष गोरधनसिंह राठौड़, तहसील अध्यक्ष पूर्व सरपंच जसोल ईश्वरसिंह चौहान, बालोतरा नगर अध्यक्ष सोहनसिंह जैतमाल, तहसील अध्यक्ष बलवंतसिंह, जिला महामंत्री दुर्जनसिंह गुड़ीसर, बायतु अध्यक्ष पे्रमसिंह विदा, गुड़ामालानी अध्यक्ष अशोकसिंह राजावत, बाबूसिंह चौहान, युवा अध्यक्ष हरीसिंह सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में जुलूस में सम्मिलित होकर उपखंड कार्यालय पहुंचे। उन्होंने नारेबाजी कर आक्रोश जताया। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि 24 अगस्त को धरबला की ढाणी निवासी सुजानसिंह पुत्र मिसरसिंह की बालोतरा में एक होटल संचालक व उसके पुत्रों द्वारा हत्या कर दी गई थी।
वारदात के कई दिन बाद भी मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। उन्होंने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने तथा मृतक के परिजनों को सरकारी स्तर पर आर्थिक मदद दिलाने की मांग की है।
ऎसा नहीं होने पर तहसील स्तर पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। तहसील अध्यक्ष पूर्व सरपंच ईश्वरसिंह चौहान के अनुसार इससे पहले जसोल के मालाणी महादेव मंदिर में पचपदरा व सिवाना तहसील क्षेत्र के रावणा राजपूत समाज के लोगों की बैठक जिलाध्यक्ष गोरधनसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मौजूद सभी लोगों ने सुजानसिंह की हत्या पर कड़ा रोष जताते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की
मांग की।
बालोतरा। सुजानसिंह हत्याकांड में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर रावणा राजपूत समाज के लोगों ने जुलूस के रूप में उपखंड कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा। जुलूस में शामिल लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश था कि वारदात के कई दिन बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। उन्होंने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी तथा मृतक के परिजनों को सरकारी स्तर पर आर्थिक मदद दिलवाने की मांग की। ऎसा नहीं होने पर श्री रावणा राजपूत तहसील सभा द्वारा धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
समाज के जिलाध्यक्ष गोरधनसिंह राठौड़, तहसील अध्यक्ष पूर्व सरपंच जसोल ईश्वरसिंह चौहान, बालोतरा नगर अध्यक्ष सोहनसिंह जैतमाल, तहसील अध्यक्ष बलवंतसिंह, जिला महामंत्री दुर्जनसिंह गुड़ीसर, बायतु अध्यक्ष पे्रमसिंह विदा, गुड़ामालानी अध्यक्ष अशोकसिंह राजावत, बाबूसिंह चौहान, युवा अध्यक्ष हरीसिंह सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में जुलूस में सम्मिलित होकर उपखंड कार्यालय पहुंचे। उन्होंने नारेबाजी कर आक्रोश जताया। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि 24 अगस्त को धरबला की ढाणी निवासी सुजानसिंह पुत्र मिसरसिंह की बालोतरा में एक होटल संचालक व उसके पुत्रों द्वारा हत्या कर दी गई थी।
वारदात के कई दिन बाद भी मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। उन्होंने आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने तथा मृतक के परिजनों को सरकारी स्तर पर आर्थिक मदद दिलाने की मांग की है।
ऎसा नहीं होने पर तहसील स्तर पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। तहसील अध्यक्ष पूर्व सरपंच ईश्वरसिंह चौहान के अनुसार इससे पहले जसोल के मालाणी महादेव मंदिर में पचपदरा व सिवाना तहसील क्षेत्र के रावणा राजपूत समाज के लोगों की बैठक जिलाध्यक्ष गोरधनसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मौजूद सभी लोगों ने सुजानसिंह की हत्या पर कड़ा रोष जताते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की
मांग की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें