फिरोती की रकम ना मिलने पर किशोर की हत्या
फिरोती के लिए मांगे थे पांच लाख रूपये, हत्या के बाद शव को जमीन में गाड़ा
बाड़मेर जिले के बालोतरा थानान्तर्गत जोधपुर से अपृहत किशोर की हत्या कर उसका शव बालोतरा थाना क्षेत्र की लूनी नदी में फैंके जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया। बताया गया अपरणकर्ताओं ने फिरौती की रकम समय पर ना मिलने पर किशोर की हत्या कर दी। इस मामलें में अपृहत बालक के पिता ने जोधपुर पुलिस थानें में उसके पुत्र के अपहरण करते और फिरौती की मांग करने का मामला दर्ज करवाया।
इस मामले में जोधपुर के रातानाडा थाना पुलिस ने दो युवको को गिरफ्तार किया हैं जिसने इस अपहरण एवं हत्या की वारदात को अंजाम दिया हैं।
जोधपुर के रातानाडा थानाधिकारी राजूराम ने बताया कि शुक्रवार रात को जोधपुर निवासी जगदीश भाटी ने मामला दर्ज कराया कि अज्ञात लोगों ने आठवंी कक्षा में पढ़ने वाले उसके पुत्र गोविन्द उम्र 14 वर्ष शुक्रवार शाम अपहरण कर लिया है और फोन करके उससे पांच लाख रूपये की फिरौती की मांग की है।
जोधपुर थानाधिकारी ने बताया कि जगदीश भाटी की रिपोर्ट पर पुलिस ने जगदीश को फोन पर आए कॉल का जांच करते हुए कॉल डिलेट के आधार पर तहकीकात के बाद इस मामले में दो संदिग्ध शिवा उर्फ शिवराज उम्र 17 वर्ष पुत्र विजयराज नाई निवासी जोधपुर एवं ललित उम्र 18 वर्ष पुत्र मोहनलाल नाई निवासी बालोतरा को हिरासत मंे लिया एवं सख्ती से पुछताछ की। इस पर दोनो युवको ने गोविन्द के अपहरण करने की बात स्वीकारते हुए उसकी हत्या कर शव लूणी नदी में गाढ़ने की बात कही।
जिसके बाद जोधपुर पुलिस दोनो आरोपियों को लेकर शनिवार को बालोतरा आई और वहां से दोनो को लूणी नदी में उस स्थान पर ले गई जहां आरोपियों ने हत्या के बाद शव गाड़ने की बात कही थी। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने जमीन में गाड़े गोविन्द के शव को बरामद किया।
बताया गया कि आरोपियो ने गोविन्द की बड़ी ही बेरहमी के साथ हत्या करने के बाद उसके शव को क्षत-विक्षिप्त कर दिया। पुलिस ने शव को बरामद कर बालोतरा के नाहटा चिकित्सालय में रखवाकर शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सपुर्द कर दिया।
बालोतरा में आक्रोशः
अपहरण और हत्या की इस घटना को लेकर कस्बे के माली समाज के लोगो ने आक्रोश जताया और इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम उपखण्ड अधिकारी ओ.पी. विश्नोई को ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में नगरपालिका अध्यक्ष महेश बी. चौहान, माली समाज के अध्यक्ष करनाराम पंवार, रोहित सोंलकी, नैनाराम सुन्देशा, विक्रम एम. पंवार, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शंकरलाल गहलोत सहित कई लोग शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें