रविवार, 7 अगस्त 2011

जोधपुर न्यूज़ बॉक्स .........आज की तजा खबरे


स्कार्पिओ के पलटने से उसमें सवार दो जनों की मौत

जोधपुर/देचू। फलोदी क्षेत्र में मड़ला कलां के पास शनिवार देर शाम तेज रफ्तार स्कार्पिओ के पलटने से उसमें सवार दो जनों की मौत हो गई। कार्यवाहक थाना प्रभारी भंवरसिंह राजपुरोहित के अनुसार जैसलमेर में चांदसमा निवासी स्वरूप सिंह (35) पुत्र डूंगरसिंह तथा सुरेश सैन (50) पुत्र राणीदान आज घरेलू कार्य से स्कॉर्पिओ लेकर पोकरण गए थे।
वहां से दोनों शाम को चांदसमा के लिए रवाना हुए। स्वरूप सिंह स्कॉर्पिओ चला रहा था। पोकरण रोड पर मड़ला कलां के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पिओ अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी खा गई। उसमें सवार दोनों बुरी तरह फंस गए।
वहां से गुजर रहे लोगों ने मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और परिजनों को जानकारी दी। पुलिस ने बगैर पोस्टमार्टम करवाए शव परिजनों को सौंपे। मृतक स्वरूप सिंह के भाई सवाई सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

तीन साल के कठोर कारावास की सजा



जोधपुर। मजदूरी पर गए एक श्रमिक के घर से उसकी मोटरसाइकिल चुराने के आरोपी युवक को मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट की अदालत ने तीन साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने डांगियावास थाना क्षेत्र के जालेली नायला निवासी आरोपी नाथूराम मेघवाल पर दो हजार रूपए का जुर्माना भी लगाया है।

अदालत में नाथूराम के वकील का कहना था कि पुलिस उसे झूठा फंसा रही है। वह तो मोटरसाइकिल चलाना भी नहीं जानता। पुलिस को जब भी किसी मामले में कोई अभियुक्त नहीं मिलता, तो नाथूराम को पकड़ कर ले जाती है। बचाव पक्ष ने उसे निर्दोष बताया। इसके विपरीत सरकारी वकील ने आरोपी के खिलाफ पूर्व में हुई दोषसिद्धि का हवाला देकर उसे दण्डित करने का आग्रह किया।

दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट मुकेश ने नाथूराम को तीन साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। सनद रहे कि बनाड़ में अम्बेडकर नगर निवासी बाबूलाल मेघवाल ने 2 जनवरी 2011 को पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि 8 दिसम्बर 2010 की शाम सात बजे वह मजदूरी से घर आया तो उसकी मोटरसाइकिल घर पर नहीं थी।

काफी तलाश करने पर भी मोब्ा्रारइकिल का पता नहीं चला। पुलिस ने इस प्रकरण की छानबीन के दौरान आरोपी नाथूराम को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल बरामद की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें