सोमवार, 15 अगस्त 2011

माउंट में बरसा साढ़े चार इंच पानी

माउंट में बरसा साढ़े चार इंच पानी
सिरोही। पिछले चौबीस घंटे के दौरान माउंट आबू में साढ़े चार इंच से भी ज्यादा पानी बरसा। वहां शनिवार को शुरू हुआ बारिश का दौर रविवार अलसुबह तक जारी रहा। रविवार को दिनभर गहरी धुंध छाई रही। जिले के अन्य हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की फुहारें पड़ी। उधर, माउंट में अच्छी बारिश के बाद आबूरोड तहसील का बगेरी बांध ओवरफ्लो हो गया। रेवदर तहसील का टोकरा व करोड़ीध्वज बांध लबालब होने के कगार पर पहुंच गए हैं। ये कभी भी ओवरफ्लो हो सकते हैं।

माउंट आबू में रविवार सुबह आठ बजे समाप्त चौबीस घंटे के दौरान सर्वाधिक 116 (इस मौसम की अब तक कुल 1125), आबूरोड में 15 (595), पिण्डवाड़ा में 26 (632), रेवदर में 9 (333) व सिरोही में 34 (285.6) मिमी वर्षा रिकार्ड की गई।
सिरोही के प्रमुख पेयजल स्त्रोत अणगोर बांध का जलस्तर रविवार सुबह आठ बजे अणगोर बांध का जलस्तर 11.50 फीट, धान्ता का 13.20 फीट, वेस्ट बनास का 9.80 फीट, टोकरा का 30.50 फीट व करोड़ीध्वज का 6.30 मीटर मापा गया।

जर्जर भवन का छज्जा ध्वस्त
बारिश के दौरान जर्जर भवनों के नीचे से गुजरना एवं मकान में रहना खतरे से खाली नही है। शहर के वहित्रावास में शनिवार को बारिश के दौरान एक मकान ढह गया था। रविवार तड़के कृष्णापुरी मोहल्लें में स्थित कबूतर चौक के पीछे चम्पत पटेल के मकान का छज्जा गिर गया। हालांकि इस घटना से कोई नुकसान नहीं हुआ है।

बारिश से गिरी भवन की दीवार
माउंट आबू. बारिश से जगह-जगह मकानों के ढहने का सिलसिला बना हुआ है। स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र केम्प स्थल नम्बर दो के भंडारण भवन की दीवार अचानक गिर गई। इसमें शिविर प्रशिक्षण से सम्बंधित सामान रखा था। हादसे में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। यह जानकारी स्काउट सीओ जितेंद्र भाटी ने दी।

आबूरोड. शहर में पिछले चौबीस घंटे में 18 मिमि बारिश दर्ज की गई। रविवार सुबह हल्की बारिश हुई। शनिवार देर रात से रूक-रूक कर हुई रिमझिम बारिश का दौर रविवार सुबह तक चला। दोपहर में धूप निकल आई। बाद में शाम होने तक बादलों और सूर्य देवता के बीच लुकाछिपी का खेल चलता रहा। पिछले वर्ष 14 अगस्त तक क्षेत्र में कुल 516 मिमि बारिश दर्ज की गई थी, जबकि इस वर्ष अब तक 580 मिमि बारिश दर्ज की गई है।

मंडार. क्षेत्र में शनिवार रात रूक-रूककर हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी रहा। रविवार सुबह ग्यारह बजे से आधे घंटे तक हुई बारिश ने तरबतर कर दिया। सुबह धूप खिली। खेतों में भी पानी भर गया। बड़ेची एनीकट में पानी की अच्छी आवक होने से इससे सटे रेबारीवास में पानी भरने लगा है। वागाराम रेबारी ने बताया कि पाल के समीप ही बस्ती में दर्जनभर घरों को खतरा बना हुआ है। गवाडी व बाडों में पानी भरने से परेशानी झेलनी पड़ रही है। पानी में लगातार खड़े रहने से भेड़ों में भी रोग फैलने की आशंका है। सुबह पांच बजे से तीन बजे तक बिजली गुल रही। जेईएन कुलदीपकुमार ने बताया कि करेली बुढेश्वर मंदिर के समीप ट्रांसफार्मर पर फॉल्ट आने से समस्या हुइ। दोपहर को फॉल्ट दुरूस्त किया गया।

माउंट आबू. आबू की वादियों में बदली मौसम की फिजां से सैलानी खासे आनंदित हुए। रविवार को सवेरे धंुध छंटने के बाद निकली धूप व पहाडियों में छाई हरीतिमा व बहते झरने सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। सवेरे आठ बजे तक 24 घंटों में 116 मिमी बारिश होने से अब तक 1125 मिमी बारिश दर्ज की चुकी है। अपर कोदरा बांध को छोड़ लोअर कोदरा व नक्की झील समेत सभी जलाशयों में चादर चलने का क्रम जारी रहा। रविवार को हल्की बंूदाबांदी के साथ धंुध रही। अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 22 व 18 डिग्री सेल्सियस रहा।

पोसालिया. क्षेत्र में रविवार को दिनभर बादल छाए रहे। उमस और गर्मी से लोग त्रस्त रहे। खेतों में किसान अरण्डी की बुवाई करने में लगे हुए हैं।

रोहिड़ा. क्षेत्र में रविवार सुबह रिमझिम बारिश से दिनभर मौसम खुशगवार रहा। बादल छाए रहे। नदी-नालों में अभी पानी बह रहा है। इससे किसान खुश हैं। सनवाड़ा आर. में नाथूसिंह पुत्र सरदारसिंह के मकान की दीवार ढहने से भैंस घायल हो गई।
सरूपगंज. कस्बे में रविवार को रूक-रूककर तेज वर्षा होने से सड़क पर पानी जमा हो गया। जिले के सबसे बड़े वेस्ट बनास बांध में शाम साढ़े पांच बजे तक 9.90 फीट पानी की आवक हुई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें