बागोड़ा में 90 एमएम बारिश
जालोर । जिला मुख्यालय समेत जिलेभर मे बारिश का दौर रविवार को भी जारी रहा। शहर मे जहां सुबह से ही बादलो का जमावड़ा आसमान पर रहा। वहीं एक-बार हल्की फुहारो ने ठंडक बनाए रखी। शहर मे कुल 4.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा सर्वाधिक बारिश बागोड़ा मे 90 मिमी दर्ज हुई। वहीं जसवंतपुरा मे 29, भीनमाल मे 21, रानीवाड़ा में 23, आहोर में 4.5 और सांचोर में एक मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। वहीं बारिश के इस अच्छे दौर ने किसानो के माथे से चिंता की लकीरें मिटा दी है।
भीनमाल. शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में तीन दिन बाद रविवार सुबह लोगों को सूरज के दर्शन हुए। दोपहर में रिमझिम फुहारें भी बरसी। दिनभर कभी धूप तो कभी छांव की स्थिति बनी रही। तीन दिन बारिश होने से मौसम सुहावना बन गया। क्षेत्र में बारिश के बाद किसान खेत-खलिहानों पर खेती कार्य में जुट गए।
सायला. क्षेत्र समेत आसपास के गांवों में रविवार को सुबह बारिश होने से सड़कों पर गलियों में पानी का बहाव हुआ। बारिश से मेघवालों का धोरा, चौधरियों का गोलिया, रेबारियों का वास, सांथुओं का वास, मुख्य बाजार, पंचायत समिति परिसर समेत कई स्थानों पर पानी का भराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश होने से किसानों के चेहरों पर रौनक नजर आई।
गुड़ाबालोतान. कस्बे समेत क्षेत्र भर में शनिवार की रात रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ जो रविवार सवेरे तक जारी रहा। बारिश से सड़कों पर पानी का बहाव हुआ। कस्बे के थांवला मार्ग पर बारिश की वजह से कीचड़ फैल गया। जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
उम्मेदाबाद. कस्बे मे गत दो दिनों से हो रही बारिश से लोगों को राहत मिली है। शनिवार शाम हुई अच्छी बारिश के बाद रविवार दोपहर में हल्की बूंदाबांदी से मौसम खुशगवार हो गया।
बागरा. कस्बे सहित आसपास के गांवों में रविवार को शाम चार बजे आसमान मे छाए काले बादलों ने बरसना शुरू कर दिया। झमाझम हुई इस बारिश से ग्रामीणों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। बारिश में लोगों ने नहाने का आनंद उठाया।
बाकरारोड. कस्बे समेत आस पास के क्षेत्र मे इन दिनों मेघ मेहरबान है। कस्बे में रविवार शाम हुई बारिश से मौसम खुशगवार हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें