सोमवार, 8 अगस्त 2011

तोता इंग्लिश और उर्दू दोनों भाषाएं बोल लेता

ब्रैडफोर्ड में मिट्ठू नाम का एक तोता आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह तोता इंग्लिश और उर्दू दोनों भाषाएं बोल लेता है। दो साल के इस अफ्रीकी ग्रे रंग के तोते ने 'असलाम आलेकुम' और कई अन्य इस्लामिक शब्द बोलने सीख लिए हैं। साथ ही इंग्लिश के 'हू इज प्रिटी बॉय?, हू इज क्लेवर बॉय' आदि बोलना सीख लिया है।

वेस्ट मिडलैंड, स्टारब्रिज में रहने वाले तोते के मालिक 36 साल के गफ्फार अहमद का कहना है कि उनका मिट्ठू उर्दू और इंग्लिश के कई शब्द साफ साफ बोल लेता है। उनका कहना है कि मुझे नहीं पता कि ब्रिटेन में और कितने ऐसे पक्षी हैं, जो दो भाषाएं बोल सकते हैं। हमारा मिट्ठू तो 'असलाम आलेकुम', बिस्मिल्लाह' बोलता है। यही नहीं, यह कुत्ते के भौंकने की नकल करता है। रेफ्रिजरेटर के चलने की आवाज निकालता है। यह तोता हमारे परिवार का एक अहम हिस्सा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें