चूली में खुलेगा बाडमेर का
प्रथम इंजिनियरिंग कॉलेज
बाडमेर, 8 अगस्त। जिले का प्रथम इंजिनियरिंग कॉलेज चूली में खुलेगा। साथ ही यहां पर विकसित होने वाले शैक्षणिक संस्थानों के विशेष स्थल में तीन करोड रूपए की लागत से मॉडल स्कुल भी खोला जाएगा। नवोदय विद्यालय की तर्ज पर खुलने वाले केन्द्र सरकार के मॉडल स्कूल में उच्च स्तरीय शिक्षा प्रदान की जाएगी। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने सोमवार को नगर पालिका की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में शैक्षणिक स्थल विकसित करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने नगर पालिका बाडमेर में सफाई व्यवस्था दुरस्त करने के लिए पिचहतर नये सफाई कर्मचारियों की अतिशीध्र भर्ती करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर गोयल ने इस संबंध में विशेष दल बनाकर आवेदनों की जांच कर तुरन्त आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए है। गोयल ने नगरपालिका के कार्यो तथा सप्ताह की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में बाडमेर शहर में दो नई आवासीय योजनाओं के अनुमोदन के अलावा ट्रान्सपोर्ट नगर विकसित करने पर सहमति प्रदान की गई।
बैठक में सीवरेज कार्यो की प्रगति, शहर में सडकों पर पशुओं के लिए हरा चरा डालने की रोकथाम,आवारा पशुओं की धरपकड़, आवासीय कॉलोनी विकसित करने के प्रकरणों, पार्किग स्थलों के निर्धारण आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
निर्माणाधीन कार्यो में तेजी
जिला कलेक्टर ने कहा कि निर्माणाधीन विकास कार्यो की गति युद्धस्तर पर बढाकर उन्हें शीघ्र पूर्ण कराया जाए ताकि लोगों को असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कलेक्ट्रेट से सर्किट हाउस तक फोर लेन के दूसरी तरफ के सडक निर्माण कार्य को भी तुरन्त पूर्ण करने के निर्देश दिएं। साथ ही उन्होने ऑवर ब्रिज निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों का पूरा ख्याल रखने की हिदायत दी ताकि मशीनों आदि से कोई दुर्धटना नहीं हो। आदर्श स्टेडियम में अपूर्ण कार्यो को भी तुरन्त पूर्ण करने को कहा।
पुख्ता सफाई व प्रकाश
जिला कलेक्टर ने सफाई तथा सार्वजनिक प्रकाश का कार्य बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने आवारा पशुओं को पकड़ने के निर्देश देते हुए अगली बैठक में पिछले सप्ताह में पकड़े गए आवारा पशु तथा हटाए गए अतिक्रमण का ब्योरा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होने पकडे गये आवारा पशुओं को ट्रकों के जरिये बाडमेर की सीमा से दूर भेजने के भी निर्देश दिए। उन्होने पालतु पशुओं को खुला छोडने पर उन्हें पकडकर उनके मालिकों के खिलाफ कार्यवाही करने तथा दुबारा पकडे जाने पर नहीं छोडने के निर्देश दिए। लगातार......2
पोलिथीन की रोकथाम
जिला कलेक्टर ने पोलिथीन तथा प्लास्टिक गुटका पाउच के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने तथा पोलिथीन की रोकथाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने विशेष टीम बनाकर पोलिथीन को जब्त करने के निर्देश दिए। साथ ही नगर पालिका को शहर में नियमित रूप से अभियान चलाकर इनकी बरामदगी के निर्देश दिए।
नया बस स्टेण्ड
जिला कलेक्टर गोयल ने शहर में नया बस स्टेण्ड बनाने के लिए शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने रोडवेज आगार में स्थित भूमि तथा नजदीक के कृषि मंडी की भूमि पर सम्मिलित प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए तथा कृषि मंडी से सहमति लेकर इस जमीन के बदले अन्य जमीन देने को कहा।
गांधी जयन्ती से राजकीय चिकित्सालयों
में आने वाले सभी मरीजों को मुफ्त दवाई
बाडमेर, 8 अगस्त। जिले के राजकीय चिकित्सालयों में आने वाले मरीजों को गांधी जयन्ती से मुफ्त दवाईयां दी जाएगी। इनमें अन्तरंग तथा बहीरंग में आने वाले सभी वर्गाे के मरीजों को शामिल किया जाएगा। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान इसके लिए सभी तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि मरीजों की औसतन संख्या को देखते हुए मुफ्त दवाई वितरण के लिए पर्याप्त संख्या में राजकीय अस्पतालों में काउण्टर स्थापित किए जाए तथा जिन सामुदायिक अथवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में यह व्यवस्था नहीं है, वहां समय रहते इन्तजाम कर लिए जाए। उन्होने ड्रग वेयर हाउस तथा ड्रग वितरण केन्द्रों को पर्याप्त संख्या में खोलने को कहा। उन्होने मौसमी बीमारियों की भी समीक्षा की तथा मलेरिया के मामलों के पश्चात् डीडीटी तथा पायरेथम सर्वे के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर गोयल ने कडी चेतावनी दी है कि इस बार अभी तक पर्याप्त बारीस नहीं हुई है, ऐसे में पेयजल आपूर्ति में बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा समय पर जलापूर्ति सर्वोच्य प्राथमिकता होनी चाहिए ताकि विकट समय में लोगों को पेयजल के लिए तरसना नहीं पडे़। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि क्षेत्रीय जल प्रदाय योजनाओं से तय समय के अनुसार निर्धारित मात्रा में जलापूर्ति की जाए उन्होने कहा कि पेयजल आपूर्ति के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा तथा इसमें लापरवाही बरतने पर कडी कार्यवाही की जाएगी। उन्होने जिले के पेयजल स्त्रोतों के पानी की समय समय पर जांच करवाकर इसमें बिलीचिंग पाउडर आदि डालने के निर्देश दिए। उन्होने डिस्कॉम से पेयजल स्त्रोतों पर नियमित विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलेक्टर ने नरेगा, एमपी, एमएलए स्थानीय क्षेत्रा कार्यक्रम, बीएडीपी आदि कार्यो की विस्तृत समीक्षा की। उन्होने सभी राजीव गांधी सेवा केन्द्रों को 15 अगस्त तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही जिन पंचायत मुख्यालयों पर मिनी बैंक नहीं है, वहां नये बनने वाले राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में मिनी बैंक स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होने तीस रूपए से भी औसतन कम मजदूरी वाले स्थानों पर स्वयं मुख्य कार्यकारी अधिकारी को मौके पर जाकर निरीक्षण करने की हिदायत दी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित तथा मुख्यकार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-3-
जिला परिषद की बैठक 11 को
बाडमेर, 8 अगस्त। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर की अध्यक्षता में 11 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने बताया कि जिला परिषद के सभा कक्ष में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण के अनुमोदन के अलावा जिले में विद्युत, पेयजल, सडक एवं स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा तथा जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
-0-
पांधी का पार की रात्रि चौपाल स्थगित
बाडमेर, 8 अगस्त। ग्राम पंचायत पांधी का पार में 10 अगस्त को जिला कलेक्टर गौरव गोयल द्वारा आयोजित की जाने वाली रात्रि चौपाल अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। आगामी रात्रि चौपाल की तिथि अलग से अवगत कराई जाएगी।
-0-
विभागों में उपस्थिति की जांच
ग्यारह कार्मिक अनुपस्थित
बाड़मेर, 8 अगस्त। जिले में समय की पाबंदी हेतु चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत सोमवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ग्यारह कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि सोमवार को निरीक्षण दल संख्या 1 प्रभारी महेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पीएचईडी गुडामालानी में एईएन बाबुलाल मीणा व च.श्रे.कर्म. धाईदेवी अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार विद्युत विभाग गुडामालानी में एईएन एच.आर., क.लि. पी.एल. बासोत, एआरओ मनीष अग्रवाल व हेल्पर रणवीरसिंह, पशु चिकित्सालय गुडामालानी में सईस लक्ष्मणराम, तहसील कार्यालय गुडामालानी में तहसीलदार सुनिल कुमार कटेवा व सुतर सवार सगराराम, पीडब्ल्युडी गुडामालानी में क.लि. अणदाराम तथा राबाउमावि गुडामालानी में शारीरिक शिक्षक राजबाला अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण के दौरान आंगनवाडी केन्द्र डूगेरों का तला, राउप्रावि मेगवालों की बस्ती सनावडा, उप स्वास्थ्य केन्द्र मेहलू, पशु चिकित्सालय गोलिया जेतमाल, उप स्वास्थ्य केन्द्र गोलिया जेतमाल, राप्रावि मौखाबा खुर्द व आंगनवाडी केन्द्र छोटू बन्द पाए गए।
-0-
स्वतन्त्राता दिवस की तैयारियों का रिहर्सल 12 को
बाडमेर, 8 अगस्त। स्वतन्त्राता दिवस के अवसर पर आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के कार्यक्रमों का रिहर्सल अब 12 अगस्त को पूर्व निर्धारित समयानुसार होगा।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि 13 अगस्त को रक्षा बन्धन के पर्व एवं अवकाश को ध्यान में रखते हुए 13 अगस्त को होने वाली स्वतन्त्राता दिवस की प्रारम्भिक तैयारियों/रिहर्सल आदि अब 12 अगस्त को पूर्व समय अनुसार होंगे। उन्होने बताया कि शेष आदेश यथावत रहेंगे।
-0-
-4-
बीस सूत्राी कार्यक्रम
धीमी प्रगति वाले विभागों
को मुस्तैदी की हिदायत
बाडमेर,, 8अगस्त। बीस सूत्राी कार्यक्रम में वर्ष 2011-12 में बाडमेर जिले को प्रथम स्थान पर लाने के लिए जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने धीमी प्रगति वाले विभागों को अभी से मुस्तैदी से कार्य करने की हिदायत दी है। वह सोमवार को कार्यक्रम क्रियान्वयन की जिला स्तरीय समिति में समीक्षा कर रहे थे।
इस मौके पर गोयल ने कहा कि बाडमेर जिला गत वर्ष 27 वें स्थान पर रहा था तथा चालू वितीय वर्ष में भी काफी पिछडा हुआ है। उन्होने बताया कि तीन चार बिन्दुओं में धीमी प्रगति के कारण जिला प्रथम स्थान से वंचित रह जाता है। इसलिए उक्त बिन्दुओं से संबंधित विभागों को उन्होने चेतावनी देते हुए सक्रियता से कार्य करने के निर्देश दिए। खासकर महिला एवं बाल विकास, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना तथा प्रधानमंत्राी ग्राम सडक योजना के बिन्दुओं में उन्होने निर्धारित लक्ष्य अगले माह तक हर हाल में प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होने महिला एवं बाल विकास विभाग को नये आंगनवाडी केन्द्रों की स्वीकृति के लिए सक्रियता के निर्देश दिए।
उन्होने चालू वितीय वर्ष में कुछ अन्य विभागों को विशेष सक्रियता दिखाने की हिदायत दी। इनमें रीको तथा जोधपुर विद्युत वितरण निगम भी शमिल है। उन्होने संस्थागत प्रसव शत फीसदी करने के लिए विशेष रूचि लेकर कार्य करने को कहा। उन्होने धीमी प्रगति पर आरसीएचओ को नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुए अस्पतालों में प्रसव नहीं कराने वाले जिले के प्राथमिक ,सामुदायिक केन्द्रों तथा उप स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाने को कहा।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप व मुख्य आयोजना अधिकारी के.सी. मीणा समेत संबंेिधत अधिकारी उपस्थित थे।
-0-
सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक 16 को
बाडमेर, 8 अगस्त। सर्व शिक्षा अभियान की जिला स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में 16 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित कीे जाएगी।
जिला परियोजना समन्वयक प्रेम प्रकाश व्यास ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत संचालित सभी गतिविधियों के प्रभारियों को संबंधित प्रभार के लक्ष्य एवं उसके विरूद्ध अर्जित भौतिक एवं वितीय उपलब्धियों की सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
-0-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें