जोधपुर। फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीनों की खरीद -फरोख्त करने के मामलों में वांछित विशनाराम जालोड़ा की तलाश में घूम रही पुलिस के एक एएसपी पर जालोड़ा के विष्णु नगर निवासी महिला ने ज्यादती किए जाने का आरोप लगाते हुए इस्तगासा पेश किया है। न्यायालय ने परिवाद एसपी के पास जांच के लिए भेजा है।
उल्लेखनीय है कि विशनाराम पर पुलिस ने दो हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। अब इसे भी पुलिस ने बढ़ाकर चार हजार रुपए कर दिया है। हाल में पुलिस ने उसके यहां से अवैध हथियार बनाने का कारखाना पकड़ा था, लेकिन आरोपी अपने साथी के साथ वहां से भाग गया था। पीड़िता के तीन पुत्र व चार पुत्रियां हैं, इनमें बड़ी 22 वर्षीय बेटी की शादी हो चुकी है। गत 23 अगस्त की रात फलौदी एएसपी केसरसिंह महिला के घर पहुंचे और विशनाराम के बारे में पूछा। तलाशी के दौरान विशनाराम वहां नहीं मिला, तब एएसपी ने पीड़िता से ज्यादती की। इस संबंध में पीड़िता ने लोहावट थाने में मामला दर्ज करवाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया।
पकड़े जाने के भय से कर रहे हैं ड्रामा
लंबे समय तक अपराधों में लिप्त रहे विशनाराम को अब पकड़े जाने का भय सताने लगा है। पुलिस से बचने के लिए अब मिथ्या आरोपों से ध्यान बांटने की कोशिशें की जा रही है। पुलिस इनके झूठ में फंसने वाली नहीं है। जिसके खिलाफ 44 मामले दर्ज हो चुके हो, उसे तो पुलिस आज नहीं तो कल पकड़ ही लेगी।
केसरसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, फलौदी।
उल्लेखनीय है कि विशनाराम पर पुलिस ने दो हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। अब इसे भी पुलिस ने बढ़ाकर चार हजार रुपए कर दिया है। हाल में पुलिस ने उसके यहां से अवैध हथियार बनाने का कारखाना पकड़ा था, लेकिन आरोपी अपने साथी के साथ वहां से भाग गया था। पीड़िता के तीन पुत्र व चार पुत्रियां हैं, इनमें बड़ी 22 वर्षीय बेटी की शादी हो चुकी है। गत 23 अगस्त की रात फलौदी एएसपी केसरसिंह महिला के घर पहुंचे और विशनाराम के बारे में पूछा। तलाशी के दौरान विशनाराम वहां नहीं मिला, तब एएसपी ने पीड़िता से ज्यादती की। इस संबंध में पीड़िता ने लोहावट थाने में मामला दर्ज करवाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया।
पकड़े जाने के भय से कर रहे हैं ड्रामा
लंबे समय तक अपराधों में लिप्त रहे विशनाराम को अब पकड़े जाने का भय सताने लगा है। पुलिस से बचने के लिए अब मिथ्या आरोपों से ध्यान बांटने की कोशिशें की जा रही है। पुलिस इनके झूठ में फंसने वाली नहीं है। जिसके खिलाफ 44 मामले दर्ज हो चुके हो, उसे तो पुलिस आज नहीं तो कल पकड़ ही लेगी।
केसरसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, फलौदी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें