सोमवार, 8 अगस्त 2011

करंट से मां-बेटी की मौत

करंट से मां-बेटी की मौत

जैसलमेर रेेलवे कॉलोनी में करंट की चपेट में आने से मां व बेटी की मौत हो गई, वहीं एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। इसी दौरान पास के क्र्वाटर में काम कर रही एक महिला भी करंट की चपेट में आने से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे प्रभाति देवी (50) पत्नी रामलाल मीणा अपने क्वार्टर के चौक में कपड़े धो रही थी। प्रभाति देवी ने जैसे वहां लोहे की तार पर कपड़े सुखाने का प्रयास किया तो करंट की चपेट में आ गई। पास ही में कपड़े धो रही उसकी पुत्री जीतू (20) ने मां को करंट से झुलसते देखा तो उसे छुड़ाने के चक्कर में वह भी लोहे की तार से चिपक गई। उनकी आवाज सुनकर प्रभाति देवी का बेटा राकेश भागता हुआ आया और करंट से छुड़ाने के प्रयास में वह भी करंट की चपेट में आ गया।
पास ही के एक क्वार्टर में पोछे लगा रही मीना (25) पत्नी हुकमीचंद भी करंट की चपेट में आने से घायल हो गई। राकेश के क्वार्टर से चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर पाड़ौसी वहां पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद सभी को करंट से छुड़वाया। इस दौरान प्रभाति देवी व जीतू की मौके पर ही मौत हो गई और राकेश व मीना को घायल अवस्था में जवाहिर चिकित्सालय लाया गया।
आठ क्वार्टरों में दौड़ा करंट
कॉलोनीवासियों के मुताबिक एक दूसरे से जुड़े आठों क्वार्टर में अर्थिंग के चलते करंट दौड़ गया। राकेश के क्वार्टर में करंट की सूचना मिलते ही सभी क्वार्टर में रहने वाले लोग दौड़कर बाहर आ गए। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह अर्थिंग के चलते क्वार्टर में लगी लोहे की तार जिस पर हर रोज ये लोग कपड़े सुखाते उसमें करंट दौड़ रहा था। पास ही के क्वार्टर में भी इस तार के ऐंगल से तार बंधी हुई थी जिसके चलते वहां काम कर रही मीना को भी करंट आ गया।
रेलवे कॉलोनी के एक क्वार्टर में आए करंट में सबसे पहले प्रभाति देवी चपेट में आई और थोड़ी ही देर बाद उसकी पुत्री जीतू भी तार से चिपक गई। कुछ देर बाद वहां पहुंचा राकेश भी करंट की वजह से तार से चिपक गया। प्रभाति देवी व जीतू करीब 15 मिनट तक करंट से झुलसते रहे। पाड़ौसियों ने काफी मशक्कत के बाद सभी को करंट से छुड़वाया और लाइन बंद करवाई। जिसके चलते प्रभाति देवी व जीतू की मौके पर ही मौत हो गई। 108 के माध्यम से इन्हें जवाहिर चिकित्सालय लाने पर चिकित्सकों ने मां व बेटी को मृत घोषित कर दिया और राकेश व पास के क्वार्टर में करंट से झुलसी मीना का उपचार कर अस्पताल में भर्ती किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें