किराए को लेकर युवकों ने टैक्सी चालक की थी हत्या
जैसलमेर दो दिन पूर्व पुलिस को मिले टैक्सी चालक के शव के मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इस हत्या के मामले को खोलते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि 5 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि जोधपुर रोड पर आर्मी एरिया के पास जंगल में एक टैक्सी पलटी खाई हुई पड़ी है और उसके कुछ दूरी पर झाडिय़ों में एक व्यक्ति की लाश पड़ी है। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त अमरिश उर्फ ईश्वरलाल पुत्र सोनाराम खटीक के रूप में की। इस संबंध में मृतक के भाई ने 2 अगस्त को थाने में अपने भाई के गायब होने की रिपोर्ट भी लिखवाई थी।
पुलिस अधीक्षक ममता विश्रोई ने बताया कि मौके पर मौजूदा हालत को देखते हुए मामला हत्या का पाया गया। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने शहर कोतवाल विरेन्द्रसिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर शीघ्र ही मामले की गुत्थी सुलझाने के निर्देश दिए। रविवार को पुलिस ने आर्मी एरिया में कंस्ट्रक्शन के कार्य में लगे मुस्तबा मेहरू पुत्र चंदन व मनोज पुत्र बिसन
निवासी बालघाट (म.प्र.) को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने रेलवे स्टेशन के सामने टैक्सी वालों से पूछताछ की तो यह तथ्य सामने आए कि दो युवक आर्मी एरिया में चल रहे कंस्ट्रक्शन कार्य तक मृतक की टैक्सी किराए पर लेकर गए थे। टैक्सी किराए पर ले जाने से पूर्व रेलवे स्टेशन के सामने मोबाइल रिचार्ज की दुकान से रिचाई भी
करवाया था। जिस पर मोबाइल रिचार्ज की दुकान में पूछताछ कर मोबाइल नम्बरों की सूची प्राप्त कर आर्मी एरिया में कार्य पर लगे मजदूरों से
पूछताछ की गई। मोबाइल नंबरों की सूचना के आधार पर मुस्तबा मेहरू को पुलिस ने धरदबोचा और उसने अपने साथी मनोज के साथ टैक्सी
किराए पर ले जाने की बात स्वीकारी। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि टैक्सी किराए को लेकर मृतक से बोलचाल हो गई थी
और उनके द्वारा टैक्सी चालक की हत्या करना स्वीकार कर लिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अग्रिम अनुसंधान जारी है। पुलिस की इस टीम में विरेन्द्रसिंह के अलावा पीराराम,
शोभसिंह भी शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें