बुधवार, 17 अगस्त 2011

7 और 30 के चक्कर में अटकी अन्ना की रिहाई

नई दिल्ली।। बिना शर्त अनशन की इजाजत के बगैर तिहाड़ जेल से बाहर न आने पर अड़े अन्ना हजारे के सामने यूपीए सरकार और दिल्ली पुलिस घुटने टेकती नजर आ रही है। अन्ना की गिरफ्तारी के बाद जनता के दबाव केआगे झुकते हुए दिल्ली पुलिस ने अनशन की अनुमति देनेके लिए रखी गईं सभी शर्तों को वस्तुत : वापस ले लिया।हजारे की टीम रामलीला मैदान में अनशन करने के लिए तैयार है , बात सिर्फ अब अनशन की मियाद को लेकर अटकी हुई है। अन्ना की सहयोगी किरन बेदी ने कहा कि सरकार के साथ बातचीत अभी जारी है।
Anna-with-Sri-Sri-Ravishankar.jpg
हजारे और उनके साथियों से चर्चा के दौरान पुलिस नेरामलीला मैदान में 7 दिन के अनशन की इजाजत देने कीपेशकश की है , जिसे बाद में बढ़ाया भी जा सकता है।अन्ना की टीम ने इसे खारिज कर दिया और एक महीने कीअनुमति देने की मांग की। शुरुआत में पुलिस जोर देती रहीकि वह सिर्फ 5 दिन के ही विरोध - प्रदर्शन की इजाजत देसकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें