बुधवार, 17 अगस्त 2011

अन्ना के समर्थन में धरने, रैलियां सरहद पर भी अन्ना की हुंकार


अन्ना के समर्थन में धरने, रैलियां सरहद पर भी अन्ना की हुंकार 



जयपुर। सीमावर्ती बाड़मेर जिला मुख्यालय सहित सरहद पर भी अन्ना की हुंकार सुनाई देने लगी हें सरहद पेन अनेक संघठन अन्ना हजारे के आन्दोलन के समर्थन में आगे आये जिला मुख्यालय पर वकीलों ने अन्ना के समर्थन में पुरे दिन हड़ताल राखी वकीलों ने कोइ कार्य नहीं किया वकीलों के अन्ना के समर्थन में आगे आने से अन्ना के आन्दोलन को बड़ी संख्या मे सहयोग मिलाने के आसार हें




राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित कई शहरो में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के जनलोकपाल विधेयक को लेकर किए जा रहे आंदोलन के समर्थन में बुधवार को दूसरे दिन भी विभिन्न सामाजिक और राजनैतिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। हजारे के आंदोलन के समर्थन में जयपुर, बीकानेर, सीकर, नागौर, झुंझुनूं और भरतपुर जिले के डीग सहित कई शहरों में धरने और प्रदर्शन का दौर जारी है।




डीग में छात्रों ने रैली निकाली। बीकानेर में भाजपा के वरिष्ठ नेता देवीसिंह भाटी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। भाटी तीन विधायकों तथा सैंकड़ों समर्थकों के साथ गिरफ्तारी देने पहुंचे लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें गिरफ्तार नहीं किया। जयपुर में भाजपा की जयपुर इकाई ने बड़ी चौपड पर धरना दिया जिसमें विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता घनश्याम तिवाड़ी, वरिष्ठ नेता भंवर लाल शर्मा, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुनील भार्गव, युवा मोर्चा के अध्यक्ष रिषि बंसल और शैलेन्द्र भार्गव सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए।




भाजपा कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार की कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी की। जयपुर शहर में शासन सचिवालय के पास स्थित उद्योग मैदान में विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने दूसरे दिन भी हजारे के समर्थन में धरना दिया। राजस्थान उच्च न्यायालय सहित विभिन्न अदालतों में वकीलों ने न्यायिक कामकाज का बहिष्कार कर हजारे के समर्थन में रैली निकाली।




आधे दिन बाजार बंद

जयपुर व्यापार महासंघ के आह्वान पर राजधानी के व्यापारी बुधवार को उपवास रखेंगे और गुरूवार को आधे दिन दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रखकर जनलोकपाल विधयेक को लागू करने की मांग करेंगे। महासंघ के महासचिव अजय विजयवर्गीय ने कहा कि व्यापारी भ्रष्टाचार से तंग आ चुके हैं। व्यापारी पूरी तरह अन्ना के साथ है। गुरूवार से व्यापारी काली पट्टी बांधने के साथ ही लोगों को आंदोलन के साथ जोड़ेंगे।







अन्ना हजारे के समर्थन में जयपुर मेडिकल एसोसिएशन, मेडिकल प्रेक्टिसनर्स सोसायटी, प्राइवेट हॉस्पिटल एवं नर्सिग होम सोसायटी जयपुर, जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजीडेंट डॉक्टर्स एवं छात्र एसएमएस चिकित्सा महाविद्यालय के छात्रों ने मेडिकल कॉलेज के बाहर मानव श्रृंखला बनाकर अन्ना की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया।




सामाजिक संगठन भी विरोध में

अन्ना हजारे की गिरफ्तारी का सामाजिक संगठनों ने विरोध किया है। राजस्थान टैंट डीलर्स समिति के प्रदेश महामंत्री रवि जिंदल ने सरकार का आपालकाल की दिशा में बढ़ाया कदम बताया है। पेरेंट्स वेलफेयर सोसायटी के संयोजक दिनेश कांवट ने जयपुर बंद को समर्थन देते हुए अन्ना की गिरफ्तारी का विरोध किया। समाज सेवी छोटूराम डूडी ने वैशालीनगर में सिर मंुडाकर अन्ना की गिरफ्तारी का विरोध किया।




अजमेर में वकीलों विभिन्न सामाजिक संगठनों तथा भाजपा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करके केन्द्र सरकार का पुतला फूंका। इण्डिया अगेंस्ट करप्शन मंच के कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार को सiुद्धि देने के लिए हवन किया।




नागौर में जिला बार संघ सहित कई संगठनों ने श्री हजारे की गिरफ्तारी पर रोष व्यक्त किया। इस आंदोलन से अब ग्रामीण भी जुड़ने लगे हैं। चूरू में हजारे के समर्थन में लाल घंटा घर के सामने सामाजिक कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। राज्य के अन्य जिलों और कस्बों से भी धरना प्रदर्शन की खबरें मिल रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें