सोमवार, 25 जुलाई 2011

13 अगस्त को रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री सफर का तोहफा


13 अगस्त को रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री सफर का तोहफा

जयपुर।  रक्षाबंधन के अवसर पर 13 अगस्त को प्रदेश में महिलाएं और बालिकाएं रोडवेज बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी। राज्य सरकार ने राजस्थान की सीमा में ही सभी श्रेणी की बसों में यह सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला किया। महिलाओं को यह सुविधा लगातार तीसरे साल उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। विधानसभा चुनाव घोषणा पत्र में कांग्रेस ने महिलाओं और बालिकाओं को विशेष अवसरों पर मुफ्त यात्रा कराने का वादा किया था।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार पिछले दो साल में रक्षाबंधन के अवसर पर 17 लाख 36 हजार 169 महिलाओं और बालिकाओं ने इस सुविधा का लाभ उठाया है। इस पर सरकार अब तक 5 करोड़ 94 लाख 87 हजार 729 रुपए खर्च कर चुकी है।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें