सोमवार, 25 जुलाई 2011

चपरासी पद लिए पीएचडी धारक और एमबीए

चपरासी पद लिए पीएचडी धारक और एमबीए 
 

उदयपुर। जयपुर से 400 किलोमीटर दूर स्थित मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय में चपरासी के 15 पदों के लिए 3440 लोगों ने आवेदन किए हैं। आवेदन करने वालों में पीएचडी, एमबीए और एमसीए डिग्री धारक शामिल हैं।

आठवीं पास और हिंदी-अंगे्रजी के ज्ञान की योग्यता के साथ इस पद का मूल वेतन 4700 रूपए है जो भत्ते जोड़कर 7,440 के करीब होगा। इसके लिए साक्षात्कार 23-24 जुलाई को है। आवेदनकर्ताओं में एमबीए, एमसीए के अलावा अन्य विषयों के परास्नातक भी हैं।

आवेदन किए उच्च डिग्री धारक युवक से जब पूछा गया कि वह नौकरी के लिए इतना बेताब क्यों है, तो उसने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि निजी संस्थान से एमबीए करने के बाद उसने कई जगह प्रयास किए लेकिन नौकरी नहीं मिली। उसके बाद ही उसने यहां नौकरी के लिए आवेदन किया।

युवक ने बताया कि अभी तक मैंने अपने माता-पिता को इस विषय में जानकारी नहीं दी है क्योंकि उन्हें यह जानकर धक्का लगेगा। उन्हें नौकरी मिल जाने के बाद जानकारी दूंगा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें