कोलकाता।। आमिर खान ने ' कौन बनेगा करोड़पति ' के बांग्ला वर्जन में 1 करोड़ रुपए जीत लिए हैं। ' कौन बनेगा करोड़पति ' का बांग्ला वर्जन ' के होबे बांग्लार कोटिपति ' है और इसे सौरभ गांगुली होस्ट कर रहे हैं।
आमिर खान ने अपनी पत्नी किरण राव के साथ मिल कर शो में सभी सवालों के सही जवाब दिए, हालांकि उन्हें अपनी सभी लाइफलाइनों का इस्तेमाल भी करना पड़ा। आमिर ने शो में जीती गई पूरी रकम बच्चों के लिए चैरिटी में सरस्वती मंदिर ट्रस्ट को दे दी।
केबीसी के बंगाली वर्जन वाले इस शो में इससे पहले सबसे ज्यादा 25 लाख रुपए ही जीते गए थे। जब आमिर और किरण को बताया गया कि वह इस शो में पूरी रकम के पहले विजेता हैं तो उन्होंने काफी आश्चर्य हुआ।
किरण राव ने आमिर के बारे में कहा, ' वह हमेशा से ऐसे ही हैं। अपने विचारों में साफ रहते हैं। इतिहास और भूगोल में उनकी बड़ी रुचि रहती है। ' सौरभ गांगुली ने आखिरी सवालों में हैदराबाद निजाम के पहले झंडे के चिह्न और भारत के साथ सबसे लंबी सीमा वाले देश के बारे में पूछा था।
आमिर खान ने अपनी पत्नी किरण राव के साथ मिल कर शो में सभी सवालों के सही जवाब दिए, हालांकि उन्हें अपनी सभी लाइफलाइनों का इस्तेमाल भी करना पड़ा। आमिर ने शो में जीती गई पूरी रकम बच्चों के लिए चैरिटी में सरस्वती मंदिर ट्रस्ट को दे दी।
केबीसी के बंगाली वर्जन वाले इस शो में इससे पहले सबसे ज्यादा 25 लाख रुपए ही जीते गए थे। जब आमिर और किरण को बताया गया कि वह इस शो में पूरी रकम के पहले विजेता हैं तो उन्होंने काफी आश्चर्य हुआ।
किरण राव ने आमिर के बारे में कहा, ' वह हमेशा से ऐसे ही हैं। अपने विचारों में साफ रहते हैं। इतिहास और भूगोल में उनकी बड़ी रुचि रहती है। ' सौरभ गांगुली ने आखिरी सवालों में हैदराबाद निजाम के पहले झंडे के चिह्न और भारत के साथ सबसे लंबी सीमा वाले देश के बारे में पूछा था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें