सोमवार, 21 अगस्त 2017

बाड़मेर एक सप्ताह मंे शहर का सीवरेज सिस्टम को सुधारेंः नकाते

बाड़मेर  एक सप्ताह मंे शहर का सीवरेज सिस्टम को सुधारेंः नकाते
-जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने की बिजली,पानी संबंधित व्यवस्थाआंे की समीक्षा।

बाड़मेर ,21 अगस्त। नगर परिषद एवं रूडिप शहर के सीवरेज सिस्टम को एक सप्ताह की अवधि मंे सुधार सुनिश्चित करें। ऐसा नहीं होने पर संबंधित के खिलाफ धारा 133 के तहत कार्यवाही की जाएगी। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान नगर परिषद एवं रूडिप के अधिकारियांे को इस संबंध मंे निर्देश जारी किए।
इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियांे को बाड़मेर शहर मंे मौसमी बीमारियांे रोकथाम के लिए समुचित गतिविधियां संचालित कऱने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने आयुर्वेद विभाग के अधिकारियांे को शहर मंे विभिन्न स्थानांे पर शिविर लगाकर काढ़ा पिलाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने नगर परिषद के अधिकारियों को प्राथमिकता से क्षतिग्रस्त सड़कांे की मरम्मत करने के लिए कहा। उन्हांेने कहा कि शहर मंे सड़कांे पर पेचवर्क का कार्य अथवा जरूरत होने की स्थिति मंे पूरी सड़कांे का नवीनीकरण कराया जाए। उन्हांेने रूडिप के अधिशाषी अभियंता बंशीधर पुरोहित को नगर परिषद से सीवरजेट मशीन लेकर आगामी एक सप्ताह तक गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी को 16 करोड़ के कार्याें के प्राथमिकता से टंेडर करवाने को कहा। उन्हांेने कुड़ला की पानी की समस्या का स्थाई सधामान करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.पी.सी.दीप्पन, नर्मदा नहर परियोजना के अधीक्षण अभियंता शंकरलाल, डिस्काम के मांगीलाल जाट, अधिशाषी अभियंता हजारीराम, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण आज सेबाड़मेर, 21 अगस्त। बाड़मेर जिले मंे फसल कटाई प्रयोग खरीफ वर्ष 2017-18 के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण 22 अगस्त से रखा गया है। प्रशिक्षण मंे अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकांे के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि पंचायत समिति बाड़मेर के मिटिंग हाल मंे 22 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे बाड़मेर, रामसर, बायतू, शिव एवं गडरारोड तहसील, 23 अगस्त को पंचायत समिति बालोतरा के मीटिंग हॉल में 11.00 पचपदरा, सिवाना, समदडी, गिडा एवं सिणधरी तहसील तथा 23 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे पंचायत समिति धोरीमन्ना के मीटिंग हाल मंे धोरीमन्ना, गुड़ामालानी, चौहटन एवं सेड़वा क्षेत्र का फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण रखा गया है।
उन्हांेने बताया कि इस प्रशिक्षण मंे आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के समस्त ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी, राजस्व विभाग के तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आफिस कानूनगो एवं समस्त भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी, कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी, कृषि पर्यवेक्षक, पंचायत समितियों के प्रगति प्रसार अधिकारियांे को आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है। संबंधित अधिकारियांे को अधीनस्थ अधिकारियांे को इस प्रशिक्षण मंे भाग लेने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर 21 अगस्त 35 जूडो खिलाड़ीयों का हुआ राज्य स्तर के लिये चयन



35 जूडो खिलाड़ीयों का हुआ राज्य स्तर के लिये चयन

25 से 27 अगस्त तक राज्य पर करेंगें बाड़मेर का प्रतिनिधित्व

बाड़मेर 21 अगस्त

सब जूनियर व कैडेट वर्ग सत्र 2017 की ओपन जूडो प्रतियोगिता का आयोजन बीएसएफ इन्स्पेक्टर जूडो कोच मेहर सिंह व जूडो संघ बाड़मेर के जिलाध्यक्ष अचलाराम बेनिवाल के मुख्य आतिथ्य में राजस्थान जूडो संघ के सह सचिव रेखाराम सियोल के निर्देषानुसार राउमावि सुथारों का तला (गरल) में किया गया।

जूडो कोच खेमाराम चौधरी एवं माधव सियोल ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये बाड़मेर से 35 खिलाड़ीयों का चयन किया गया। ये खिलाड़ी अब 25 से 27 अगस्त तक नवलगढ झुंझुनु में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में बाड़मेर का प्रतिनिधित्व करेंगें। प्रतियोगिता के समापन पर बीएसएफ के राष्ट्रीय खिलाड़ी पाबुराम व जालाराम व लक्ष्मणसिंह के मध्य शो मैच किया गया। जूडो ट्रायल से पूर्व ट्रायल में भाग लेने आये खिलाडि़यों को डॉ. नृसिंह राजपुरोहित स्मृति कोष संस्थान प्रमुख मुख्य आयकर आयुक्त महाराष्ट्र राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने खिलाडि़यों को हौसला अफजाई करते हुए अपने खेल के क्षैत्र में और निखार लाने की बात कही। यह जानकारी जूडो संघ प्रवक्ता तेजाराम हुड्डा ने दी।

इन्होनें निभाई निर्णायकों की भूमिका

खेमाराम चौधरी, भगराज मायला, रमेष कुमार सियोल, देवेन्द्र मायला, माधव सियोल, दुर्गाराम, भागीरथ सिंवल, अमेदाराम भादू, तेजाराम हुड्डा व भीयाराम भादू ने निभाई।

इनका हुआ राज्य स्तर के लिये चयन

सब जूनियर छात्रा वर्ग

प्लस 20 किलो भारवर्ग 2007 में मीरों सुथारों का तला

प्लस 25 से 30 किलो भारवर्ग 2006 में गीता सुथारों का तला

प्लस 30 किलो भारवर्ग 2006 में अनिता सुथारों का तला

प्लस 30 से 35 किलो भारवर्ग 2005 में उर्मिला सुथारों का तला

प्लस 35 से 40 किलो भारवर्ग 2005 में रविना ओपनवेल

प्लस 40 किलो भारवर्ग 2005 में जमना सुथारों का तला

प्लस 35 से 40 किलो भारवर्ग 2004 में कमला सुथारों का तला

प्लस 40 से 44 किलो भारवर्ग 2004 में प्रियंका सुथारों का तला

प्लस 44 किलो भारवर्ग 2004 में अनिता सुथारों का तला

प्लस 40 से 44 किलो भारवर्ग 2003 में मीना सुथारों का तला

प्लस 44 से 48 किलो भारवर्ग 2003 में गंगा सुथारों का तला

प्लस 48 किलो भारवर्ग 2003 में दरिया सुथारों का तला

कैडेट छात्रा वर्ग में

40 किलो भारवर्ग में अनिता सुथारों का तला

44 किलो भारवर्ग में अभिलाषा सुथारों का तला

48 किलो भारवर्ग में खेतु खुडासा

52 किलो भारवर्ग में ज्योति सुथारों का तला

56 किलो भारवर्ग में तारी खुडासा

63 किलो भारवर्ग में शांति सुथारों का तला

70 किलो भारवर्ग में भंवरी सुथारों का तला

सब जूनियर छात्र वर्ग में

प्लस 25 किलो भारवर्ग 2007 में गणपत सुथारों का तला

प्लस 30 से 35 किलो भारवर्ग 2006 में खरथाराम ओपनवेल

प्लस 35 से 40 किलो भारवर्ग 2005 में तगाराम नोख

प्लस 40 से 45 किलो भारवर्ग 2005 में जगदीष नोख

प्लस 45 से 50 किलो भारवर्ग 2004 में अर्जुनसिंह गरल

प्लस 55 किलो भारवर्ग 2004 में देवेष द मॉर्डन बाड़मेर

प्लस 45 से 50 किलो भारवर्ग 2003 में प्रहलादराम सुथारों का तला

प्लस 50 से 55 किलो भारवर्ग 2003 में प्रेमसिंह गरल

प्लस 55 किलो भारवर्ग 2003 में लक्ष्मणसिंह गरल

कैडेट छात्र वर्ग में

50 किलो भारवर्ग में मुकेष सुथारों का तला

55 किलो भारवर्ग में घेवरराम बाड़मेर

60 किलो भारवर्ग में उदाराम खुडासा

66 किलो भारवर्ग में धनसिंह सुथारों का तला

73 किलो भारवर्ग में लक्ष्मण गोदारा सुथारों का तला

81 किलो भारवर्ग में देवाराम राणासर

बाड़मेर से 25 वीएलई का दल सीएससी ई-गवर्नेस नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल होगा



बाड़मेर से 25 वीएलई का दल सीएससी ई-गवर्नेस नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल होगा
बाड़मेर, 21 अगस्त। सीएससी के माध्यम से उभरते अवसरों पर राष्ट्रीय सम्मेलन 22 अगस्त को, सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में मंगलवार को आयोजित होने वाली सीएससी ई-गवर्नेस नेशनल कॉन्फ्रेंस में बाड़मेर के 25 वीएलई का दल शामिल होगा।

सीएससी ई-गवर्नेस व प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के जिला प्रबंधक बाड़मेर चेनाराम चौधरी ने बताया कि इस राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए बाड़मेर जिले के 25 सीएससी धारको का दल सोमवार को दिल्ली पहुंचा। जिले के काम को देखते हुए सीएससी ई-गवर्नेस ने इस वीएलई को आमंत्रित किया है, जिससे जिले के समस्त सीएससी धारको का मनोबल बढ़ेगा है. व सीएससी वीएलई दल अपनी समस्याएं भी रखेंगे। इस दल मंे भेराराम साँई धारासर, हरलालराम नेतराड़, रिड़मलराम शिवकर,विशन दान सांता, भगाराम करमावास, अशोक कुमार सरवडी, सुभाष गोदारा समदड़ी, भेराराम धारणा ,खेताराम दानपुरा, रुघनाथ राम धोरीमना, अशोक कुमार मेहलू, क्रष्ण कुमार बाड़मेर ग्रामीण, धीराराम रोहिली, राणमल राम,धर्मा राम, बाबूराम, रेखाराम,रुघाराम, देवाराम जाखड़ आईदान की ढाणी , बजरंग गौड़ समेत 25 सीएससी धारक नेशनल कॉन्फ्रेंस दिल्ली में हिस्सा लेंगे।

बाड़मेर प्रतिभा सम्मान समारोह व रक्तदान षिविर 20 सितम्बर को



बाड़मेर प्रतिभा सम्मान समारोह व रक्तदान षिविर 20 सितम्बर को
बाड़मेर 21.08.2017

स्थानीय रावणा राजपूत सभा भवन में मेजर दलपत शक्ति संगठन की बैठक रावणा राजपूत समाज जिलाध्यक्ष ईष्वरसिंह जसोल के मुख्य आतिथ्य व नगर अध्यक्ष अमोलख सिंह दईया, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष दुर्जनसिंह गुडीसर, युवा जिलाध्यक्ष भाखरसिंह सोनड़ी के विषिष्ठ आतिथ्य व मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह पंवार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिला उपाध्यक्ष खीमराजसिंह सोढा ने बताया कि बैठक में पाली के लाखोटीया महादेव मंदिर में प्रदेष स्तरीय भजन गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रसिद्ध भजन कलाकार छोटूसिंह रावणा का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष ईष्वरसिंह जसोल ने कहा कि कड़ी मेहनत से सफलता अवष्य मिलती है। छोटूसिंह रावणा ने भी बहुत मेहनत की है तभी उन्हें गायन में सफलता मिली हैं। मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह पंवार ने बताया कि हैफा हिरों मेजर दलपतसिंह देवली के 99 वें बलिदान दिवस के उपलक्ष में 20 सितम्बर को संगठन द्वारा विषाला रक्तदान षिविर में एवं जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। इसको लेकर कार्यक्रम संयोजक दिलीपसिंह गोगादेव, सह संयोजक गोविन्दसिंह सोढा, आसूसिंह परिहार व गोविन्दसिंह सरदारपुरा को मनोनित किया गया। व 11 सदस्यी कमेटी का भी गठन किया गया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट दानसिंह राठौड़, गडरा मण्डल अध्यक्ष नाथूसिंह खारची, रामसर मण्डल अध्यक्ष हीरसिंह भाटी, ग्रामीण मण्डल जेठूसिंह दांता, बायतु मण्डल अध्यक्ष लूणसिंह चौखला, चौहटन मण्डल अध्यक्ष नवलसिंह परमार, सेड़वा मण्डल श्रवणसिंह फागलिया, सिणधरी मण्डल अध्यक्ष जालमसिंह झाला, हरीसिंह राठौड़, पार्षद रविन्द्रसिंह भाटी, दषरथसिंह चौहान, हाथीसिंह कपूरड़ी, प्रेमसिंह, निम्बसिंह गंगासरा, अषोकसिंह राणीगांव, धर्मेन्द्रसिंह परमार, जसू भाटी, विषनसिंह भाटी आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बाड़मेर राजवेस्ट पावर प्लांट में एक मजदूर की मौत,प्लांट के बाहर ग्रामीणों का जोरदार प्रदर्शन।।*

बाड़मेर राजवेस्ट पावर प्लांट में एक मजदूर की मौत,प्लांट के बाहर ग्रामीणों का जोरदार प्रदर्शन।।*

*बाड़मेर भादरेश स्थित राजवेस्ट पावर प्लांट में कार्यरत अनुसूचित जाति का एक मजदूर हादसे में खत्म हो गया।कम्पनी कार्मिको द्वारा मृतक के श्रव की पिछले गेट से बाहर निकाल समानिय हादसा बताने के पप्रयास की ग्रामीणों को भनक लगते ही पूरा गांव बिरोध मे खड़ा हो गया।ग्रामीणों के जबरदस्त विरोध से हालात बेकाबू हो जाने के बाद जिला प्रशासन द्वारा तहसीलदार मौके पे भेज वही बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात किया।*

रविवार, 20 अगस्त 2017

एक खूबसूरत राजकुमारी, अपने प्यार के लिए भिड़ गई थी समाज से




ex princess of jaipur Diya Kumari did love marriage
एमएलए दीया कुमारी के लिए महल से विधानसभा का सफर आसान नहीं था। पूर्व जयपुर राजघराने की इस पूर्व राजकुमारी ने सवाई माधोपुर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत गईं। उनका वैवाहिक जीवन भी चर्चित रहा है।दीयाकुमारी की शादी अगस्त 1997 में हुई थी। शादी के साथ ही एक विवाद भी शुरू हुआ। उन्होंने नरेंद्र सिंह से प्रेम विवाह किया था। विवाद इसलिए हुआ कि दोनों एक ही गोत्र के थे। इसे लेकर राजपूत समाज में एकबारगी तो आक्रोश भी नजर आया। सगोत्री शादी को लेकर खिलाफत भी शुरू हुई, लेकिन वे अपने निर्णय पर अडिग रहीं।शादी के बाद उनके तीन बच्चे हुए। उनके पहली संतान बेटा हुआ। 2 जुलाई 1998 को पद्मनाभ ने जन्म लिया। पद्मनाभ पूर्व महाराजा भवानी सिंह द्वारा 22 नवम्बर 2002 को उनका युवराज घोषित किया गया और 27 अप्रैल 2011 को जयपुर की गद्दी पर विराजमान हुए। इसके बाद दूसरा पुत्र लक्ष राज सिंह है और उनकी पुत्री गौरवी कुमारी हैं।
ex princess of jaipur Diya Kumari did love marriage

दीया कुमारी ने राह चुनी राजनीति की। अपनी दादी पूर्व राजमाता गायत्री देवी की तरह ही उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया। दीया कुमारी ने हाथ थामा भाजपा का। सितम्बर 2013 में  जयपुर में हुई रैली के दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस रैली में वर्तमान प्रधानमंत्री व गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, वसुंधरा राजे समेत कई नेता मौजूद थे।

ex princess of jaipur Diya Kumari did love marriage

इसके बाद दीया कुमारी को भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का मौका मिला। उन्होंने खूब मेहनत की और सीट के साथ ही लोगों का दिल जीतने में भी कामयाबी पाई। वे जहां आम जनता के साथ खेतों में फावड़े चलाती दिखीं तो रोटी बेलती भी नजर आईं। वहीं लोगों के साथ खाना भी खाया। दीया कुमारी फिल्मी कलाकारों से लेकर राजनीतिक गलियारों  तक पहचानी जाती है।
ex princess of jaipur Diya Kumari did love marriage

राजनीति हो या पुराने रिवाज वे हर जगह सक्रिय भूमिका निभाती नजर आती हैं। सिटी पैलेस की होली अपने आप में खास होती है। खास तौरपर धुलंडी के दिन पर्यटक पूर्व राजपरिवार के साथ होली खेलते हैं। दीया उस समय भी सक्रिय भागीदारी निभाती हैं। उनकी मौजूदगी रंग और गुलाल से सराबोर सैलानियों का उत्साह बढ़ा देती है। सिटी पैलेस में इंटरनेशनल सेलिब्रिटी ओप्रा विंफ्रे भी उनसे मिलने पहुंची।
ex princess of jaipur Diya Kumari did love marriage



मकर संक्रांति पर भी सिटी पैलेस में सैलानियों का खासा जमावड़ा रहता है। जयपुर के पुराने शहर में पतंगबाजी का अपना अलग मजा है। सैलानियों व अपने परिवार के साथ दीया कुमारी पतंगबाजी भी करती नजर आती हैं।

ex princess of jaipur Diya Kumari did love marriage


जयपुर की तीज और गणगौर की प्रसिद्धी दुनिया भर में है। तीज माता की सवारी की शुरुआत पूर्व राजपरिवार की पूजा से ही होती है। वे इस परम्परा को पूरी आस्था के साथ निभाती हैं। तीज माता की पूजा करती नजर आती हैं।
ex princess of jaipur Diya Kumari did love marriage





बड़े सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, युवकों सहित 13 युवतियां आपत्तिजनक हालत में काबू

बड़े सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, युवकों सहित 13 युवतियां आपत्तिजनक हालत में काबू
बड़े सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, युवकों सहित 13 युवतियां आपत्तिजनक हालत में काबू

पानीपत (अनिल कुमार):सैक्टर-25 स्थित मल्टीप्लैक्स मित्तल मैगा मॉल में मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे सैक्स रैकेट का डी.एल.एस.ए. सचिव एवं सी.जे.एम. मोहित अग्रवाल ने भंडाफोड़ कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस टीमों ने काफी युवक, युवतियों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार कर लिया, जबकि कुछ युवक, युवतियां वहां से खिसकने में कामयाब हो गए। पुलिस ने मल्टीप्लैक्स से कंडोम भी बरामद हुआ है। चांदनी बाग थाना पुलिस ने सभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ शुरू कर दी। वहीं खबर लिखे जाने तक किसी आरोपी के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया था।

जानकारी के अनुसार डी.एल.एस.ए. सचिव एवं सी.जे.एम. मोहित अग्रवाल को शुक्रवार को किसी व्यक्ति ने सूचना दी थी पिछले काफी समय से शहर स्थित मल्टीप्लैक्स मित्तल मैगा मॉल के बेसमैंट में स्थित विभिन्न दुकानों में सैक्स रैकेट चलाया जा रहा है। सूचना के आधार पर डी.एल.एस.ए. सचिव एवं सी.जे.एम. मोहित अग्रवाल, सी.डब्ल्यू.सी. की सदस्या किरण मलिक, पूनम, सुनीता ने डम्मी ग्राहक को मसाज पार्लर में 2000 रुपए देकर भेजा।

डम्मी ग्राहक से 1000 रुपए की नकदी एंट्री फीस के रूप में लेकर व करीबन एक घंटा उसे इंतजार करवाने के बाद गौरखधंधा चला रहे लोगों ने उसे अंदर जाने के लिए कहा। वहीं बाद में आरोपियों ने उससे गलत काम करने के लिए 1000 रुपए और देने की बात कही वहीं, बाद में डम्मी ग्राहक द्वारा दी गई सूचना के आधार पर टीम ने अलग-अलग 4 दुकानों में छापेमारी कर 4 युवक व 13 युवतियों को आपत्तिजनक हालत में दबोच लिया व घटना की सूचना पुलिस को दी।

आशंका जताई जा रही है कि घटनास्थल से पकड़ी गई युवतियों में 2 नाबालिग युवतियां भी शामिल थी। मौके पर पहुंची चांदनी बाग थाना पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ शुरू कर दी। संभावना है कि पकड़ी गई आरोपित युवतियों को शनिवार देर रात को ही व युवकों को रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा। चांदनी बाग थाना प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

सम्बंधित थाना पुलिस अधिकारियों को नहीं थी रेड की सूचनाबता दें कि यह इलाका चांदनी बाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है लेकिन रेड करने आए अधिकारियों के द्वारा इस बारे किसी को कानों कान तक भी खबर नहीं होने दी गई थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे चांदनी बाग थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे। सी.जे.एम. मोहित अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि चांदनी बाग थाना प्रभारी बार-बार आरोपी युवक-युवतियों को छोड़ने का आग्रह करते हुए भी नजर आए। इसके साथ ही दिन-दिहाड़े सबकी आंखों के सामने चलाए जा रहे देह व्यापार के इस गौरखधंधे की खबर सैक्टर में भी आग की तरह फैल गई। काफी संख्या में लोग एकत्रित होकर मितल मैगा मॉल के आस-पास घूमते हुए और व आरोपियों को निहारते हुए दिखाई दिए।

लड़ाकू टैंक टी-90 को और ताकतवर बनाने की तैयारी में सेना

लड़ाकू टैंक टी-90 को और ताकतवर बनाने की तैयारी में सेना

नई दिल्ली: हमले की क्षमता बढ़ाने के प्रयासों के तहत सेना अब अपने मुख्य लड़ाकू टैंक टी-90 को और ताकतवर बनाने के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इसके तहत टी-90 को तीसरी पीढ़ी के एक मिसाइल सिस्टम से लैस करने की तैयारी चल रही है। मौजूदा समय में यह टैंक एक लेजर निर्देशित आईएनवीएआर मिसाइल सिस्टम से लैस है और सेना सूत्रों के मुताबिक, इसे एक थर्ड जेनरेशन गन लॉन्ड मिसाइल से रिप्लेस करने का फैसला किया गया है।
लड़ाकू टैंक टी-90 को और ताकतवर बनाने की तैयारी में सेना



टी-90 आक्रामक हथियारों का मुख्य आधार

रूस निर्मित टी-90 टैंक भारतीय सेना के आक्रामक हथियारों का मुख्य आधार है। सूत्रों ने बताया कि तीसरी पीढ़ी की मिसाइल को 800-850 एमएम की डीओपी हासिल करनी चाहिए और वह दिन के साथ-साथ रात में भी 8 किलोमीटर की दूरी तक के लक्ष्य को निशाना बनाने में सक्षम होगी। सूत्रों ने बताया कि ये मिसाइलें स्थिर लक्ष्यों के साथ-साथ गतिशील लक्ष्यों को भेदने में भी सक्षम होगी।




ऊंचाई में भी हमला करने की बढ़ेगी क्षमता

सेना टी-90 टैंकों के लिए मॉड्यूलर इंजन लगाने की परियोजना पर भी काम कर रही है ताकि ऊंचाई पर होने वाली लड़ाई में भी हमला करने की उसकी क्षमताएं बढ़ सकें। क्षेत्र में उभरते सुरक्षा परिदृश्यों पर विचार करते हुए सरकार ने सेना की आक्रमण क्षमता बढ़ाने के लिए पिछले कुछ महीनों में कई कदम उठाए हैं। पिछले महीने सरकार ने सेना को यह अधिकार दिया था कि वह छोटी अवधि के लिए होने वाले भीषण युद्ध के लिए लडऩे की अपनी तैयारी को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण युद्धक उपकरण सीधे तौर पर खरीद सकती है।

श्रीलंका पर भारी पड़े धवन, भारत ने 9 विकेट से जीता मैच

श्रीलंका पर भारी पड़े धवन, भारत ने 9 विकेट से जीता मैच


दांबुला: जबर्दस्त फार्म में खेल रहे ओपनर शिखर धवन (नाबाद 132) के तूफानी शतक और उनकी कप्तान विराट कोहली (नाबाद 82) के साथ दूसरे विकेट के लिए 197 रन की जबर्दस्त अविजित साझेदारी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को पहले वनडे में रविवार को नौ विकेट से रौंदकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। शिखर ने टेस्ट सीरीज की अपनी जबर्दस्त फार्म को पहले वनडे में बरकरार रखते हुए भारत को एकतरफा जीत दिला दी। शिखर ने 90 गेंदों पर नाबाद 132 रन में 20 चौके और तीन छक्के उड़ाए जबकि विराट ने 70 गेंदों में नाबाद 82 रन में 10 चौके और एक छक्का लगाया।


श्रीलंका पर भारी पड़े धवन, भारत ने 9 विकेट से जीता मैच

स्पिनर गेंदबाजों की आगे ढेर हुई लंका टीम

भारतीय गेंदबाजों खासकर लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल और पार्ट टाइम आफ स्पिनर केदार जाधव ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को 43.2 ओवर में 216 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद श्रीलंका पर शिखर का कहर टूटा जिन्होंने अपना 11वां शतक जड़ते हुए भारत को इस दौरे की लगातार चौथी जीत दिलाई। भारत ने 28.5 ओवर में एक विकेट पर 220 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। बाएं हाथ के ओपनर शिखर ने टेस्ट सीरीज में दो शतक ठोके थे और इस दौरे का उन्होंने तीसरा शतक भी बना दिया। शिखर का वनडे में श्रीलंका के खिलाफ यह तीसरा शतक था। उन्होंने पहले श्रीलंका के खिलाफ 125 के अपने सर्वश्रेष्ठ स्कोर को पीछे छोड़ दिया। लेकिन वह लक्ष्य छोटा होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 137 के अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ स्कोर को पीछे नहीं छोड़ पाए।




शिखर और कोहली ने की मैच विजयी साझेदारी

शिखर ने उप कप्तान रोहित शर्मा (4) का विकेट मात्र 23 रन के स्कोर पर गिरने के बाद कप्तान विराट कोहली (नाबाद 82) के साथ दूसरे विकेट के लिए 143 गेंदों पर 197 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की। विराट ने भी बेहतरीन अर्धशतक जमाया। इन दोनों बल्लेबाजों ने श्रीलंका को पूरी तरह धोकर रख दिया। दिल्ली के शिखर ने अपने वनडे करियर का सबसे तेज शतक जमाया। उन्होंने 71 गेंदों में शतक ठोक डाला और 2013 में कानपुर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 73 गेंदों में शतक बनाने के अपने व्यक्तिगत रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। भारत ने 28.5 ओवर में मैच समाप्त कर दिया। विराट ने भी रनों की बहती गंगा में हाथ धोए और अपने करियर का 44वां अर्धशतक बनाया। श्रीलंका के किसी भी गेंदबाज को कोई विकेट नहीं मिला। भारत का रोहित के रूप में जो एकमात्र विकेट गिरा वह रन आउट के रूप में था। तेज गेंदबाज लसित मलिंगा की वापसी भी श्रीलंका को प्रेरित नहीं कर सकी। मलिंगा ने आठ ओवर में 52 रन दिए।