शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017

जालोर बाल विवाह रोकने के लिए समाज के सभी लोगों को आगे आना होगा-नाहर संभावित बाल विवाह की रोकथाम के लिए जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न



जालोर बाल विवाह रोकने के लिए समाज के सभी लोगों को आगे आना होगा-नाहर

संभावित बाल विवाह की रोकथाम के लिए जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न


जालोर 21 अप्रैल - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं सेशन न्यायाधीश कमल चन्द नाहर ने कहा कि बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति है इसलिए इस कुरीति को जड से मिटाने के लिए सभी लोगों को आगे आकर इसे एक सामाजिक आन्दोलन का रूप देकर इस कुरीति से जिले को मुक्त करना होगा तभी बाल विवाह प्रतिषेध अभियान सही अर्थो में सफल हो पायेगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं सेशन न्यायाधीश कमल चन्द नाहर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में विशेष बाल विवाह प्रतिषेध अभियान-2017 के लिए आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों एवं सम्बन्धित लोगों को निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि जिले में अक्षय तृतीया एवम् पीपल पूर्णिमा पर संभावित होने वाले बाल विवाहों की रोकथाम के लिए समाज के सभी वर्ग के लोगों को आगे आकर अपने आस-पास होने वाले विवाहों पर ध्यान रखते हुए बाल विवाह को रोकने के इस अभियान में अपनी सक्रिय सहभागिता निभानी होगी।

उन्होने कहा कि जिले में संभावित बाल विवाहों की रोकथाम के लिए समाज के प्रमुख व्यक्तियों, टंेट हाउसों व प्रिन्टिग प्रेसों के मालिकों को तथा विवाह करवाने वाले पंडित, काजी, फोटोग्राफर एवं हलवाई आदि को भी विवाह में शािमल होने के पूर्व वर वधु की उम्र का पत्ता करना चाहिए तथा नाबालिग होने की स्थिति में विवाह में शामिल नही होना चाहिए अन्यथा उनके विरूद्व भी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने कहा बाल विवाह एक सामाजिक अभिशाप है जिसे मिटान के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा । उन्होंने बाल विवाह के दण्डात्मक प्रावधानों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि शादी के कार्ड पर वर-वधु की जन्मतिथि प्रकाशित नहीं करना नाबालिग की शादी मंे भागीदार बनना माना गया जिस पर दो वर्ष की सजा और एक लाख रूपये का आर्थिक दण्ड वसूला जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों, विकास अधिकारियों तथा महिला एवं बाल विकास विभाग आदि सहित सभी सम्बन्धित क्षेत्रों के पुलिस अधिकारियों एवं राजस्व अधिकारियों आदि को पाबन्द किया जा चुका है तथा अक्षय तृतीया 28 अप्रैल एवं पीपल पूर्णिमा 10 मई को अपने-अपने क्षेत्रों में जागरूक रहकर संभावित होने वाले बाल विवाहों की रोकथाम करें।

उन्होने कहा कि जिला मुख्यालय सहित सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर बाल विवाह रोकथाम के लिए नियन्त्राण कक्ष स्थापित किये जा चुके हैं वही कोई भी व्यक्ति इन नियन्त्राण कक्षों के अतिरिक्त अपने क्षेत्रा के तहसील कार्यालयों, पुलिस थानों या अपने विश्वस्त किसी अधिकारी या कर्मचारी को भी संभावित बाल विवाह की सूचना दे सकेगे तथा सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा। उन्होनें कहा कि ग्राम स्तर पर नियुक्त सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने क्षेत्रा में निरन्तर भ्रमण करते हुए निगरानी रखे वही सभी राजकीय व गैर राजकीय विधालयों में प्रार्थना सभाओं में बाल विवाह की रोकथाम के लिए स्कूली बालक व बालिकाओं को भी जागरूक करते हुए उन्हें सूचना के स्त्रोत के रूप में सक्रिय रखें।

बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पवन कुमार काला ने कहा कि विवाह कार्यकमों से जुडे प्रेस मालिको, टेन्ट व्यवसायियों, हलवाईयों एवं फोटोग्राफरों आदि को भी आर्डर के पूर्व वर वधु की जन्म तारीख का प्रमाण पत्रा देखकर ही कार्य करना होगा वही सीएलजी से जुडे सदस्यों को भी सक्रिय रहना होगा। बैठक के प्रारभ्भ में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाशचन्द्र शर्मा ने मुख्य सचिव द्वारा ली गई वीसी में दिये गये निर्देशों की जानकारी दी वही जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने उपखण्ड क्षेत्रा के लिए बनाई गई कार्ययोजना की जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्रा की सभी 33 ग्राम पंचायतों में पदस्थापित कार्मिकों को सक्रिय किया जाकर अक्षय तृतीया के पूर्व सर्वे करवाया जायेगा तथा संभावित बाल विवाहों की प्रभावी तरीके से रोकथाम की जायेगी।

बैठक में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गजेन्द्रसिंह तेनगुरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी. धानिया, महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक श्रीमती सती चैधरी, टेन्ट व्यवसायी मिश्रीमल, प्रेस मालिक कानाराम व मोहन मूलचन्दानी एवं हलवाई उमाकान्त गुप्ता ने भी अपने सुझाव दियें। बैठक मेें एसीजेएम श्रीमती रश्मि आर्य व सत्येन्द्र कुमार चोटिया, जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी, प्रेस मालिक, टेन्ट व्यवसायी एवं हलवाई आदि उपस्थित थें।

---000---

अधिकारी दृढता व विनम्रता से कार्यो को अंजाम दें- कलक्टर

सिविल सेवा दिवस समारोह पूर्वक सम्पन्न

जालोर 21 अप्रैल - 11 वाॅ सिविल सेवा दिवस शुक्रवार को जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में समारोह पूर्वक मनाया गया जहां पर अधिकारियों को आमजन से जुडे कार्यो को बेहत्तर ढंग से करने के लिए आवश्यक जानकारियाॅ दी गई वही नई दिल्ली से प्रधान मंत्राी नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन का भी सीधा प्रसारण किया गया।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने 11 वें सिविल सेवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि सिविल सेवा से जुडे कार्यो को अधिकारी दृढता व विनम्रता के साथ सम्पादित करें साथ ही आज के संचार युग को दृष्टिगत रखते हुए इसके अनुरूप अपने व्यवहार को ढालते हुए कार्यो को बेहत्तर ढंग से अंजाम दें क्योकि यही आज के समय की प्रमुख चुनौती है। उन्होनें सरदार वल्लभ भाई पटेल के कथन का जिक्र करते हुए अधिकारियों को स्टील की भांति कार्य करना होगा। उन्होनें कहा कि आज के समय में जनता जाग्रत हो गई है इसलिए सिविल सेवा से जुडे अधिकारियों व कर्मचारियों को भी नियमों व निर्देशों की पूर्ण जानकारी रखते हुए किसी भी सीधा ना करने की प्रवृत्ति से बचना होगा।

कार्यक्रम के प्रारभ्भ में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाशचन्द्र शर्मा ने कहा कि वर्ष 2006 से सिविल सेवा दिवस मनाया जाना प्रारभ्भ हुआ है तथा इस दिन सिविल सेवा से जुडे अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने कार्यो का आत्म मंथन करने के साथ ही इसे इससे भी बेहत्तर ढंग से किये जाने का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी. धानिया ने कहा कि लोगो के प्रति अपने व्यवहार एवं बातचीत के तरीके से ही आधी समस्याओं को समाधान स्वतं हो जाता है इसलिए व्यवहार अपनत्व वाला होने के साथ ही अधिकारियों को आपस में अपनी समस्याओं को भी सांझा करना चाहिए। कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी द्वारा नई दिल्ली में विज्ञान भवन में आयोजित 11 वें सिविल सेवा दिवस में दिये गये उद्बोधन का सीधा प्रसारण अधिकारियों ने एकाग्रचित्त होकर सुना।

इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह, जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ,कोषोधिकारी कानाराम प्रजापत सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

-----000---

दिव्यांग, ग्रामीण महिलाओं ने बाल विवाह के विरूद्ध छेडी मुहिम
जालोर 21 अप्रेल - सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्राीय प्रचार निदेशालय की बाड़मेर इकाई द्वारा अक्षय तृतीया पर होने वाले संभावित बाल विवाह की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान के तहत चरली, अगवरी व गोदन ग्राम में जागरूकता प्रचार कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

अभियान के दौरान चरली ग्राम में राजस्थान ग्रामीण विकास संस्थान द्वारा संचालित अन्ध विद्यालय के दिव्यांग छात्रों ने ब्रेन लिपि के माध्यम से बाल विवाह के विरूद्ध अनेक नारों व सन्देशों के माध्यम से लोगों को बाल विवाह न करने की अपील की। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष भैराराम चैधरी ने बताया कि जालोर जिले के विभिन्न गांवों से आये दिव्यांगों ने मोबाईल के माध्यम से सन्देश प्रदान कर आखातीज पर अपने-अपने ग्रामों में बाल विवाह न करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। क्षेत्राीय प्रचार कार्यालय द्वारा सभी दिव्यांगों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

अभियान के तहत अगवरी ग्राम में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के तहत अगवरी सरपंच शान्तिलाल सुथार ने ग्रामीण माहिलाओं को बताया कि बाल विवाह सामाजिक अभिशाप हैं इसमें सम्मिलित होने वाले सभी लोग कानूनन रूप से दोषी होते हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि न तो बाल विवाह करें तथा न ही किसी बाल विवाह में सम्मिलित होवे तथा बाल विवाह करवाने वालों के विरूद्ध शिकायत करें। इस अवसर पर क्षेत्राीय प्रचार कार्यालय द्वारा बाल विवाह जागरूकता व स्वच्छता पर मौखिक प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजेता तीन प्रतिभागियो को सरपंच के हाथों पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने बाल विवाह के रोकथाम के लिए संकल्प लिया।

अभियान के तहत चरली ग्राम में आयोजित बाल विवाह रोकथाम जागरूकता के तहत विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता कमलसिंह ने कहा कि बाल विवाह एक कानूनन अपराध हैं इसलिए बाल विवाह नहीं करने के साथ ही इसमें सहभागी भी नही होना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणो से बच्चों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति ध्यान देने की अपील की। उपसरपंच द्वारकादास वैष्णव, सामाजिक कार्यकर्ता खेताराम, वीसाराम ने भी बाल विवाह से होने वाली हानियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में चरली, अगवरी व गोदन ग्राम पंचायतों तथा नेहरू युवा केन्द्र का विशेष सहयोग रहा।

---000---

उर्वरक विक्रेताओं की कार्यशाला सम्पन्न
जालोर 21 अप्रैल - कृषि विभाग द्वारा उर्वरक विक्रेताओं द्वारा पीओएस मशीनों द्वारा उर्वरकों का विक्रय करने के लिए जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कार्यशाला सम्पन्न हुई जिसमें जिले के उर्वरक विक्र्रेताओं को पाॅवर पोईन्ट प्रेजेटेशन के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने कार्यशाला में अभियान की जानकारी लेते हुए कहा कि आगामी 1 जून से जिले के सभी उर्वरक विक्रेताओं द्वारा पीओएस मशीनों से कृषि उर्वरकों का विक्रय किया जायेगा इसके पूर्व जिले के सभी पंचायत मुख्यालयों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाने के साथ ही इसका व्यापक प्रचार प्रसार भी करें। उन्होनें कहा कि इस कार्यक्रम से उर्वरकों के विक्रय में पारदर्शिता आयेगी तथा लिकेज भी रूकेगा। उन्होनें डीबीटी इन फर्टिलाईजर कार्यक्रम से क्षेत्रा के जनप्रतिनिधियों एवं कास्तकारों तथा सम्बन्धित लोगों को भी जागरूक किये जाने की आवश्यकता जताई।

कार्यक्रम में चम्बल फर्टिलाईजर्स उदयपुर के हिमांशु भारद्वाज ने पाॅवर पाईन्ट प्रजेटेशन के माध्यम से कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी तथा उपस्थित उर्वरक विक्रेताओं को पीओएस मीशन की कार्यविधि के सम्बन्ध में समझाईश करते हुए उनकी जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। कार्यशाला में उप निदेशक कृषि भूरालाल पाटीदार ने बताया कि 25 अप्रैल को जालोर के अटल सेवा केन्द्र में आहोर व जालोर पंचायत स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा वही 2 मई को रानीवाडा में, 3 मई को जसवन्तपुरा में, 5 मई को सायला में, 7-8 मई को भीनमाल में तथा 12-13 मई को चितलवाना एवं सांचैर पंचायत का प्रशिक्षण सांचैर के अटल सेवा केन्द्र में सम्पन्न होगा।

कार्यशाला में कृषि अधिकारी फूलाराम एवं उर्वरक विक्रेताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाशचन्द्र शर्मा सहित विभिन्न उर्वरक विक्रेता एवं कृषि अधिकारी उपस्थित थें।

-----000--

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
जालोर 21 अप्रेल - ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की मासिक समीक्षात्मक बैठक शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने उपस्थित समस्त विकास अधिकारियों को ग्रामीण विकास योजनाओं के कार्यो को गंभीरतापूर्वक करने तथा अपूर्ण कार्यो को समय पर पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि महात्मा गांधी नरेगा श्रमिकों का भुगतान समय पर करें एवं भुगतान में विलम्ब करने वाले कार्मिकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के साथ ही श्रमिक नियोजन अधिक से अधिक से किये जाये साथ ही महात्मा गांधी नरेगा कार्यस्थल पर पर्याप्त सुविधाऐं-छाया, पानी, दवाईयां व शिकायत बोर्ड की व्यवस्था करने व नरेगा शिकायतों का समय पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

बैठक में जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल ने ग्रामीण विकास कार्यो में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात करते हुए कार्याे में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिये। परियाजना अधिकारी ललित कुमार दवे ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के समायोजन कार्य को 27 अप्रेल तक पूर्ण करने तथा सामाजिक अंकेक्षण प्रपत्रों को आॅनलाईन करने के लिए समस्त कार्यक्रम अधिकारियों को निर्देश दिये। नरेगा के अधिशाषी अभियनता रविशेखर पुरोहित ने मुख्यमंत्राी बजट घोषणा के कार्यो को समय पर पूर्ण करने तथा अधिशाषी अभियन्ता रिनेश सिंघवी ने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के कार्यो को समय पर पूर्ण कर रिपोर्ट भेजने की बात कही। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्राी आवास योजना के लक्ष्यों, अपूर्ण आंगनवाड़ी केन्द्रों सहित समस्त योजनाओं पर चर्चा कर बकाया उपयोगिता प्रमाण पत्रों सहित कार्यस्थल पर श्रमिकों से मेट द्वारा गु्रपवार कार्य प्राथमिकता के साथ पूर्ण करवाने के निर्देश दिये। जिला परिषद के लेखाधिकारी मगनलाल परिहार ने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान योजनाओं, नरेगा योजना के कार्यो का पूर्णता प्रमाण पत्रा के साथ समायोजन करने के निर्देश प्रदान किये।

इस अवसर पर डीआरडीए के अधिशाषी अभियन्ता (अभियान्त्रिाकी) गोपालदास बोडा, समस्त विकास अधिकारी, सहायक अभियन्ता, एमआईएस मैनेजर दिनेश चैधरी, आईईसी समन्वयक वोराराम जीनगर लेखा सहायक तरूण सोनगर आदि उपस्थित थे।

---000---

बाड़मेर, श्रमिक नियोजित नहीं करने पर होगी विकास अधिकारियांे के खिलाफ कार्यवाही




बाड़मेर, श्रमिक नियोजित नहीं करने पर होगी विकास अधिकारियांे के खिलाफ कार्यवाही

बाड़मेर, 21 अप्रैल। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायतांे मंे श्रमिक नियोजित होने की स्थिति मंे संबंधित विकास अधिकारियांे के खिलाफ राजस्थान सिविल सेवा नियम 1958 के तहत कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी। इस संबंध मंे अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने समस्त विकास अधिकारियांे को मनरेगा योजनान्तर्गत श्रमिक नियोजित करने के निर्देश दिए है।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि 20 अप्रैल की आनलाइन एमआईएस रिपोर्ट के अनुसार पंचायत समिति धोरीमन्ना की ग्राम पंचायत चैनपुरा, जाभांजी का मंदिर, नेडीनाडी, बूठ जेतमाल, भालीखाल, सुदाबेरी, सिणधरी पंचायत समिति की अरणियाली महेचान, एड सिणधरी, कमठाई, डंडाली, दांखा, धनवा, बिलासर, भूका भगतसिंह, सड़ा, सारणो का तला, चौहटन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत केलनोर, कोनरा, जैसार, नवातला जेतमाल, भोजारिया, रमजान की गफन, गुड़ामालानी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अणखिया,आमलियाला, खरवा, गांधवकला, डाबड़, धोलानाडा, नया नगर, नोखड़ा, बेरीगांव, बांड, मालपुरा, मौखाब खुर्द, रतनपुरा, रामजी का गोल फांटा,रोली मंे श्रमिक नियोजन शून्य है। इसी तरह बाड़मेर पंचायत समिति मंे ग्राम पंचायत आदर्श चवा, उंडखा, गालाबेरी, जूना पतरासर, बलाउ, बिशाला, भूरटिया, सनावड़ा, सरली, बायतू पंचायत समिति मंे गाम पंचायत कोलू, कोसरिया, खीपर, छीतर का पार, बायतू भोपजी, बोड़वा, सिगोडि़या, हुडो की ढाणी, समदड़ी पंचायत समिति मंे खंडप, जेठंतरी, भलरो का बाड़ा, मजल, राखी, लालाना, समदड़ी स्टेशन, सरवड़ी, सांवरड़ा, सिलोर, रामसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कंटल का पार, खड़ीन, गागरिया, चाडार मदरूप, पादरिया, बूठिया, सेतराउ मंे श्रमिक नियोजन शून्य है। उन्हांेने बताया कि पंचायत समिति पाटोदी की ग्राम पंचायत ओकातिया बेरा, चीलानाडी, नवोड़ा बेरा, बड़नावा जागीर,साजियाली रूपजी राजाबेरी, साजियाली पदमसिंह, सिवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ईटवाया, कुसीप, कांखी, पादरू, पादरली कला, भागवा, सैला, सिवाना, शिव पंचायत समिति की ग्राम पंचायत आकली, निंबला, बलाई, बालासर, हाथीसिंह का गांव, स्वामी का गांव, कल्याणपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत उमरलाई जागीर, गोदावास, छाछरलाई कला, बालोतरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कितपाला, किटनोद, गोल स्टेशन, जसोल, सेड़वा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अरटी, एकल, केकड़, गिड़ा, गौड़ा, झड़पा, नवापुरा, पूंजासर, पनोरिया, पांधी का निवाण, बाखासर, बोली, भैरूड़ी, भलगांव, भंवरिया, भंवार, सारला, सालारिया, हरपालिया, हाथला, धनाउ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अली मोहम्मदशाह की बस्ती, आलमसर, धनाउ, नवातला राठौड़ान, नेहरो की ढाणी, बामणोर, सांइयो का तला, गिड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत केसुंबला भाटियान, चीबी, जाजवा, रतेउ, सवाउ मूलराज मंे श्रमिक नियोजन शून्य होने के कारण विकास अधिकारियांे को संबंधित ग्राम पंचायतांे के ग्रामसेवक एवं रोजगार सहायक को तत्काल पाबंद करते हुए दो दिवस के भीतर-भीतर श्रमिक नियोजित करने के निर्देश दिए गए है। श्रमिक नियोजन नहीं करने पर संबंधित दोषी कार्मिक के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।

वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा के दौरान फोटो स्टेट बंद रखने के निर्देश
बाड़मेर, 21 अप्रैल। जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट सुधीर शर्मा ने जिला मुख्यालय पर 26 अप्रैल एवं 1 मई को आयोजित होने वाली वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा के दौरान फोटो स्टेट एवं फैक्स करने की दुकानें तथा साइबर केफे बंद रखने के आदेश जारी किए है।

जिला कलक्टर की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक जिला मुख्यालय पर स्थित समस्त परीक्षा केन्द्रांे, समस्त फोटो स्टेट एवं फैक्स करने की दुकानांे एवं साइबर कैफे पर 26 अप्रैल एवं 1 मई को प्रातः 9 से दोपहर 1 बजे तक परीक्षा केन्द्रांे के 500 मीटर के दायरे मंे आने वाले समस्त फोटो स्टेट मशीन, फैक्स एवं प्रतिलिपि करने के अन्य साधन प्रतिबंधित रहेंगे। इस आदेश की अहवेलना करने पर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश 1 मई को दोपहर एक बजे के बाद स्वतः निरस्त माना जाएगा।

अनुसूचित साधनांे की रोकथाम के लिए विशेष जांच दल गठित
बाड़मेर, 21 अप्रैल। वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा के दौरान अपनाए जाने वाले अनुचित साधनांे एवं अनुचित लाभ प्राप्त करने के प्रयासांे की रोकथाम के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने एक आदेश जारी कर कार्यवाहक जिला रसद अधिकारी कंवराराम चौधरी एवं वाणिज्य कर अधिकारी भवानीसिंह की नियुक्ति करते हुए विशेष जांच दल गठित किया है। यह जांच दल राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से अनुचित साधनांे एवं अनुचित गतिविधियांे की रोकथाम के लिए जारी निर्देशांे की पूर्ण पालना सुनिश्चित करते हुए परीक्षा दिवसांे को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित फोटो स्टेट, फैक्स कार्य करने वाली दुकानांे एवं साइबर कैफे का निरीक्षण करने के लिए अधिकृत होंगे। जहां कभी भी परीक्षा से संबंधित किसी प्रकार की अवांछित सामग्री, गतिविधियां पाई जाती है या उनका आदान-प्रदान पाया जाता है तो उसकी सूचना परीक्षा नियंत्रण कक्ष एवं संबंधित समस्त अधिकारियांे को तत्काल देते हुए फर्म, व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करवाने के आदेश दिए गए है।

विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक आज
बाड़मेर, 21 अप्रैल। जिला परिषद की ओर से संचालित विभिन्न विकास योजनाआंे की प्रगति संबंधित समीक्षा शनिवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे दोपहर 12.30 बजे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे रखी गई है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि बैठक के दौरान सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, विधायक एवं सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, इंदिरा आवास,महात्मा गांधी नरेगा योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, स्वच्छ भारत मिशन समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

निःशुल्क औद्योगिक प्रशिक्षण के लिए दिव्यांगांे से आवेदन आमंत्रित
बाड़मेर, 21 अप्रैल। इंडियन काउंसिल आफ सोशल वेलफेयर भारतीय समाज कल्याण परिषद ने 15 से 35 वर्ष के अस्थि एवं मूक-बधितर दिव्यांगांे को स्वावलंबी बनाने के लिए निःशुल्क औद्योगिक प्रशिक्षण दिलाने के लिए 30 जून तक आवेदन आमंत्रित किए है।

मानद सचिव ज्ञानचंद जैन ने बताया कि व्यस्क विकलांग औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र मंे कंप्यूटर डीटीपी एवं टेली, इलेक्ट्रिकल मोटर बाइडिंग, कशीदाकारी कढाइ्र एवं सिलाई का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। बाहर के पुरूष प्रशिक्षणार्थियांे के लिए छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है। उन्हांेने बताया कि कंप्यूटर डीटीपी एवं टैली के लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं उत्तीर्ण एवं प्रशिक्षण अवधि एक वर्ष, कशीदाकारी के लिए योग्यता पांचवी उत्तीर्ण एवं अवधि एक वर्ष तथा इलेक्ट्रिकल मोटर बाइडिंग के लिए योग्यता पांचवी कक्षा उत्तीर्ण एवं अवधि 10 माह होगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण अवधि मंे पुरूष छात्रावासी प्रशिक्षणार्थियांे को केन्द्र सरकार की ओर से स्वीकृत पद्वति पर मासिक वृतिका से भोजन, आवास एवं रखरखाव की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। स्थानीय जयपुर शहर के महिला एवं पुरूष प्रशिक्षणार्थियांे को मासिक वृतिका एवं प्रशिक्षण केन्द्र से दूरी के अनुसार सवारी भत्ता दिया जाता है। प्रशिक्षण केन्द्र का नया सत्र जुलाई 2017 के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ होगा।

दस्तावेज सत्यापन के लिए चयनित अभ्यर्थियों की प्रोविजनल सूची जारी
बाड़मेर, 21 अप्रैल। राज्य सरकार ने राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती, 2016 के अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्र टी.एस.पी. एरिया के 1986 पदों के चयनित अभ्यर्थियों की दस्तावेज सत्यापन के लिए प्रोविजनल सूची जारी की है।

शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि इन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। विज्ञापित पदों की संख्या तक अभ्यर्थियों द्वारा ऑन लाईन भरे गये रीट 2011 एवं रीट 2012 एवं रीट 2015 के अधिकतम प्राप्तांक प्रतिशत के आधार पर दस्तावेज सत्यापन हेतु चयनित अभ्यर्थियों की वर्गवार कट ऑफ मार्क्स विभागीय वेबसाईट education.rajasthan.gov.in/elementary पर जारी की गई है। देवनानी ने बताया कि इन पदों पर भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थियों की जिला आवंटन की सूची पृथक से विभागीय वेबसाईट education.rajasthan.gov.in/elementary पर शीघ्र जारी की जाएगी।

अजमेर लगभग 38 लाख की कृषि आदान अनुदान वितरित उन्नत खेती अपनाकर किसान बनेंगे सम्पन्न - श्रीमती अनिता भदेल



अजमेर लगभग 38 लाख की कृषि आदान अनुदान वितरित

उन्नत खेती अपनाकर किसान बनेंगे सम्पन्न - श्रीमती अनिता भदेल

अजमेर 20 अप्रेल। उन्नत खेती अपनाने से किसान आर्थिक दृष्टि से स्वावलम्बी तथा सम्पन्न बनेंगे। यह बात महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने शुक्रवार को परबतपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति माखूपुरा के माध्यम से किसानों को आदान अनुदान राशि के वितरण समारोह में कही। समारोह को संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत ने भी संबोधित किया।

श्रीमती भदेल ने कहा कि वर्तमान केन्द्र एवं राज्य सरकार किसानों की विशेष रूप से चिंता कर रही है। खेत में फसल का खराबा होने पर मिलने वाली अनुदान राशि में वृद्धि की गई है तथा खराबे की सीमा को भी घटाया गया। इससे किसानों को लाभ मिला है। सहकारी समिति के माध्यम से खानपुरा, माखूपुरा, परबतपुरा, सेंदरिया एवं पालरा गांवों के लगभग 2500 किसानों को सहायता मिलेगी। इन गांवों में फसल खराबे के पेठे लगभग 38 लाख की राशि वितरित की जाएगी। यह मुआवजा सीधे किसानों के खाते में जाएगा। इससे वितरण तंत्रा में पारदर्शिता रहेगी।

राज्य सरकार द्वारा आयोजित ग्लोबल एग्रीटेक समिट (ग्राम) के द्वारा किसानों को बागवानी एवं उद्यानिकि की नवीन तकनीकों से रूबरू करवाया गया। परम्परागत खेती में तकनीक अपनाकर किसान कम पानी एवं सिमित संसाधनों में अधिक पैदावर ले सकते है। ग्राीन हाउस, पोली हाउस एवं टर्नल का लाभ लेने के लिए किसानों को आगे आना चाहिए। विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं के लिए आॅनलाइन ई-मित्रा के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। इनका लाभ लेने से किसान सम्पन्न एवं सक्षम बनेंगे और इनकी पैदावार की अच्छी कीमत मिलेगी।

उन्होंने कहा कि किसान देश के अन्नदाता है। अन्नदाता के समृद्ध होने से देश में समृद्धि आएगी। किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने में नवीन तकनीक का बहुत बड़ा हाथ है। किसानों को समय की मांग के अनुसार आधुनिक कृषि विधियों को अपनाना चाहिए।

संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि अजमेर जिले में लगभग 76 करोड़ का मुआवजा किसानों को फसल खराब होने पर प्रदान किया गया है। अजमेर तहसील के किसानों को लगभग 52 करोड़ की राशि मुआवजे के रूप में सरकार द्वारा उपलब्ध करवायी गई है। अजमेर जिले के फसल खराबे वाले प्रत्येक ग्राम में मुआवजा दिया गया है। प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना के माध्यम से प्रत्येक किसान की पीड़ा दूर करने का प्रयास सरकार कर रही है। फसल की बुआई करते ही उसका बीमा करवाया जाना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि श्रमिक कार्ड बनाकर इसका लाभ लेने में प्रत्येक पात्रा व्यक्तियों का आगे रहना चाहिए। श्रमिक कार्ड बनाने में किसी प्रकार की समस्या होने पर ई-मित्रा के माध्यम से कार्ड बनवाया जा सकता है। किसी गांव में पात्रा व्यक्तियों की संख्या अधिक होने की स्थिति में मांग करने पर श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर शिविर लगाने के प्रयास किए जाएंगे। प्रधानमंत्राी के द्वारा घोषित बीमा योजना में 12 रूपए प्रतिवर्ष का प्रिमियम भरकर प्रत्येक नागरिक को जुड़ना चाहिए। किसी गरीब व्यक्ति द्वारा प्रिमियम का भुगतान नहीं कर सकने की स्थिति में प्रिमियम की राशि प्रदान करने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिविर लगाकर पट्टे बनवाने का कार्य किया जा रहा है। इसमें समस्त पात्रा व्यक्तियों को अपने पट्टे बनाने के साथ ही उनका पंजीयन भी किया जाना चाहिए।

जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया ने कहा कि किसानों को उन्नत तकनीक की खेती अपनानी चाहिए। साथ ही जैविक खेती को बढ़ावा देने से किसानों को लाभ मिलेगा।

समारोह में हालूराम पुत्रा रामा रावत को सहायता राशि का चैक सौंपकर आदान अनुदान के वितरण का शुभारम्भ किया गया। परबतपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति के द्वारा संचालित मिनी सुपर मार्केट के सदस्यों को अतिरिक्त छूट देने के लिए कार्ड का वितरण भी किया गया। इस कार्ड के माध्यम से समिति के सदस्यों को मिनी सुपर मार्केट में खरीददारी करने पर एक प्रतिशत का कमीशन दिया जाएगा।

इस अवसर पर सेंदरिया सरपंच श्री विष्णु, पालरा सरपंच श्री गुलाब सिंह रावत, पार्षद श्रीमती गीतांजली राठौड़, समिति के अध्यक्ष श्री राम सिंह रावत, उपाध्यक्ष श्री देवी सिंह रावत, रजिस्ट्रार सहकारी संस्था श्री बजरंग लाल जारोटिया, अजमेर काॅपरेटिव बैंक के श्री सुरेन्द्र सिंह सहवाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं किसान उपस्थित थे।




बाल विवाह रोकथाम के लिए बैठक आयोजित

अजमेर 20 अप्रेल। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री अरविंद कुमार सेंगवा की अध्यक्षता में शुक्रवार को बाल विवाह रोकथाम के लिए विभिन्न समाजों तथा विवाहों से संबंधित व्यक्तियों एवं संगठनों की बैठक आयोजित हुई। इसमें बाल विवाह मुक्त जिला बनाने के लिए संकल्प लिया गया।

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री सेंगवा ने बताया कि महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल के द्वारा वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से दिए गए निर्देशों को समाज के विभिन्न तबकों तक पहुंचाने के लिए बैठक आयोजित की गई। शादी समारोह में टेंट लगाने वाले व्यवसायी टेंट की बुकिंग करने से पूर्व वर एवं वधु की आयु का पुख्ता प्रमाण पत्रा लेंगे। इसी प्रकार हलवाई एसोशिएसन एवं फोटोग्राफी से जुड़े व्यक्ति भी केवल बालिगों की शादी में ही अपनी सेवाएं देंगे।

उन्होंने बताया कि बाल विवाह प्रतिषेद नियम का उल्लघंन करने पर घराती, बाराती, हलवाई, पण्डित, घोड़ीवाले, कार्ड मुद्रक, फोटोग्राफर के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। न्यायालय द्वारा जुर्माना एवं सजा का प्रावधान है। प्रशासन द्वारा बाल विवाह के संबंध में शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए उपखण्ड स्तर पर बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी नियुक्त किए गए है। इनकी देखरेख में 24 घण्टे नियंत्राण कक्ष कार्यरत रहता है। जिला स्तर पर भी नियंत्राण कक्ष स्थापित किया गया है। इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं चाईल्ड लाइन हैल्पलाइन नम्बर 1098 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

इस अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग के कार्यक्रम अधिकारी श्री जितेन्द्र शर्मा, अजमेर टेंट लाईट समिति के श्री सर्वेश्वर तिवाड़ी, हलवाई एसोशिएसन के श्री गोपाल शर्मा, सैन समाज के श्री गणेश सैन, रामावतार सैन, सैन समाज सामूहिक विवाह समिति के श्री वीरेन्द्र सैन, फोटोग्राफर श्री राजेश उपस्थित थे।

जैसलमेर,मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में स्वीकृत कार्यो को 10 मई तक पूरा करावें-जिला कलक्टर



जैसलमेर,मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में स्वीकृत कार्यो को 10 मई तक पूरा करावें-जिला कलक्टर
अधिकारी इस अभियान को प्राथमिकता से लें एवं कार्यो की गुणवता बनाएं रखंे
जैसलमेर, 21 अप्रैल। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान ग्रामीण (द्वितीय चरण) एवं शहरी में इस अभियान के तहत स्वीकृत किए गए कार्यो को गंभीरता के साथ 10 मई तक पूर्ण करानें के कडे निर्देष दिए। उन्होंनंे कहा कि यह अभियान मुख्यमंत्री महोदया का वर्षाती जल संरक्षण के क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण फ्लेगषिप कार्यक्रम है इसलिए इस अभियान से जुडें सभी अधिकारी इसको सर्वोच्च प्राथमिकता से लेते हुए स्वीकृत कार्यो को समयसीमा से पूर्व करानें में किसी प्रकार की षिथिलता नहीं बरतें। उन्होंनंे यह भी निर्देष दिए कि स्वीकृत कार्यो में से जो कार्य अभी चालू नहंी हुए है उन्हें तत्काल ही चालू करावें एवं चालू कार्यो का एक-दो दिवस में ही फोटो कैप्चर कर उसको आॅनलाईन अपलोड करावें।उन्होंनंे विकास अधिकारियों के साथ ही कार्यकारी एजेन्सी के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अब फील्ड में भ्रमण कर इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग करें एवं निर्धारित समय सीमा में शत्-प्रतिषत कार्य पूर्ण करावें।

जिला कलक्टर शर्मा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की प्रगति समीक्षा की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, अधीक्षण अभियंता वाटरषेड गंगासिंह, विकास अधिकारी सम समिति सुखराम विष्नोई, जैसलमेर धनदान देथा, अधिषाषी अभियंता जिला परिषद पी.के.भार्गव, आयुक्त नगर परिषद राजीव कष्यप के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी एवं जेटीए(ग्राम प्रभारी) उपस्थित थें। उन्होंनंे मुख्य कार्यकारी अधिकारी को कहा कि वे इस अभियान को जन-जन का अभियान बनाने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम चलाकर आमजन की भागीदारी लें वहीं श्रमदान के कार्यक्रम का आयोजन करावें, चेतना रेलियां आयोजित करावें। उन्होंनें इस अभियान के लिए सीएसआर मद से अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग लेने पर भी जोर दिया वहीं विभिन्न संगठनों का भी सहयोग लेने की आवष्यकता जताई।

जिला कलक्टर ने आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर एवं नगर पालिका पोकरण के अधिकारी को निर्देष दिए कि जो कार्य मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान शहरी के अन्तर्गत अभी भी चालू नहीं हुए है उन्हें तत्काल चालू करें एवं अपूर्ण कार्यो को भी 30 अप्रैल तक पूर्ण करावें।

उन्होंनें इस महत्वपूर्ण अभियान के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में वाटर हार्वेस्टिंग एवं ग्रामीण क्षेत्र में वर्षाती जल संरक्षण के जो कार्य पूर्ण हो गए है उनकी सफलता की कहानी बनकार सहायक निदेषक सूचना एवं जनसम्पर्क को फोटो सहित उपलब्ध करावें ताकि वे उनका अधिक से अधिक समाचार पत्रों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर सकें। उन्होंनें कहा कि यह अभियान जिले में सफल रहें इसके लिए सभी अधिकारी टीम भावना से कार्य कर प्रगति लावंे एवं प्रदेष में जिले का नाम एक अंक में लावें।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने बैठक में तीनों पंचायत समितियों में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंनें विकास अधिकारियों के साथ ही कार्यकारी एजेन्सी के अधिकारियों एवं जेटीए को निर्देष दिए कि वे 30 अप्रैल तक हर हाल में 75 प्रतिषत कार्य पूर्ण करवा दें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। उन्होंनंे यह भी हिदायत दी जो समय सीमा अधिकारियों को दी है उसको ध्यान में रहतें हुए सभी कार्य 10 मई तक पूर्ण करवा दें।



-----000-----

जिला जूनियर एवं यूथ बास्केटबाॅल प्रतियोगिता 27 अप्रेल से
जैसलमेर, 21 अप्रैल। राजस्थान बास्केटबाॅल संघ द्वारा जारी सर्कुलर अनुसार जूनियर राज्य स्तरीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता दिनांक 12 से 14 मई तक जोधपुर में एवं यूथ राज्य स्तरीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता दिनांक 19 से 21 मई 2017 तक हनुमानगढ में आयोजित होने जा रही है। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेनें के लिए जिला बास्केटबाॅल संघ जैसलमेर द्वारा जिला स्तरीय जूनियर एवं यूथ बास्केटबाॅल प्रतियोगिता छात्र/छात्रा वर्ग में दिनांक 27 से 29 अप्रेल 2017 तक जिला खेल काॅम्पलेक्स इन्दिरा स्टेडियम में आयोजित की जा रही है। जूनियर प्रतियोगिता में भाग लेनें वाले खिलाड़ियों की जन्म तिथि 01.01.1999 या इसके बाद की होनी चाहिए एवं यूथ प्रतियोगिता में भाग लेनें वाले खिलाड़ियों की जन्म तिथि 01.01.2001 या इसके बाद की होनी चाहिए। खिलाड़ी अपना आयु प्रमाण-पत्र साथ लावें। जिला बास्केेटबाॅल संघ के अध्यक्ष आषाराम सिन्धी ने बताया की इस प्रतियोगिता में जिले की अधिक से अधिक टीमों को भाग लेनें के लिए आमन्त्रित किया जायेगा, इच्छुक टीमें अपनी टीम की प्रविश्ठी जिला बास्केटबाॅल संघ को 26 अप्रैल तक दे सकते है।

जिला बास्केटबाॅल संघ की जिला स्तरीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जिला बास्केटबाॅल संघ के सचिव हरिष धनदे, उपाध्यक्ष देवकीनन्दन शर्मा व संयुक्त सचिव दिलीप सिंह भाटी को भी अपनी टीम की प्रविश्ठी दे सकते है। जूनियर एवं यूथ प्रतियोगिताओं का ड्राज दिनांक 26 अप्रेल 2017 को साॅय 5ः00 बजे जिला खेल काॅम्पलेक्स इन्दिरा स्टेडियम में निकाला जायेगा।

प्रतियोगिता भारतीय बास्केटबाॅल फेडरेषन के नियमानुसार खेली जायेगी। जिले की चयनित छात्र/छात्रा टीमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जोधपुर एवं हनुमानगढ में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। टीम का चयन गठित चयन समिति द्वारा किया जायेगा। विजेता टीमों को आकर्षक पारितोषिक दिया जायेगा । इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए अध्यक्ष जिला बास्केटबाॅल संघ जैसलमेर से सम्पर्क कर सकते है। जिला स्तरीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक राकेष बिष्नोई बास्केटबाॅल प्रषिक्षक जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी होगें।

----000----



सहयोग एवं उपहार योजना में अनुदान राषि हुई दुगनी
जैसलमेर, 21 अप्रैल। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित सहयोग एवं उपहार योजना की अनुदान राषि दुगनी हो गई है। हिम्मतसिंह कविया सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि बीपीएल चयनित परिवारों, अन्तोदय परिवार,आस्था कार्ड धारी परिवार की पुत्री के विवाह पर सहयोग एवं उपहार योजना के अन्तगर्त दी जाने वाली राषि को सरकार द्वारा 10 हजार से बढाकर 20 हजार रूपये कर दिया गया है। अब 10 वी उत्तीर्ण कन्याओ के विवाह पर प्रोत्साहन राषि भी 5 हजार से बढाकर 10 हजार तथा सनातक उतीर्ण कन्याओं के विवाह पर यह प्रोत्साहन राषि 10 हजार से बढाकर 20 हजार रूपये कर दिया गया है। उक्त बढी हुई राषि दिनांक 1 अप्रेल 2017 या इसके पष्चात होने वाले विवाहों के लिए देय होगी। योजना के पात्र परिवार इसका अधिकधिक लाभ उठावें ।

----000----

25 अप्रैल से जिले में 5 चयनित स्थानों पर आयोजित होगे

तीन दिवसीय निःषुल्क फिजियोथैरेपी चिकित्सा षिविर,


स्वास्थ्य भवन में फिजियोथैरेपी चिकित्सा षिविरों के संबंध में प्रेस वार्ता आयोजित

जैसलमेर, 21 अप्रैल। एनसीडी कार्यक्रम अन्तर्गत जैसलमेर जिले में आयोजित होने वाले फिजियोथैरेपी चिकित्सा षिविरों संबंधीं जानकारी व षिविरों के अन्तर्गत प्रदान की जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने एवं व्यापक प्रचार प्रसार के उद्देष्य से शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन, डेडानसर रोड जैसलमेर स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया ।

प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए डाॅं.एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य से प्राप्त निर्देषानुसार जैसलमेर जिले में जिला अस्पताल श्री जवाहिर चिकित्सालय एवं चयनित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों फलसूण्ड, रामगढ, सम व नाचना पर 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक तीन दिवसीय निःषुल्क फिजियोंथैरेपी षिविरों का आयोजन किया जायेगा । निःषुल्क फिजियोंथैरेपी चिकित्सा षिविरों का समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा ।

फिजीयोथैरेपी चिकित्सा षिविरों में उपलब्ध सुविधाए
डाॅ.नायक ने बताया कि आयोजित होने वाले फिजियोंथैरेपी चिकित्सा षिविरों में विषेषज्ञ फिजियोथैरेपिस्ट के द्वारा निःषुल्क परामर्ष एवं उपचार दिया जायेगा। षिविर में असंक्रामक बीमारियों जैसे डायबिटिज,हृदृय रोग, पक्षाधात एवं तनाव से होने वाली जटिलताओं में कमी लाने के लिए परामर्ष, गर्दन, कमर, जोडो के दर्द , धुटनों व माॅसपेषियों का दर्द , जोडो की जकडन, साईटिका, मुॅह का टेढापन व चिकनगुनिया के बाद जोडो के दर्द आदि से संबंधित चिकित्सा सुविधाए प्रदान कर लाभान्वित किया जायेगा। डाॅ. नायक ने जिले में आयोजित फिजियोंथैरेपी षिविरों में मरीजो को प्रदान की जाने वाली निःषुल्क चिकित्सा सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने की अपील की ।

जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जायेगा फिजियोथेरेपी चिकित्सा षिविरो का विधिवत शुभारम्भ
डाॅ. नायक ने बताया कि 25 अप्रैल 2017 से जिले में पाॅचों चयनित स्थानो पर आयोजित होने वाले फिजियोथेरेपी चिकित्सा षिविरो का विधिवत शुभारम्भ सम्मानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से किया जावेगा। षिविरों में लाभान्वित किये जाने वाले रोगियेां का चिन्ह्ीकरण ग्राम/सब सेन्टर/पीएचसी एवं सीएचसी स्तर पर 17 अप्रैल से ही एलएचवी/एएनएम/आषा/आंगनवाडी कार्यकर्ताओ द्वारा प्रारम्भ करके चिह्नित किये गये रोगियों को नजदीकी षिविर में आने के लिये प्रेरित किया जा रहा है । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर लगाये जाने वाले समस्त फिजियोथेरेपी षिविरों का डिजीज वाईज समस्त डाटा निर्धारित प्रपत्र में संधारित किया जायेंगा । निःषुल्क फिजियोथेरेपी षिविरों में आवष्यकतानुसार कार्मिको की डयूटी लगाई गई है। निःषुल्क फिजियोथेरेपी षिविरों में फिजियोथेरेपी करवाने वाले फिजियोथेरेपिस्ट का राज्य व जिला स्तर पर प्रषिक्षण भी आयोजित किया जा चुका है।

डाॅ.एम.डी.सोनी उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ;स्वास्थ्य) ने बताया कि जिले के सामुदायिक, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रो से रोगियों को षिविरों में भिजवाने तथा षिविर आयोजन का व्यापक प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक रोगियों को लाभान्वित किये जाने के लिये विभागीय कार्मिकों को पाबंद किया गया है। तीन दिवसीय निःषुल्क फिजियोंथैरेपी षिविरों का व्यापक प्रचार प्रसार हेतु माईक लगे प्रचार प्रसार वाहन के माध्यम से भी किया जायेगा । षिविरों के प्रचार के लिए पेम्फलेट, बैनर इत्यादि जिला एनसीडी सेल द्वारा संबंधित जिला अस्पताल व संबंधित सीएचसी पर भिजवा दी गई है। षिविरों के प्रचार प्रसार हेतु खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियो को ब्लाॅक में आने वाले विद्यालय, महाविद्यालय, एनसीसी, स्काउट-गाईड एवं अन्य सहयोगी संस्थानों से सहयोग लेने के लिए भी निर्देषित किया गया है। आयोजित प्रेस वार्ता के अवसर पर फिजियोथैरेपिस्ट डाॅ. हितेष चैधरी व डाॅ. रवेषी चारण भी उपस्थित थे।

----000----

गार्गी पुरूस्कार के चेक प्राप्त करें
जैसलमेर, 21 अप्रैल। राज्य सरकार द्वारा संचालित बालिका प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत चयनित गार्गी पुरस्कार एवं बालिका प्रोत्साहन की राषि का चैक जिन छात्राओं ने आज तक कार्यालय से प्राप्त नहीं किया है उन छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वे इस पुरस्कार की राषि का चैक कार्यालय जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक जैसलमेर में आवष्यक कागजात जमा करा कर शीघ्र ही कार्यालय समय में प्राप्त कर लेवें ।उन्होंनंे कहा कि पात्र छात्राएं चैक 01 मई को अवधि पार होने से पूर्व प्राप्त कर लेवें ।

जिला षिक्षा अधिकारीं माध्यमिक ने समस्त संस्थाप्रधानों को निर्देषित किया जाता है कि वे अपनी शाला की चयनित, वंचित छात्राओं को इसके लिए सूचित करें।

----000-----

जिला मुख्यालय पर 11वां सिविल सेवा दिवस समारोह पूर्वक मनाया
सिविल सेवक अधिकारों का उपयोग करते हुए जनता को बेहतर सेवाएं प्रदान करें-जिला कलक्टर

जैसलमेर, 21 अप्रैल। 11वां सिविल सेवा दिवस जैसलमेर जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समारोह पूर्वक मनाया गया जिसमें जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया। जिला कलक्टर शर्मा ने सिविल सेवा दिवस पर सभी को बधाई देते हुए इस दिवस के मनाने के उद्देष्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं कहा कि आज हमें सिविल सेवक के रूप में अधिकारांे का उपयोग करते हुए जनता को बेहतर सेवाएं प्रदान करनी है। उन्होंनें कहा कि आज के परिपेक्ष में सिविल सेवक के रूप में अनेक चुनौतियां अपने सामने है उसको जीवन में स्वीकार करते हुए नियम एवं कानूनों के दायरे में सेवा के दौरान ऐसे कार्य करें कि जिससे सिविल सेवा का कद और अधिक बढें। उन्होंनें सिविल सेवक की जनता में विष्वसनीयता बनी हुई है उसको सदैव बरकरार रखें इस बात का हर अधिकारी पूरा ध्यान रखें।

जिला कलक्टर ने अधिकारियों को कहा कि वे संचार क्रांती के युग में हमें आईटी फे्रन्ड भी बनना होगा तभी हम अपनी सेवा को और अधिक बेहतर ढंग से कर पाएंगें। उन्होंनंे यह भी कहा कि जिस दिन हम सेवा में प्रवेष हुए है उस दिवस के अरमानों को याद रखते हुए सेवा काल में पूर्ण ईमानदारी, निष्ठा एवं चरित्र के साथ कार्य कर जनता की आंकाक्षाओं पर खरे उतरें तभी इस दिवस को मनाने की उपादेयता सिद्व होगी। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उपखण्ड अधिकारी कैलाषचन्द्र शर्मा, कोषाधिकारी जसराज चैहान, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह भाटी के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने सिविल सेवा के दौरान आने वाली चुनौतियों पर प्रकाष डाला एवं कहा कि हमें गुड गर्वनेंस के रूप में कार्य कर आम नागरिक को बेहतर सेवाएं प्रदान कर उन्हें हर संभव राहत प्रदान करनी है। उन्होंनंे सेवा के दौरान बेहतर परिणाम देने की भी आवष्यकता जताई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने भी अधिकारियों को जनता के सेवक के रूप में कार्य करने का संदेष दिया एवं हर कार्य के प्रति उत्तरदायी बनने की सीख दी।

----000-----

संपूर्ण जिले में बाल विवाह को बेहतरीन एवं प्रभावी
ढंग से रोके जाने के संबंध में जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट श्री शर्मा ने दिए सख्त निर्देष

जैसलमेर, 21 अप्रैल। अक्षय तृतीया और पीपल पूर्णिमा के साथ ही अन्य अवसरों पर संपूर्ण जिले में बाल विवाह होने की कुप्रथा पर बेहतरीन व प्रभावी ढंग से अंकुष लगाये जाने को दृष्टिगत रखते हुए जिला कार्यालय द्वारा को लेकर जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट मातादीन शर्मा द्वारा विस्तृत दिषा - निर्देष जारी किए गए हैं।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªेट श्री शर्मा ने जिला षिक्षा अधिकारी प्रारंभिक/माध्यमिक एवं विकास अधिकारीगण को निर्देषित किया गया हैं कि वे बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई है जो केवल उपायों से पूरी तरह से समाप्त की जा सकती है। इसके लोगों में सामाजिक सोच में बदलाव लाया जाकर विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों पर षिविर आयोजित किये जावें। इसके साथ ही ग्राम सभाओं के जरिए बाल विवाह के दुष्परिणामों व वयस्क अवस्था में विवाह करने के फायदों से आमजन को अधिकाधिक जानकारी प्रदान करायी जावें तथा इस संबंध में बने कानूनी प्रावधानों से भी जन सामान्य को समय रहते अवगत कराया जाना सुनिष्चित करावें।

इसी प्रकार उन्होंने जिले के सभी विकास अधिकारियों/उपखण्ड अधिकारीगण तथा तहसीलदों को भी यह दिषा-निर्देष जारी किए गए हैं कि वे भी इस दौरान रंजिष उत्पन्न होने की आषंका के चलते बाल विवाह की सूचना देने से लोग बचते है। परिणाम फलस्वरुप ग्रामपंचायत कार्यपालक , उपखण्ड और तहसील कार्यालयों इत्यादि पर सूचना वाहक सराये जायें। उल्लेखनीय है कि बाल विवाह की सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाने के साथ ही टोल फ्री हैल्पलाईन का प्रचार करें। इसी क्रम में बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी एस.डी.एम इस संबंध में अपने-अपने कर्तव्यों की सटीक जानकारी रखें तथा अपनी प्रदत्त श्क्तियों के प्रयोग के संबंध में पूर्णतया स्पष्ट व भयमुक्त होकर कार्यवाही करें। बाल विवाह भारी पैमाने पर होने की स्थिति सतर्क पालना में किसी भी प्रकार की कोई कोताही एवं लापरवाही नहीं बरतेें।

जारी दिषा निर्देषों की अनुपालना के तहत पुलिस अधीक्षक को निर्देषित किया गया है कि वे बाल विवाह संज्ञेय एवं गैर जमानतीय अपराध है जिसकी किसी भी माध्यम से प्राप्त सूचना के मिलने पर बिना किसी औपचारिक रिपोर्ट के मुकदमा दर्ज किया जावें तथा कई बार समाचार‘-पत्रों में बाल विवाह की खबर मय फोटोग्राफ के प्रकाषित होती रहती है परन्तु मुकदमा दर्ज नहीं होने पर कोई कानूनी कार्यवाही नहीं होती है इस स्थिति में निष्चित तौर पर आवष्यक कार्यवाही किया जाना सुनिष्चित करेगें। जिससे लोगों में कानून का भय उत्पन्न होवें। बाल विवाह के संबंध में मुकदमा दर्ज नहीं करने की कार्यवाही का सघन प्रचार-प्रसार कराया जावें ताकि लोगों को इन कानूनी प्रावधानों की जानकारी हासिल हो और वे अनजाने में बाल विवाह करने की कोई गलती नहीं करें।

बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई पर नियंत्रण में मीडिया की अहम् भूमिका है इसलिए किसी बालक द्वारा बाल विवाह से इन्कार करने की एवं इस संबंध में खिलाफ कोई कार्यवाही होने जैसी विभिन्न समाचार-पत्रों में प्रमुखता के साथ खबरे प्रकाषित हो, इसका पी.आर.ओ.को पूर्ण ध्यान रखने तथा बाल विवाह भारी पैमाने पर हाने और कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं होने की खबरे नियंत्रित हो यह व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिए।

बाल विवाह होने पर न्यायालय के माध्यम से बाल विवाह पर स्थगन लिया जा सकता है। कारण पुलिस द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत कार्यपालक मजिस्टेªट के आदेषों के अधीन निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लायी जा सकती है। इस संबंध में संबंधित अधिकारी उपखण्ड मजिस्टेªट व थानाधिकारी को इस आषय की शक्तियों की जानकारी प्राप्त करने के निर्देष दिए गए हैंे।

संबंधित समस्त इन अधिकारीगण को निर्देषित किया गया है कि इस संबंध में बाल विवाह रोके जाने के लिए उठाए गए कारगर कदम और की गई ठोस कार्यवाही से तत्काल जिला कार्यालय को अवगत कराया जाना सुनिष्चित करेगें तथा अपने अधिकारियों व कार्मिकों को भी इन निर्देषों की पालना अक्षरषः करने और अपने-अपने क्षेत्र में बाल विवाह रोकथाम के लिए सजगता व सतर्कता रखने के लिए पाबंद करया जाना सुनिष्चित कराया जायें।

भाजपा जिला प्रभारी डॉ राठौड़ शनि को बाड़मेर आएंगे,मंडलो के गठन करेंगे

भाजपा जिला प्रभारी डॉ राठौड़ शनि को बाड़मेर आएंगे,मंडलो के गठन करेंगे

बाड़मेर भाजपा के नवनियुक्त जिला प्रभारी और जोधपुर विकास प्राधिकरण के चेयरमेन डॉ महेंद्र सिंह राठौड़ प्रभारी मनोनाय के बाद पहली बार बाड़मेर शनिवार  को आएंगे।

डॉ राठौड़ ने बताया कि जिले के समस्त मंडलो के गठन के लिए शनिवार को बाड़मेर आएंगे।जंहा सभी विधायकों,जिला अध्यक्ष को विचार विमर्श के लिए बुलाया गया हैं।उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता भाजपा को बूथ स्तर तक मजबूत कर कार्यकर्ताओ को सक्रिय करना हैं।राठौड़ ने बताया कि कार्यकर्ताओ को पूरा सम्मान दिया जाएगा उनकी बात सुनी जाएगी।भाजपा को धरातल स्तर तक मजबूत करना उद्देश्य हैं।।डॉ राठौड़ इससे पहले  सरकार के तीन साल के कार्यक्रमो के प्रभारी बनाये गए थे।प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने जिला प्रभारी को प्रदत शक्तियां प्रदान की हैं।।राठौड़ शनिवार को दोपहर दो बजे बाड़मेर पहुंचेंगे।।डॉ राठौड़ का बाड़मेर पहली बार पहुंचने पर बाड़मेर जिले की सीमा से भव्य स्वागत ह्योग।।

बाड़मेर पुलिस अवैध षराब जब्त करने में सफलता



बाड़मेर पुलिस अवैध षराब जब्त करने में सफलता
बाड़मेर श्री अमरसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गुडामालानी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मोजा उडासर में मुलजिम मगाराम पुत्र धमण्डाराम भील निवासी उडासर के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 83 पव्वे देषी षराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

2. श्री सवाईराम हैड कानि. पुलिस थाना सदर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद बानो का तला में मुलजिम रूखमणाराम पुत्र दीपाराम जाट निवासी पनोणियांे की ढाणी, सरली के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 94 पव्वे देषी षराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

शाहपुरा ( जयपुर )।मिट्टी का टीला ढहने से नौ महिलाएं दबीं, मजदूरों ने निकाला

शाहपुरा ( जयपुर )।मिट्टी का टीला ढहने से नौ महिलाएं दबीं, मजदूरों ने निकाला


शाहपुरा ( जयपुर )।विराटनगर उपखंड के भाभरु ग्राम पंचायत स्थित कसाणा की ढाणी के पास मनरेगा योजनांतर्गत चल रहे जोहड़ खुदाई कार्य के दौरान शुक्रवार को मिट्टी का टीला ढहने से नौ महिला श्रमिक दब गईं। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। आस-पास के ग्रामीणों व श्रमिकों ने फावड़े की सहायता से मिट्टी में दबे मजदूरों को बाहर निकालकर निजी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया। हालत गंभीर होने पर दो घायलों को जयपुर रेफर कर दिया। हादसे के बाद घटनास्थल व अस्पताल परिसर में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। जानिए और इस बारे में ....

women, clay, mudslide, jaipur, rajasthan, bhaskar.com, breaking news


- कस्बे के कसाणा की ढाणी के पास गौचर भूमि में मनरेगा योजनांतर्गत जोहड़ खुदाई कार्य चल रहा था। महिला श्रमिक टीले के सहारे खुदाई कर रही रही थीं। तभी मिट्टी का टीला ढह गया जिसमें नौ महिलाएं मिट्टी में दब गईं।

- यह देख अन्य श्रमिक घबरा गए ओर चीख-पुकार करने लगे। आवाज सुनकर घटनास्थल की ओर ग्रामीण दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने अन्य श्रमिकों के साथ मिलकर फावड़े की सहायता से मजदूरों को मिट्टी के ढेर से बाहर निकाला।

- सूचना पर पहुंचे सचिव सुभाष बुनकर ने निजी वाहन की सहायता से घायल श्रमिकों को कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया। चिकित्सकोंं ने प्राथमिक उपचार के बाद सात घायलों को शाहपुरा रेफर कर दिया।

- घटना का पता चलते ही अस्पताल परिसर में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। जहां ब्लाक सीएमएचओ डॉ विनोद योगी ने चिकित्सको की टीम लगाकर घायलों का उपचार शुरू करवाया। भाभरु सरपंच पिंकी गुप्ता ने शाहपुरा अस्पताल पहुंच कर घायलों की कुशलक्षेम पूछी। विकास अधिकारी डॉ. सुमन चौधरी ने सचिव से हादसे की जानकारी ली।

ये महिला श्रमिक हुई घायल...

- विमला पत्नी मालीराम वर्मा, मंजू पत्नी विक्रम रैगर, बिदामी पत्नी बाबूलाल कुम्हार, कमला पत्नी पूरण कुम्हार, मन्नी पत्नी रामजीलाल कुम्हार, गुड्डी पत्नी पप्पू, मौसमी पत्नी मामराज सैन,गिन्दोड़ी पत्नी अर्जुन कुम्हार व उर्मिला पत्नी दूलीचंद बुनकर घायल हो गईं।

- कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार के बाद बिदामी व उर्मिला को छुट्टी दे दी गई व बाकी घायलों की हालत गंभीर होने पर शाहपुरा के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने दो घायल महिला विमला व मौसमी को उपचार के लिए जयपुर रेफर कर दिया।

प्रेमिका ने प्रेमी की ऐसे की धुनाई, रस्सी से हाथ-पांव बांध जमकर पीटा

प्रेमिका ने प्रेमी की ऐसे की धुनाई, रस्सी से हाथ-पांव बांध जमकर पीटा

#Breakingnews, #latest news, News, rajasthan news, #rajasthan,जयपुर।यहां के खमनौर-राजसमंद में एक प्रेेमिका का अपने प्रेमी की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। इससे पहले लड़की के परिजनों ने भी लड़के की पिटाई की थी। ये वीडियो भी वायरल हुआ था। बताया जा रहा है कि प्रेमी-प्रेमिका कुछ दिन पहले घर से भाग भी गए थे। पुलिस ने लड़के को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से डर के मारे वह भाग गया। अब ये हुआ वीडियो वायरल...




- राजसमंद में भैंसाकमेड़ पंचायत के उसरवास गांव में प्रेमी की प्रेमिका के मां-बाप और भाईयों ने पेड़ से बांधकर एक घंटे तक बेरहमी से पिटाई की थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को नाथद्वारा अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया, जहां से देर रात युवक डर के मारे भाग गया। तीन-चार दिन पहले इसके दो वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें यह सब दिखाई दे रहा था।

- अब इस मामले में और नया वीडियो सामने आया है। जिसमें अब लड़की उसी जगह अपने प्रेमी को पीटते दिख रही है।

पुलिस यूं मुकरती रही घटना से

- पुलिस ने घटना से अनभिज्ञता जताते हुए युवक को ढूंढने की बात कही है, लेकिन बताया जा रहा है कि घटना को दबाने की पूरी कोशिश की गई।

- सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने से मामले का खुलासा हो गया।

- कोशीवाड़ा में सुथारों की भागल निवासी हेमंत (21) पुत्र किशनलाल सुथार का उसरवास की नगारची समाज की एक लड़की के बीच प्रेम-प्रसंग का मामला पिछले कई महीनों से चल रहा था।

घर से गए थे भाग

- दो महीने पहले कपल के भागने पर लड़की के पिता ने थाने में रिपोर्ट भी दी थी।

- दोनों के प्रेम-प्रसंग से नाराज लड़की के परिजनों ने लड़के को गांव पहुंचने पर पकड़ लिया।

- घर के बाहर चबूतरे पर नीम के पेड़ से रस्सी से बांध दिया। करीब एक घंटे तक लड़की के मां-बाप और भाईयों ने प्रेमी की जमकर पिटाई की।

- वीडियो में युवती की मां युवक को गाली-गलौच करते हुए बेल्ट से, जबकि भाई लकड़ी के डंडे से बेरहमी से पिटाई करते नजर आए। इसके बाद दूसरे वीडियो में अब लड़की द्वारा पिटाई का मामला सामने आया है।

- घटना के दौरान बस्ती के लोग चबूतरे के आसपास खड़े होकर तमाशबीन बने रहे।

- किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की। गांव के बुजुर्गों से लेकर छोटे-छोटे बच्चों तक ने ये सारा घटनाक्रम देखा। इसी दौरान कुछ युवकों ने घटनाक्रम का वीडियो बना लिया।

अब पेट्रोल-डीजल की हो सकती है होम डिलीवरी, सरकार बना रही प्लान

अब पेट्रोल-डीजल की हो सकती है होम डिलीवरी, सरकार बना रही प्लान
Petrol Deasel, national news in hindi, national news
नई दिल्ली.पेट्रोलियम मिनिस्ट्री अब पेट्रोल और डीजल की होम डिलीवरी करने पर विचार कर रही है। मिनिस्ट्री की ओर से शुक्रवार को इस बारे में ट्वीट किए गए गए। मिनिस्ट्री का कहना है कि पेट्रोल पंपों पर लंबी-लंबी लाइनें लगती हैं। लोगों का वक्त बरबाद होता है। ऐसे में प्री-बुकिंग करा लेने पर कंज्यूमर्स को पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की होम डिलीवरी किए जाने की स्कीम पर विचार किया जा रहा है। ट्वीटर पर दी जानकारी...

- पेट्रोलियम मिनिस्ट्री की ओर से शुक्रवार को यह जानकारी ट्विटर पर दी गई।

- ट्वीट में कहा गया है कि पेट्रोलियम प्रोडक्ट की होम डिलीवरी से पेट्रोल पंप पर लंबी लाइन में लगने की झंझट से निजात मिलेगी और कंज्यूमर्स का कीमती वक्त भी बचेगा।

- मिनिस्ट्री के मुताबिक, देशभर में रोजाना करीब 3.5 करोड़ लोग पेट्रोल पंपों पर आते हैं।

पेट्रोल पंपों पर रोजाना होता है 2500 करोड़ का लेनदेन

- पेट्रोलियम मिनिस्ट्री के मुताबिक देशभर में पेट्रोल पंपों पर रोजाना 2500 करोड़ रुपए का लेनदेन होता है।

- मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस धर्मेंद्र प्रधान के मुताबिक, पेट्रोल पंपों पर इस वक्त रोजाना 400 करोड़ का लेनदेन कैशलेस हो रहा है।

- बता दें कि भारत पेट्रोल-डीजल की खपत के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर है।

1 मई से 5 शहरों में रोजाना तय होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम

- बता दें कि हाल ही में सरकार ने यह भी फैसला किया है कि 1 मई से देश के पांच शहरों में डीजल-पेट्रोल के दाम रोजाना तय किए जाएंगे। यह स्कीम कामयाब रही तो इसे देशभर में लागू किया जाएगा।

- ये शहर हैं- पुडुचेरी, विशाखापट्टनम, उदयपुर, चडीगढ़ और जमशेदपुर।

- अभी तेल मार्केटिंग कंपनियां 15 दिन में पेट्रोल-डीजल के रेट का रिव्यु करती हैं।