शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017

बाड़मेर, श्रमिक नियोजित नहीं करने पर होगी विकास अधिकारियांे के खिलाफ कार्यवाही




बाड़मेर, श्रमिक नियोजित नहीं करने पर होगी विकास अधिकारियांे के खिलाफ कार्यवाही

बाड़मेर, 21 अप्रैल। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायतांे मंे श्रमिक नियोजित होने की स्थिति मंे संबंधित विकास अधिकारियांे के खिलाफ राजस्थान सिविल सेवा नियम 1958 के तहत कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी। इस संबंध मंे अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने समस्त विकास अधिकारियांे को मनरेगा योजनान्तर्गत श्रमिक नियोजित करने के निर्देश दिए है।

अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि 20 अप्रैल की आनलाइन एमआईएस रिपोर्ट के अनुसार पंचायत समिति धोरीमन्ना की ग्राम पंचायत चैनपुरा, जाभांजी का मंदिर, नेडीनाडी, बूठ जेतमाल, भालीखाल, सुदाबेरी, सिणधरी पंचायत समिति की अरणियाली महेचान, एड सिणधरी, कमठाई, डंडाली, दांखा, धनवा, बिलासर, भूका भगतसिंह, सड़ा, सारणो का तला, चौहटन पंचायत समिति की ग्राम पंचायत केलनोर, कोनरा, जैसार, नवातला जेतमाल, भोजारिया, रमजान की गफन, गुड़ामालानी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अणखिया,आमलियाला, खरवा, गांधवकला, डाबड़, धोलानाडा, नया नगर, नोखड़ा, बेरीगांव, बांड, मालपुरा, मौखाब खुर्द, रतनपुरा, रामजी का गोल फांटा,रोली मंे श्रमिक नियोजन शून्य है। इसी तरह बाड़मेर पंचायत समिति मंे ग्राम पंचायत आदर्श चवा, उंडखा, गालाबेरी, जूना पतरासर, बलाउ, बिशाला, भूरटिया, सनावड़ा, सरली, बायतू पंचायत समिति मंे गाम पंचायत कोलू, कोसरिया, खीपर, छीतर का पार, बायतू भोपजी, बोड़वा, सिगोडि़या, हुडो की ढाणी, समदड़ी पंचायत समिति मंे खंडप, जेठंतरी, भलरो का बाड़ा, मजल, राखी, लालाना, समदड़ी स्टेशन, सरवड़ी, सांवरड़ा, सिलोर, रामसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कंटल का पार, खड़ीन, गागरिया, चाडार मदरूप, पादरिया, बूठिया, सेतराउ मंे श्रमिक नियोजन शून्य है। उन्हांेने बताया कि पंचायत समिति पाटोदी की ग्राम पंचायत ओकातिया बेरा, चीलानाडी, नवोड़ा बेरा, बड़नावा जागीर,साजियाली रूपजी राजाबेरी, साजियाली पदमसिंह, सिवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ईटवाया, कुसीप, कांखी, पादरू, पादरली कला, भागवा, सैला, सिवाना, शिव पंचायत समिति की ग्राम पंचायत आकली, निंबला, बलाई, बालासर, हाथीसिंह का गांव, स्वामी का गांव, कल्याणपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत उमरलाई जागीर, गोदावास, छाछरलाई कला, बालोतरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कितपाला, किटनोद, गोल स्टेशन, जसोल, सेड़वा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अरटी, एकल, केकड़, गिड़ा, गौड़ा, झड़पा, नवापुरा, पूंजासर, पनोरिया, पांधी का निवाण, बाखासर, बोली, भैरूड़ी, भलगांव, भंवरिया, भंवार, सारला, सालारिया, हरपालिया, हाथला, धनाउ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अली मोहम्मदशाह की बस्ती, आलमसर, धनाउ, नवातला राठौड़ान, नेहरो की ढाणी, बामणोर, सांइयो का तला, गिड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत केसुंबला भाटियान, चीबी, जाजवा, रतेउ, सवाउ मूलराज मंे श्रमिक नियोजन शून्य होने के कारण विकास अधिकारियांे को संबंधित ग्राम पंचायतांे के ग्रामसेवक एवं रोजगार सहायक को तत्काल पाबंद करते हुए दो दिवस के भीतर-भीतर श्रमिक नियोजित करने के निर्देश दिए गए है। श्रमिक नियोजन नहीं करने पर संबंधित दोषी कार्मिक के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।

वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा के दौरान फोटो स्टेट बंद रखने के निर्देश
बाड़मेर, 21 अप्रैल। जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट सुधीर शर्मा ने जिला मुख्यालय पर 26 अप्रैल एवं 1 मई को आयोजित होने वाली वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा के दौरान फोटो स्टेट एवं फैक्स करने की दुकानें तथा साइबर केफे बंद रखने के आदेश जारी किए है।

जिला कलक्टर की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक जिला मुख्यालय पर स्थित समस्त परीक्षा केन्द्रांे, समस्त फोटो स्टेट एवं फैक्स करने की दुकानांे एवं साइबर कैफे पर 26 अप्रैल एवं 1 मई को प्रातः 9 से दोपहर 1 बजे तक परीक्षा केन्द्रांे के 500 मीटर के दायरे मंे आने वाले समस्त फोटो स्टेट मशीन, फैक्स एवं प्रतिलिपि करने के अन्य साधन प्रतिबंधित रहेंगे। इस आदेश की अहवेलना करने पर नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश 1 मई को दोपहर एक बजे के बाद स्वतः निरस्त माना जाएगा।

अनुसूचित साधनांे की रोकथाम के लिए विशेष जांच दल गठित
बाड़मेर, 21 अप्रैल। वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगी परीक्षा के दौरान अपनाए जाने वाले अनुचित साधनांे एवं अनुचित लाभ प्राप्त करने के प्रयासांे की रोकथाम के लिए विशेष जांच दल का गठन किया गया है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने एक आदेश जारी कर कार्यवाहक जिला रसद अधिकारी कंवराराम चौधरी एवं वाणिज्य कर अधिकारी भवानीसिंह की नियुक्ति करते हुए विशेष जांच दल गठित किया है। यह जांच दल राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से अनुचित साधनांे एवं अनुचित गतिविधियांे की रोकथाम के लिए जारी निर्देशांे की पूर्ण पालना सुनिश्चित करते हुए परीक्षा दिवसांे को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर स्थित फोटो स्टेट, फैक्स कार्य करने वाली दुकानांे एवं साइबर कैफे का निरीक्षण करने के लिए अधिकृत होंगे। जहां कभी भी परीक्षा से संबंधित किसी प्रकार की अवांछित सामग्री, गतिविधियां पाई जाती है या उनका आदान-प्रदान पाया जाता है तो उसकी सूचना परीक्षा नियंत्रण कक्ष एवं संबंधित समस्त अधिकारियांे को तत्काल देते हुए फर्म, व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करवाने के आदेश दिए गए है।

विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक आज
बाड़मेर, 21 अप्रैल। जिला परिषद की ओर से संचालित विभिन्न विकास योजनाआंे की प्रगति संबंधित समीक्षा शनिवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे दोपहर 12.30 बजे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे रखी गई है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि बैठक के दौरान सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, विधायक एवं सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, इंदिरा आवास,महात्मा गांधी नरेगा योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, स्वच्छ भारत मिशन समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

निःशुल्क औद्योगिक प्रशिक्षण के लिए दिव्यांगांे से आवेदन आमंत्रित
बाड़मेर, 21 अप्रैल। इंडियन काउंसिल आफ सोशल वेलफेयर भारतीय समाज कल्याण परिषद ने 15 से 35 वर्ष के अस्थि एवं मूक-बधितर दिव्यांगांे को स्वावलंबी बनाने के लिए निःशुल्क औद्योगिक प्रशिक्षण दिलाने के लिए 30 जून तक आवेदन आमंत्रित किए है।

मानद सचिव ज्ञानचंद जैन ने बताया कि व्यस्क विकलांग औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र मंे कंप्यूटर डीटीपी एवं टेली, इलेक्ट्रिकल मोटर बाइडिंग, कशीदाकारी कढाइ्र एवं सिलाई का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। बाहर के पुरूष प्रशिक्षणार्थियांे के लिए छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है। उन्हांेने बताया कि कंप्यूटर डीटीपी एवं टैली के लिए न्यूनतम योग्यता दसवीं उत्तीर्ण एवं प्रशिक्षण अवधि एक वर्ष, कशीदाकारी के लिए योग्यता पांचवी उत्तीर्ण एवं अवधि एक वर्ष तथा इलेक्ट्रिकल मोटर बाइडिंग के लिए योग्यता पांचवी कक्षा उत्तीर्ण एवं अवधि 10 माह होगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण अवधि मंे पुरूष छात्रावासी प्रशिक्षणार्थियांे को केन्द्र सरकार की ओर से स्वीकृत पद्वति पर मासिक वृतिका से भोजन, आवास एवं रखरखाव की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। स्थानीय जयपुर शहर के महिला एवं पुरूष प्रशिक्षणार्थियांे को मासिक वृतिका एवं प्रशिक्षण केन्द्र से दूरी के अनुसार सवारी भत्ता दिया जाता है। प्रशिक्षण केन्द्र का नया सत्र जुलाई 2017 के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ होगा।

दस्तावेज सत्यापन के लिए चयनित अभ्यर्थियों की प्रोविजनल सूची जारी
बाड़मेर, 21 अप्रैल। राज्य सरकार ने राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती, 2016 के अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्र टी.एस.पी. एरिया के 1986 पदों के चयनित अभ्यर्थियों की दस्तावेज सत्यापन के लिए प्रोविजनल सूची जारी की है।

शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने बताया कि इन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी कर आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। विज्ञापित पदों की संख्या तक अभ्यर्थियों द्वारा ऑन लाईन भरे गये रीट 2011 एवं रीट 2012 एवं रीट 2015 के अधिकतम प्राप्तांक प्रतिशत के आधार पर दस्तावेज सत्यापन हेतु चयनित अभ्यर्थियों की वर्गवार कट ऑफ मार्क्स विभागीय वेबसाईट education.rajasthan.gov.in/elementary पर जारी की गई है। देवनानी ने बताया कि इन पदों पर भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थियों की जिला आवंटन की सूची पृथक से विभागीय वेबसाईट education.rajasthan.gov.in/elementary पर शीघ्र जारी की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें