रविवार, 30 अगस्त 2015

लखनऊ।धर्म छुपाकर की तीन शादियां, यौन शोषण कर बनाई अश्लील क्लिप

लखनऊ।धर्म छुपाकर की तीन शादियां, यौन शोषण कर बनाई अश्लील क्लिप

एक निजी अस्पताल के एक डॉक्टर ने धर्म छुपकार दो युवतियों को प्रेमजाल में फंसाया और शादी करके यौन शोषण के साथ अश्लील क्लिप बनाई। इसके बाद तीसरा निकाह करके उसकी भी क्लिप बनाई और दहेज के प्रताडि़त करने लगा।

पति के इस कारनामे का जब पता चला तो तीसरी पत्नी ने गुरुवार को हसनगंज गाने में मामला दर्ज कराया। युवती की शिकयत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।



पुलिस ने बताया कि एक विवाहिता ने अपने पति के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ व धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पीडि़ता का कहना है कि पांच मई को उसकी शादी हुई थी।



इसके बाद आरोपी ने मोबाइल से उसकी अश्लील फोटो खींची और क्लिप बनाई, फिर दहेज के प्रताडि़त करेने लगा। कुछ दिनों पहले पता चला कि उसने एक नर्स के साथ दो साल पहले शादी थी। उसने पूछा तो उसकी अश्लील क्लिप को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दे डाली।

मुंबई।पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली पर नौकरानी ने लगाया मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज



मुंबई।पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली पर नौकरानी ने लगाया मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज


भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और टेस्ट क्रिकेटर विनोद कांबली और उनकी पत्नी एंड्रिया पर उन्हीं की नौकरानी ने मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस पर शिकायत दर्ज कराई है। नौकरानी ने दोनोंं के खिलाफ बांद्रा थाने में केस दर्ज कराया है।



पुलिस के मुताबिक दो सालोंं से पूर्व क्रिकेटर के घर पर काम कर रही नौकरानी मारपीट का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया कि जब उसने विनोद कांबली और उनकी पत्नी से वेतन मांगा तो दोनोंं ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे ती दिन तक एक कमरे में बंद रखा गया।



बाद में उसे घर से भगा दिया गया। जिसके बाद पीडि़त नौकरानी सीधे बांद्रा थाने पहुंची और दोनों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया। पुलिस ने विनोद कांबली और उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली पहुंचे हार्दिक पटेल, गुर्जर और जाट नेताओं से मिलेंगे

दिल्ली पहुंचे हार्दिक पटेल, गुर्जर और जाट नेताओं से मिलेंगे



गुजरात में पटेल समाज को आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले हार्दिक पटेल रविवार को दिल्ली पहुंच गए। पटेल यहां गुर्जर और जाट नेताओंं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे मीडिया से बात करेंगे। पटेल के दिल्ली पहुंचते ही सरकार की नजरें उन्हीं पर जाकर टिक गई है।


सूत्रों की माने तो सरकार को आशंका है कि हार्दिक पटेल को पीछे से कोई समर्थन कर रहा है। ऐसे पटेल दिल्ली में किन-किन लोगोंं से मुलाकात करते हैं इन सब पर सरकार की भी नजर रहेगी।




वही दूसरी ओर दिल्ली रवाना होने से पूर्व हार्दिक पटेल ने कहा कि वह गुर्जर और जाट नेताओंं से मुलाकात करने जा रहे हैं,ताकि अपने आंदोलन को और तेज कर सकें।



गौरतलब है कि पटेलों की तरह गुर्जर और जाट भी ओबीसी कोटे में आरक्षण की मांग कर रहे हैं। गुर्जर और जाट नेताओं से मुलाकात के बाद हार्दिक पटेल दोपहर दो बजे मीडिया से बातचीत करेंगे।



उल्लेखनीय है कि 25 को अहमदाबाद में पटेल आरक्षण मांग को लेकर आयोजित रैली में हार्दिक पटेल की गिरफ्तारी और पुलिस लाठीचार्ज के बाद राज्य में हिंसा भड़क गई थी।



पटेल समर्थकों ने गृहमंत्री का घर फूंक दिया था कई वाहनों को आग लगा दी। वहीं पुलिस फायरिंग में कई लोग मारे गए थे। जिसके बाद कई जिलों मे कफ्र्यू लगाना पड़ा था। और सेना की भी मदद लेनी पड़ी थी।

मुंबई।खुफिया एजेंसियों का खुलासा- भगोड़ा दाऊद कर रहा है 'ब्लड डॉयमंड' का बिजनेस



मुंबई।खुफिया एजेंसियों का खुलासा- भगोड़ा दाऊद कर रहा है 'ब्लड डॉयमंड' का बिजनेस

1993 मुंबई बम ब्लास्ट के मास्टरमाइंड और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर एक बड़ा खुलासा खुफिया एजेंसियों ने किया है। दाऊद की विदेश में संपत्तियों की जांच कर रही खुफिया एजेंसियों को चौंकाने जानकारी मिली है। एजेंसियों को जांच में पता चला है कि दाऊद का इंट्रस्ट अब डॉयमंड बिजनेस में हैं।



दाऊद को आर्थिक रूप से कमजोर बनाने के लिए नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल ने विदेशों में दाऊद की संपत्तियों को जब्त कराने और उसके ऑपरेशंस पर रोक लगाने के लिए खुफिया एजेंसियों को उसके कारोबारी हितों का पता लगाने के लिए कहा है। दुनिया भर में मौजूद दाऊद की संपत्तियों के बारे में पता लगाने के लिए भारतीय खुफिया एजेंसी आईबी और रॉ को जिम्मा दिया गया है।







अफ्रीका-दुबई में डॉयमंड बिजनेस को प्रमोट कर रहा है दाऊद

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों को पता चला है कि डी कंपनी का फोकस डॉयमंड के बिजनेस को अफ्रीका और दुबई में प्रमोट करने और विस्तार देने में हैं। जानकारी के मुताबिक दाऊद अब अफ्रीका के अशांत क्षेत्रों में अवैध तरीके से निकाले जाने वाले डॉयमंड के कारोबार को बढ़ावा देने में लगा हुआ है। अभी तक यह माना जाता रहा है कि दाऊद का बिजनेस रियल एस्टेट, मनी लॉंड्रिंग, हवाला, बैटिंग और जाली करेंसी का है।







कहां से आते हैं डॉयमंड्स

ये डॉयमंड्स अफ्रीकन देशों खासकर अंगोला, सिएरा लियोन और कांगो जैसे देशों से आते हैं। इन देशों के चरमपंथी गुट डॉयमंड का खनन करते हैं और कारोबार को बढ़ावा देते हैं। इससे मिले पैसे का इस्तेमाल संगठन, चुनी हुई सरकारों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए करते हैं। इन डॉयमंड्स को कॉन्फ्लिक्ट या ब्लड डॉयमंड भी कहा जाता है।







हीरों को क्यों कहा जाता है ब्लड डॉयमंड

इन अवैध स्टोन्स को ब्लड डॉयमंड कहे जाने का कारण इनके पीछे होने वाला खून-खराबा है। इन डॉयमंड्स की खरीद-परोख्त के लिए हथियारों और गोला बारूद के सहारे लाखों नागरिकों का खून बहाया जाता है। इन डॉयमंड्स को विश्व के कई डॉयमंड मार्केट्स में ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है।







दुबई और अफ्रीकी देशों में संपत्ति

रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार केे पास इस बात की पुख्ता जानकारी थी कि दाऊद की बहुत सी संपत्ति दुबई और अफ्रीकी देशों में है। हालांकि ज्यादातर संपत्तियां दाऊद की बेटी और उसके नजदीकी रिश्तेदारों के नाम से हैं।

शनिवार, 29 अगस्त 2015

थार थळी सिंध री लोक गायिका माई धाई



थार थळी सिंध री लोक गायिका माई धाई




थार री थळी रो लोक गीत संगीत अनूठो हैं ,मांगणियार लोक कलाकारों रे कंठ रे मांय सरस्वती विराजमान हे ,पश्चिमी राजस्थान रे बाड़मेर जैसलमेर जिलो रे मांय खासी तादाद में मंगनिया लंगा लोक कलाकार हे जिको परदेशों रे मांय राजस्थानी संस्कृति रो परचम लहराओ। उणी भेंट में पाकिस्तान रे सिंध प्रान्त रे उमरकोट जिला री माई धाई महिला लोक गायिका हैं ,ऊनि आवाज़ में जादू हैं ,थर रे मिठास ने और बढ़ावे। माई डोडी रे पाछे माई ढाई रे गायोडे गाना री गन विदेशो में गूंजी ,आप भी िनि आवाज़ जरूर सुन जो।

नासिक कुंभ : निर्मोही और दिगंबर अखाड़े में हुआ विवाद, साधुओं में तनीं तलवारें

नासिक. महाराष्ट्र के नासिक में सिंहस्‍थ कुंभ के पहले शाही स्‍नान के दिन दो अखाड़ों में विवाद हो गया। शोभायात्रा निकालने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि साधुओं ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दी। एकदूसरे पर हथियार भी तान दिए। हालात संभालने में पुलिस के पसीने छूट गए। 20 मिनट बाद हालात काबू में आए। इस बीच, शनिवार को नासिक में एक श्रद्धालु की राम कुंड में डूब जाने से मौत हो गई। उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
नासिक में निर्मोही अखाडृे और दिगंबर अखाड़े के बीच हुआ विवाद।

शाही स्नान के दिन हुए दो विवाद
1. निर्मोही और दिगंबर अखाड़े के साधु भिड़े
दिगंबर अखाड़ा अपने तय वक्त से धीरे चल रहा था। इस वजह से नासिक के लक्ष्मी नारायण चौक पर निर्मोही अखाड़े ने दिगंबर अखाड़े के रथ को रोकने और अपनी शोभायात्रा शुरू करने की कोशिश की। तभी निर्मोही अखाड़े के महामंत्री महंत श्यामसुंदरदास महाराज का दिगंबर अखाड़े के महंतों से विवाद हो गया। इसके बाद साधुओं ने रथों की सजावट तोड़ने की भी कोशिश की। पुलिस ने दखल देकर विवाद खत्म करने की कोशिक की, लेकिन पूरे जुलूस में तनाव बना रहा। कुछ साधुओं ने गुस्से में आकर पुलिस की बैरिकेडिंग भी तोड़ दी। एकदूसरे पर तलवार, लट्ठ और बाकी हथियार भी तान दिए।
2. साध्वियों किया शाही स्नान का बहिष्कार
महिला साधुओं ने शाही स्नान का बहिष्कार कर दिया है। साध्वी त्रिकाल भवंता ने बताया कि उन्होंने साध्वियों के स्नान के लिए अलग जगह की मांग की थी, जो नहीं पूरी की गई। इस वजह से यह फैसला लिया गया। भवंता ने आरोप लगाया कि कुछ साधुओं के दखल की वजह से साध्वियों को अलग से स्नान की इजाजत नहीं मिली।

नई दिल्ली।3 अफसरों ने FB पर महिला की से अश्लील चैटिंग, ऑर्मी की खुफिया जानकारी की लीक



नई दिल्ली।3 अफसरों ने FB पर महिला की से अश्लील चैटिंग, ऑर्मी की खुफिया जानकारी की लीक

एक महिला और सेना के अफसरों के बीच सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर अश्लील चैटिंग के जरिए सेंसिटिव सूचनाएं लीक करने का मामला सामने आया है। मिलिट्री इंटेलिजेंस की जांच में पता चला है कि तीन अफसरों ने फेसबुक पर अश्लील बातों के झांसे में आकर एक महिला को सेंसिटिव सूचनाएं लीक कर दीं।

मिलिट्री इंटेलिजेंस रिपोर्ट में कहा गया है कि ये अधिकारी कर्नल, मेजर और लेफ्टिनेंट रैंक के हैं। जांच में इस बात से इनकार नहीं किया गया है कि और भी अफसर इस तरह की हरकतों में शामिल नहीं हो सकते हैं।

ये जानकारी की शेयर

एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक महिला से सेंसिटिव जानकारी शेयर करने वाले अफसरों न केवल अपनी पहचान बताई है बल्कि फेसबुक पर ऑर्डर ऑफ बैटल के बारे में भी जानकारी दी है। यह जानकारी भारतीय मूल की महिला को दी गई है।
कहां तैनात हैं अफसर

जिन अफसरों को सेना की खुफिया जानकारी शेयर करने में दोषी पाया गया है, उनमें कर्नल रैंक के एक अधिकारी की तैनाती मध्य प्रदेश के महू स्थित आर्मी वॉर कॉलेज में हैं। वहीं मेजर की तैनाती राजपूत रेजिमेंट की सेकंड बटालियन में हैं।



मामले में तीसरे दोषी अफसर की तैनाती बतौर लेफ्टिनेंट राजपूत रेजिमेंट की ही थर्ड बटालियन के आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स में है। जांच में यह बात भी सामने आई है कि ये अश्लील हरकतें ऑफिस आवर में की गई है।


सुरक्षा के लिए खतरा

इस संबंध में सभी कमांड हेड क्वॉर्टर, सामरिक बल कमांड और इंटिग्रेटेड डिफेंस स्टाफ को 11 नवंबर को चिट्ठी भेजी थी। इसमें कहा गया है कि एक ओर जहां इससे सुरक्षा का खतरा है वहीं ये सेवा नियमों का उल्लंघन है।

महिला हॉकी टीम ने पहली बार किया ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई

महिला हॉकी टीम ने पहली बार किया ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई
रितू रानी।

नई दिल्ली. हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन और स्पोर्ट्स डे (29 अगस्‍त) के मौके पर वुमन हॉकी टीम ने ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया। 1980 के बाद पहली बार टीम अगले साल ब्राजील के शहर रियो में होने वाले ओलिंपिक खेलों में हिस्‍सा लेगी। 1980 के मास्‍को ओल‍िंपिक में टीम ने ओलंपिक में हिस्‍सा तो लिया था, पर क्‍वॉलिफाई किए बिना। तब कुछ टीमें पुलऑउट कर गई थीं, इसलिए भारतीय टीम को खेलने का मौका मिला था। टीम चौथे नंबर पर रही थी।

हॉकी इंडिया (एचआई) ने शनिवार को इसकी पुष्टि की। एचआई के मुताबिक उसे भारत के क्वालीफाई करने की जानकारी शुक्रवार को देर रात इंटरनेशनल हॉकी महासंघ (एफआईएच) से मिली।

ऐसे मिला टिकट

भारत को ओलिंपिक का टिकट यूरो हॉकी चैम्पियनशिप (लंदन) के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों स्पेन की हार के बाद मिला। स्पेन की टीम अब ओलिंपिक की दौड़ से बाहर हो चुकी है। यूरो चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली इंग्लैंड और नीदरलैंड्स की टीमें पहले ही ओलिंपिक का टिकट हासिल कर चुकी हैं। भारत ने बेल्जियम में आयोजित हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल में पांचवां स्थान हासिल करते हुए ओलिंपिक में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखी थीं। यूरो हॉकी चैम्पियनशिप से एक टीम को ओलिंपिक का टिकट मिलना था। यह स्थान ऐसी टीम को मिलना था, जिसने एचडब्ल्यूएल सेमीफाइनल में उच्च स्थान हासिल किया था लेकिन ओलिंपिक का टिकट नहीं हासिल कर सकी थी। इस तरह भारत को यह स्थान मिला।

इन टीमों ने किया है क्वालिफाई

इंडिया के अलावा कोरिया, अर्जेंटीना, ग्रेट ब्रिटेन, चीन, जर्मनी, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, और अमेरिका ने रियो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है।

क्या होंगे चैलेंज?

* पासिंग कमजोर : यूरोपिय टीमों की अपेक्षा भारतीय टीम की पासिंग कमजोर है। सटीक पासिंग नहीं होने से कई मैच में हार मिली है।

* दबाव में हो जाती हैं फ्लॉप : पिछले एक साल में ऐसे कई मैच देखने को मिले, जब टीम शुरुआती बढ़त पर थी। लेकिन विपक्षी टीम ने जब वापसी की तो इंडियन टीम पिछड़ गई।

फिलहाल की टीम :

* गोलकीप: इंदरप्रीतकौर, श्वेता।

* डिफेंडर्स: दीपग्रेस एक्का, नमिता टोप्पो, गुरजीत कौर, जसप्रीत कौर, मंजीत कौर, रश्मिता मिंज।

* मिडफील्डर्स: लिलीचानू, लिलिमा मिंज, नवजोत कौर (उप कप्तान), रेणुका यादव, प्रीति दुबे।

* फॉरवर्ड: अनुपा बारला, रानी रामपाल (कप्तान), पूनम बारला, नवनीत कौर, सोनिका।

नई दिल्ली।अंबेडकर की जयंती पर 125 रुपए का सिक्का जारी करेगी सरकार



नई दिल्ली।अंबेडकर की जयंती पर 125 रुपए का सिक्का जारी करेगी सरकार
ambedkar 2

केन्द्र सरकार संविधान निर्माता और समाज सुधारक भीमराव अंबेडकर की 125वीं जयन्ती पर 125 रुपए का सिक्का जारी करने की योजना बना रही है। अगले साल उनकी 125वीं जयन्ती है।

उनका जन्म 14 अप्रेल 1891 को हुआ था। सूत्रों के अनुसार सिक्के के आकार और कीमत को लेकर वित्त मंत्रालय तथा सामाजिक न्याय मंत्रालय के बीच थावर चन्द्र गहलोत की अध्यक्षता में विचार-विमर्श भी हुआ है। सिक्के पर डॉ. अंबेडकर का चित्र भी होगा।हालांकि अंबेडकर की जयंती को लेकर को दोनों प्रमुख दलों में खींचतान मची हुई है। केंद्र सरकार जहां उनकी 125 वीं जयंती को धूमधाम से मनाने की तैयारी में है, वहीं कांग्रेस भी सरकारी कार्यक्रमों से इतर साल भर तमाम आयोजन करने की योजना बना रही है।