बुधवार, 12 नवंबर 2014

रेल यात्रियों की बढ़ सकती है परेशानी!

नई दिल्ली। टिकट दलालों पर लगाम लगाने के साथ-साथ रेलवे को हो रहे नुकसान से बचाने के लिए रिफंड के नियमों में बदलाव किया गया है। रेलवे की ओर से टिकट रिफंड के नियमों में बदलाव से यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है।

अभी तक ट्रेन छूटने की स्थिति में यात्री 30 दिनों तक टिकट वापस कर सकते थे, जिसके बाद रेलवे आधे पैसे वापस करता था। लेकिन अब ऎसा नहीं होगा। रेलवे ने मौजूदा नियमों में बदलाव करते हुए टिकट रिफंड की मियाद घटाकर तीन दिन कर दी है। 

indian railway changes ticket refund rule

टिकट रिफंड की मियाद घटाए जाने के संबंध में रेलवे का कहना है कि 30 दिनों तक टिकट वापस किए जाने का फायदा दलाल उठाते थे। बता दें कि ट्रेन छूटने की स्थिति में यात्रियों को कैसिंलेशन के लिए टीडीआर भरनी होती है।

इसमें ट्रेन छूट जाने का कारण स्पष्ट करना होता है, जिसके बाद स्टेशन मैनेजर की अनुमति के बाद टिकट कैंसल होता है और आधे पैसे लौटाए जाते हैं।

हालांकि टीडीआर के दायरे में सिर्फ कंफर्म टिकट ही रिफंड की श्रेणी में आते हैं, वेटिंग टिकट नहीं। यानि अगर आपके पास वेटिंग टिकट है और ट्रेन छूट गई हैं तो आपको टिकट वापसी पर रिफंड नहीं मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें