रविवार, 31 मार्च 2019

लुटेरी दुल्हन तीन साल बाद आई पुलिस की गिरफ्त में, 4000 का था इनाम

लुटेरी दुल्हन तीन साल बाद आई पुलिस की गिरफ्त में, 4000 का था इनाम

लुटेरी दुल्हन तीन साल बाद आई पुलिस की गिरफ्त में, 4000 का था इनाम
राजस्थान के बूंदी जिले में नवलपुरा गांव से तीन साल पहले ससुराल पक्ष के लोगों को चकमा देकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस लुटेरी दुल्हन पर 4000 रूपए का ईनाम भी था. इन्द्रगढ़ थाना पुलिस इस लुटेरी दुल्हन को पिछले तीन साल से खोज रही थी.

पुलिस गिरफ्त में आई लुटेरी दुल्हन, सोनू उर्फ सोनिया उर्फ कमला ने तीन साल पहले दलाल की मदद से नवलपुरा निवासी महावीर मीणा से मोटी रकम लेकर शादी की थी. बाद में पति और ससुराल पक्ष के लोगों को चकमा देकर फरार हो गई थी. मामले में पीङ़ित पति महावीर मीणा ने वर्ष 2016 में इऩ्द्रगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाई थी. बाद पुलिस ने दलाल व लुटेरी दुल्हन के कुछ साथियों को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन दुल्हन स्वंय पुलिस की पकड़ में नही आ पाई थी.

तीन साल से फरार चल रही लुटेरी दुल्हन को गिरप्तार करने के लिए बूंदी जिला पुलिस द्वारा 4000 रु का ईनाम घोषित किया गया था. ऐसे में पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता द्वारा थाना प्रभारी पुरुषोतम महरिया के नेतृत्व में गठित टीम ने लुटेरी दुल्हन को पकड़ने में सफलता हासिल की है.

बाड़मेर, ध्वजारोहण के साथ तिलवाड़ा पशु मेला प्रारंभ जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने विधिवत पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया

बाड़मेर, ध्वजारोहण के साथ तिलवाड़ा पशु मेला प्रारंभ
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने विधिवत पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया

बाड़मेर, 31 मार्च। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने रविवार को तिलवाड़ा पशु मेले का विधिवत पूजा अर्चना एवं ध्वजारोहण के साथ शुभारंभ किया। इससे पहले सैकड़ांे लोगांे की उपस्थिति मंे डाक बंगले से जिला कलक्टर गुप्ता की अगुवाई मंे ढोल नगाड़ांे के साथ ध्वज पोल मेला मैदान मंे ले जाया गया।
जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने पूजा-अर्चना के उपरांत तिरंगा फहराकर तिलवाड़ा मेले की शुरूआत की। इससे पहले पंडित जोगराज दवे एवं गिरीश कुमार ने पूजा-अर्चना करवाई। इस दौरान पुलिस के जवानांे ने गार्ड आफ आनर दिया। उपस्थित ग्रामीणों एवं मेलार्थियों ने मल्लीनाथ के जयकारे लगाए। इसके उपरांत जिला कलक्टर गुप्ता ने मेला परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाआंे का जायजा लिया। उन्हांेने उपखंड अधिकारी एवं मेलाधिकारी को पशुपालकांे एवं दुकानदारांे को समुचित सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि जिला प्रशासन एवं मेला कमेटी की ओर से पशुपालकांे एवं आमजन को बेहतरीन व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास किया है। किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर प्रशासनिक अधिकारियांे से संपर्क किया जा सकता है। उन्हांेने तिलवाड़ा पशु मेले की व्यवस्थाआंे का जायजा लेने के साथ पशुआंे के लिए चारे-पानी की माकूल व्यवस्था करने तथा बाहर से आने वाले पशुपालकांे को किसी तरह की समस्या नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। रहे। जिला कलक्टर गुप्ता ने मेले के इतिहास के बारे मंे भी जानकारी ली। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने इस दौरान कोलायत से आए काजलिया ऊंट एवं सीकर से आए भंवरलाल भाखर के ऊंट एवं घोड़ी के नृत्य को भी देखा। साथ ही ऊंट के नृत्य को देखकर प्रोत्साहन स्वरूप 500 रूपए भी दिए। उन्हांेने तिलवाड़ा पशु मेले मंे पहुंचे 1200 किलो वजनी भैसे भीम को भी देखा। भीम के मालिक जवाहरलाल और अरविंद जांगिड़ ने बताया कि उसकी देखभाल के लिए 4 लोगों को लगा रखा है। सुबह-शाम 1-1 किलो सरसों के तेल से उसकी मालिश की जाती है। रोज 6 किमी वॉक करवाई जाती है। महीने में दो बार भीम के बालों की ट्रिमिंग की जाती है। इस दौरान बालोतरा उपखंड अधिकारी रोहित कुमार, विकास अधिकारी रामेश्वरलाल, मेलाधिकारी अमीलाल सारण, सरपंच शोभसिंह, जबरसिंह, पूर्व सरपंच गोपीकिशन पालीवाल समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। तिलवाड़ा पशु मेले मंे देश के विभिन्न स्थानांे से पशु पालक ऊंट, घोड़े, बैल लेकर पहुंच रहे है। मालानी नस्ल के घोड़े खासी तादाद मंे पहुंचे है। मेले के दौरान पशुपालन विभाग की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताआंे का भी आयोजन कराया जाएगा। प्रशासन की ओर से मेले में बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था की गई है। मेले में अब तक 200 से अधिक दुकानें लग चुकी हैं। अस्थायी होटल, रेस्टोरेंट, पशु शृंगार, लोहा, स्टील सहित अन्य जरूरत के सामान की दुकानें लगने के साथ ही मनोरंजन, खरीदारी के लिए मेलार्थी यहां पहुंच रहे हैं। मेले मंे खासी रौनक देखी जा रही है। इस मेले मंे काजलिया ऊंट के साथ भीम भैसा एवं घोड़े विशेष आकर्षण के केन्द्र बने हुए है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक एवं मेला अधिकारी डा.अमीलाल सारण ने बताया कि मेला परिसर मंे पशुपालकांे के लिए माकूल इंतजाम करने के साथ चैकियांे की स्थापना की गई है।
देश के विभिन्न स्थानांे से मेले में पहुंचे लोग- तिलवाड़ा पशु मेले में देश के विभिन्न स्थानांे से बड़ी संख्या में मेलार्थी पहुंचे है। मेलार्थियों ने मेले में घूम फिरकर पशुओं को निहारा। मेले में लगी दुकानों पर मोल भाव करने के साथ जरूरत के सामान की खरीदारी की। वहीं आईसक्रीम, मिठाई, चाटपकौड़ी खाने का आनंद उठाया। सुबह एवं शाम के समय घुड़दौड़ मैदान पर बड़ी संख्या में लोग उमड़े। इन्होंने अश्वपालकों की रेस देखने का आनंद उठाया। वहीं मेले में पहुंचे पशु व्यापारियों ने पशुओं का मोल भाव किया।
मतदाता जागरूकता की जानकारी दीः स्वीप के तहत चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता के तहत जिला स्तरीय स्वीप टीम के प्रतिनिधि हितेश मूंदड़ा मंे मेलार्थियांे को मतदाता जागरूकता का संदेश का देते हुए लोकसभा चुनाव मंे 29 अप्रैल को मतदान करने की अपील की। उन्हांेने काजलिया ऊंट के जरिए आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया।

*बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह ने चंचल प्राग मठ महंत से लिया आशीर्वाद

*बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह ने चंचल प्राग मठ महंत से लिया आशीर्वाद 

बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कर्नल मानवेन्द्रसिंह ने उम्मीदवार घोषित होने के बाद पहली बार बाड़मेर आने पर स्थानीय चंचलप्राग मठ में दर्शन पूजन कर पूज्य महंत श्री शम्भूनाथ जी से आशीर्वाद लिया । विधायक मेवाराम जैन पूर्व प्रधा मूलाराम मेघवाल सहित कई कार्यकर्ता थे ।*

जयपुर डकैतों को राशन व सामान देने वाला 5 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार*

जयपुर  डकैतों को राशन व सामान देने वाला 5 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार*

जयपुर 31 मार्च । करौली जिले की थाना मासलपुर पुलिस ने डकैतों को राशन व अन्य सामान उपलब्ध कराने वाले आरोपी को  5 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार गिरफ्तार किया है।
      पुलिस अधीक्षक करौली प्रीति चन्द्रा ने बताया कि 29 शुक्रवार को मासलपुर थाने के थानाधिकारी श्री श्रवण पाठक  को दौराने बूथ चैकिंग एवं एडीएफ गश्त जरिये मुखबिर सूचना मिली की दो व्यक्ति मोटर साईकिल से डकैत रामलखन को राशन व सामान देने जंगल में ध्रुवघटा की ओर गये है ।
     उन्होंने बताया कि सूचना पर ध्रुवघटा के जंगल में दौराने तलाश दो मोटर साईकिल व पांच आदमी आपस में बातें करते दिखाई दिये जिन्हे घेरा देकर पकडने का प्रयास किया तो डकैत रामलखन व तीन अन्य व्यक्ति मोटर साईकिलों को लेकर जंगल में भाग गये । एक व्यक्ति को पकडा व नाम पता पूछा तो अपना नाम शिवराम पुत्र श्री रामस्वरूप गुर्जर निवासी बिरजा थाना सरमथुरा को होना बताया व उसके पास में मिले बैग को चैक किया तो बैग के अन्दर खाने- पीने का सामान व एक जोडी कपडे आर्मी कलर के व 5 जिन्दा कारतूस 315 बोर मिले, जिन्हे जप्त कर आरोपी को  गिरफ्तार किया गया। 

जैसलमेर राजपूत छात्रावास के छात्र संस्कार वान- युवराज चैतन्यराजसिंह जवाहिर राजपूत छात्रावास का वार्षिकोत्सव 2019 कार्यक्रम सम्पन्न

जैसलमेर राजपूत छात्रावास के छात्र संस्कार वान- युवराज चैतन्यराजसिंह
जवाहिर राजपूत छात्रावास का वार्षिकोत्सव 2019 कार्यक्रम सम्पन्न


जैसलमेर। स्थानीय श्री राजपूत सेवा समिति जैसलमेर द्वारा श्री जवाहिर राजपूत छात्रावास जैसलमेर में वर्ष 2019 का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम रविवार को छात्रावास प्रागण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे युवराज चैतन्यराजसिंह ने कार्यकम्र को संबोधित करते हुए कहा कि राजपूत छात्रावास में पढ रहे छात्र संस्कार वान है उन्होंने कहा कि उक्त छात्रावास में पढने वाले छात्रों ने सरकारी नौकरी भी प्राप्त कर छात्रावास व समाज का नाम रौषन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक डाॅ जितेन्द्रसिंह ने कहा कि आज का दिन छात्रावास के लिए हर्ष का दिन है आज वर्ष भर में की गई गतिविधियों का आंकलन किया गया। उन्होंने कहा कि षिक्षा एक बहुत ही आवष्यक वस्तु है जो मनुष्य का चरित्र निर्माण का काम करती है। उन्होनंे कहा कि हमारा समाज गौरवषाली,संस्कारित रहा है। उन्होनंे छात्रों को कठीन परिश्रम व लक्ष्य निर्धारण कर आगे बढने की प्रेरणा दी, उन्होने कहाॅ कि हमारा समाज देष ही नही विष्व में अपनी विषिष्टि पहचान रखती है, कार्यक्रम को पूर्व विधायक छोटूसिंह भाटी,डीवाईएसपी सवाईसिंह पिथला,प्रधानाचार्य घनष्याम गोस्वामी,योगेन्द्रसिंह सिहडार ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर स्वागत उदृबोधन राजपूत सेवा समिति के कोषाध्यक्ष महिपालसिंह डांगरी द्वारा दिया गया तथा उन्होंने सभी आगन्तुक अतिथियों का श्रीराजपूत सेवा समिति की ओर से स्वागत अभिनन्दन किया। कार्यक्रम के अंत में श्रीराजपूत सेवा समिति के सचिव एडवोकेट सवाईसिंह देवडा ने सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले कार्यकर्ताओं से कहा कि हमे अपने त्याग के लिए प्रतिफल की आषा नहीं रखनी चाहिए वही त्याग सात्विक होता है। उन्होंने कहा कि समाज सेवा करने वाले को प्रषंसा सम्मान व यष की अभिलाषा त्याग देनी चाहिए अगर ऐसा करते है तो समाज सेवा नहीं वह स्वार्थ हो जाएगा। अंत में सभी आगन्तुक अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन गोपालसिंह लोद्रवा व महिपालसिंह द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का षुभारंभ
जवाहिर राजपूत छात्रावास प्रांगण में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का षुभारंभ अतिथियों द्वारा महारावल जवाहरसिंह व गिरधरसिंह के चित्र के सम्मुख माल्यार्पण दीप प्रज्जवलित कर सरस्वती वंदना छात्रावास के छात्रगणों द्वारा किया गया। छात्रावास व्यवस्थापक विषनसिंह लौद्रवा ने वर्ष भर छात्रावास की गतिविधियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। उन्होंने कहा कि छात्रावास के छात्रों में अनुषासन रखना हमारी पहली प्राथमिकता हैे। उन्होंने कहा कि छात्रावास में अध्ययन करने वाले छात्र 6 घण्टे नियमित स्वाध्याय करते है। कार्यक्रम में क्षत्रिय कुल में जन्म दिया प्रभु प्रार्थना छात्रावास के छात्र पूर्णसिंह व सहगीत भय मुझको नहीं है अवसान का समुन्द्रसिंह केषरसिंह का तला द्वारा प्रस्तुत किया गया।
देष भक्ति गीत व नाटकों की प्रस्तुतीश्री जवाहिर राजपूत छात्रावास प्रागण में आयोजित वार्षिक उत्सव समारोह में छात्रावास के छात्रगणों द्वारा विभिन्न देष भक्ति गीत एवं देष भक्ति से ओत प्रोत नाटकों का मंचन किया गया।
हौनहारों को पुरस्कार वितरित
छात्रावास प्रांगण में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में राजपूत छात्रावास के छात्रगणों के साथ ही छात्रावास प्रांगण में विभिन्न गतिविधियों में सहयोग करने वाले भामाषाहों को भी सम्मानित किया गया।
इन्होंने की घोषणा
सेवा निवृत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह पिथला ने प्रतिवर्ष एक लाख रूपये,स्वरूपसिंह कुण्डा,जितेन्द्रसिंह पूनमनगर,रापजूत पुलिस स्टाफ ने छात्रावास परिसर में एक-एक कमरा बनाने की घोषणा की।