रविवार, 24 फ़रवरी 2019

प्रेमी के साथ मिलकर पति की ह्त्या

 प्रेमी  के साथ मिलकर पति की ह्त्या 

करौली। नादौती के राजपुर गांव में छत से गिर कर युवक की संदिग्ध मौत का मामला,
हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार,
मृतक की पत्नी रितु कंवर व उसका प्रेमी शिन्टू उर्फ मनमोहन निवासी गांवड़ी राजगढ़ अलवर गिरफ्तार,
प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर गला घोट की थी युवक की हत्या,
मनमोहन उर्फ शिन्टू सेना में है सैनिक,
नादौती के राजपुर निवासी जितेंद्र सिंह की हुई थी हत्या,
नादौती पुलिस कर रही आरोपियों से पूछताछ,

चूरू के सादुलपुर में स्कूली छात्रा का अपहरण, पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

चूरू के सादुलपुर में स्कूली छात्रा का अपहरण, पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

चूरू के सादुलपुर में स्कूली छात्रा का अपहरण, पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

चूरू के सादुलपुर इलाके में कुछ युवकों ने एक नाबालिग छात्रा का अपहरण कर उससे सामूहिक दुष्कर्म किया. बाद में उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इस मामले में पांच युवकों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.जानकारी के अनुसार सामूहिक दुष्कर्म की वारदात 10 दिन पुरानी बताई जा रही है. आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले 14 वर्षीया छात्रा गत 15 फरवरी को स्कूल से घर आ रही थी. इसी दौरान रास्ते में संदीप, अनिल, संदीप नायक और दिनेश नायक तथा एक अन्य युवक ने युवती का अपहरण कर लिया. बाद में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इस दौरान आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया. इस कार्य में कुछ अन्य युवकों ने भी सहयोग किया.
 पुलिस मामले की जांच में जुटी है.बाद में आरोपियों ने छात्रा को यह धमकी देकर छोड़ दिया कि यदि इसके बारे में किसी को बताया तो उसका वीडियो वायरल कर देंगे. इस पर छात्रा डर गई. बाद में आरोपियों ने उसका वीडियो भी वायरल कर दिया. इस पर परिजन ने पुलिस को सूचित किया और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

जैसलमेर में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, प्रधान समेत 4 घायल

जैसलमेर में भीषण सड़क हादसा, 5  लोगों की दर्दनाक मौत, प्रधान समेत 4 घायल


जैसलमेर. सरहदी जिले के पोकरण क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि गांव की  प्रधान समेत चार लोग घायल हो गए.

जानकारी के अनुसार चाचा गांव के पास स्कॉर्पियो और कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के पोकरण लाया गया. जहां हालत गंभीर होने पर उन्हें जोधपुर रैफर कर दिया गया.


 इस हादसे में सांकड़ा गांव के प्रधान अहमतुल्लाह भी घायल हो गयी . जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पोकरण के चिकित्सालय में भारी भीड़ हो गई. सड़क हादसे में मृतकों की शिनाख्त  मृतक :-
01. सुमित साहू
02. मुकेश निठारवाल
03. प्रदीप चौहान
04.  राहुल अरोड़ा
05. राजेन्द्र पालावत पुत्र हिम्मत सिंह पालावत
निवासी -  रामदास का बास लाडपुरा सीकर।
म्रतको में एक जैसलमेर एक्सिस बैंक का कर्मचारी बताया जा रहा है

शनिवार, 23 फ़रवरी 2019

देश की महिलाओ को मिलने वाला सर्वोच्च पुरस्कार मिलेगा बाड़मेर की रूमादेवी को राष्ट्रपति करेगें नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित

देश की महिलाओ को मिलने वाला सर्वोच्च पुरस्कार मिलेगा बाड़मेर की रूमादेवी को

राष्ट्रपति करेगें नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित

बाड़मेर की बेटी रूमादेवी इस बार अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति पुरस्कार ग्रहण करेगी। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा आगामी 8 मार्च को राष्ट्रपति भवन में विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। जिसमें महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धि के लिये ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान की अध्यक्ष रूमादेवी को एक लाख रूपये व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि रूमादेवी पिछले वर्ष राज्यपाल द्वारा गंणतत्र दिवस पर राज्य स्तर पर सम्मानित हो चुकी हैं। साथ ही हस्तशिल्प के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिये कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंचो पर सम्मानित होकर जिले व देश का नाम गौरवान्वित कर चुकी है।

बाड़मेर धोरीमन्ना पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही, दुपहिया वाहन चोरी गैंग के 2 मुलजिम गिरफ्तार , 4 दुपहिया वाहन जब्त करने में सफलता

 बाड़मेर धोरीमन्ना पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही, दुपहिया वाहन चोरी गैंग के 2 मुलजिम गिरफ्तार , 4 दुपहिया वाहन जब्त करने में सफलता


     जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती राषि डोगरा डूडी द्वारा संपति संबंधी अपराधों की रोकथाम तथा नकबजनी व चोरियों का पर्दाफाष करने हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर श्री नाजीम अली, वृताधिकारी गुड़ामालानी श्री प्यारेलाल मीना के निर्देषन में श्री प्रदीप डांगा उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना के सुपरविजन में पुलिस थाना धोरीमना की टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोर पुखागर व भेरगर को दस्तयाब कर जिले में हो रही मोटरसाईकिल चोरियों का पर्दाफाष किया जाकर मुलजिमान को थाना हाजा के मुकदमा संख्या 33/2019 धारा 379 भादसं. में गिरफ्तार किया जाकर मुलजिमान को पेष अदालत किया जाकर पुलिस अभिरक्षा पर प्राप्त किया गया है। जिनसे मोटरसाईकिल चोरियों व संपति संबंधी अपराधों के संबंध में गहनता से पूछताछ की जा रही है।
             पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार थानाधिकारी श्री प्रदीप डांगा उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमन्ना के सुपरविजन में एक विषेष टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा अथक प्रयासों से जिले की साईबर सेंल से तकनिकी सहायता प्राप्त कर मोटरसाईकिल चोरी करने वाली गैंग के दो मुलजिमानों पुखागर पुत्र धन्नगर जाति स्वामी निवासी सुदाबेरी पुलिस थाना धोरीमन्ना जिला बाड़मेर व भेरगिरी पुत्र राउगिरी जाति स्वामी निवासी बुढे़ का तला, भलीसर पुलिस थाना धोरीमन्ना जिला बाड़मेर को गिरफ्तार किया जाकर गहनता से पूछताछ की गई। गिरफ्तार सुदा मुलजिमानों ने पुलिस थाना बालोतरा के हल्का क्षैत्र से तीन मोटरसाईकिल क्रमषः स्प्लेण्डर प्रो नंबर त्श्र 19 ैठ 0545ए ग्लैम्बर नंबर त्श्र 39 ैठ 7086ए प ैउंतज नंबर त्श्र 39 ैक् 0839 को चोरी करना पूछताछ के दौरान स्वीकार किया। उक्त मोटरसाईकिलों के चोरी करने संबंध में पुलिस थाना बालोतरा में क्रमषः मुकदमा संख्या 366/2018 धारा 379 भादसं., 408/2018 धारा 379 भादसं. व मुकदमा संख्या 04/2019 धारा 379 भादसं. पंजीबद्ध है। तथा पुलिस थाना धोरीमन्ना के हल्का क्षैत्र से एक मोटरसाईकिल स्प्लेण्डर प्लस नंबर त्श्र 04 ळै 6420 की चोरी करना स्वीकार किया। जिस संबंध में थाना धोरीमन्ना पर मुकदमा संख्या 33/2019 धारा 379 भादसं. में पंजीबद्ध है। उक्त चारों मोटरसाईकिलों को मुलजिमान द्वारा चोरी करना पूछताछ के दौरान कबूल किया जिन चोरित मोटरसाईकिलों को दस्तयाब की जाकर मुलजिमान से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
थाना हाजा पर थानाधिकारी प्रदीप डांगा उनि. के सुपरविजन में गठित टीम-श्री मोहनलाल उपनिरीक्षक, दुर्गाराम सउनि, कानि. पूनमचंद 863, वीरम खां कानि. 473, कानि. लाभूराम 526, कानि. गंगाराम कानि. 1296, श्रीमती सोहनी महिला कानि. 759 की सराहनीय भूमिका रही।