शनिवार, 2 फ़रवरी 2019

पाली में पुलिस ने 2 सौ किलो डोडा पोस्त पकड़ा, आरोपी फरार

पाली में पुलिस ने 2 सौ किलो डोडा पोस्त पकड़ा, आरोपी फरार


पाली. जिले के शिवपुरा थाना क्षेत्र पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त से भरी एक हुई एक गाड़ी को पकड़ा है, जिसमें से भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद किया.

पुलिस ने बताया कि शनिवार को मुखबीर की सूचना पर क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई गई थी. वहीं दोपहर 4 बजे पुलिस ने चौपड़ा मार्ग पर एक गुजरात पासिंग गाड़ी को रूकवाया

लेकिन वह रूकी नहीं, पुलिस के पीछा करने पर खुठलिया मार्ग पर वाहन झाड़ियों में छोड़कर फरार हो गए. वाहन की तलाशी में पुलिस ने 198.5 किलो डोडा पोस्त बरामद किया.                                                                     

राजस्थान में कोई भी विधायक नहीं लड़ेगा लोकसभा चुनाव- पायलट

राजस्थान में कोई भी विधायक नहीं लड़ेगा लोकसभा चुनाव- पायलट

नई दिल्ली/जयपुर. दिल्ली में कांग्रेस के 15, जीआरजी वार रूम में आज लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव समिति और स्क्रिनिंग कमेटी की बैठक हुई. बैठक के बाद डिप्टी सीएम सचिन पायलट का बड़ा बयान सामने आया. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि नए लोगों को मौको मिले. इसलिए इस बार राजस्थान में कोई भी विधायक लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगा.

वॉर रुम में हुई इस बैठक में लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों को नामों को लेकर चर्चा की गई. अब कमेटी की अगली बैठक 6 फरवरी को होगी. बैठक में सीएम अशोक गहलोत, अविनाश पांडे, तरुण कुमार समेत कई नेता शामिल हुए. वहीं 14 फरवरी को राहुल गांधी अजमेर आ सकते हैं.डिप्टी सीएम के इस बयान के बाद राजस्थान में काफी हलचल मच गई है. कई वर्तमान विधायक लोकसभा टिकट के प्रबल दावेदार थे. इस बयान के बाद उनका क्या होगा यह देखने वाली बात होगी. हालां कि पूरे विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी हर जगह पैराशूट उम्मीदवारों को टिकट नहीं दिया जाएगा कहते रहे. लेकिन अंत में कई पैराशूट उम्मीदवार मैदान में नजर आए. ऐसे में देखना होगा कि पायलट का यह दावा भी कही राहुल के दावे जैसा साबित ना हो.

शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019

जयपुर,हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर,हेड कांस्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार


जयपुर,एक फरवरी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने राजस्थान पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को शुक्रवार को 24000 रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सिपाही ने बलात्कार पीड़िता के पिता से यह राशि डीएनए टेस्ट के नाम पर मांगी थी। एसीबी के उपाधीक्षक राम सिंह ने कहा,‘‘राज्य सरकार की ओर से डीएनए टेस्ट नि:शुल्क है लेकिन आरोपी हेड कांस्टेबल सिपाही लोकेश मीणा इसके लिए पैसा मांग रहा था। शिकायत के सत्यापन के बाद कार्रवाई की गयी और उसे रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।’’ मीणा डीग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) का रीडर है जिसे इन दिनों क्षेत्राधिकारी (शहर) के साथ लगाया हुआ था। डीग के एएसपी फरवरी 2018 में हुए एक मामले की जांच कर रहे हैं जिसमें तीन व्यक्तियों पर एक नाबालिग से बलात्कार का आरोप है। सिंह ने कहा,'इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। जब पीड़िता के पिता ने मामले में तेजी लाने की अपील की तो हेड कांस्टेबल मीणा ने डीएनए टेस्ट के शुल्क के रूप में 24000 रुपये मांगे। हालांकि मीणा का इस जांच से कोई लेना देना नहीं है लेकिन वह जांच तेज करने का झांसा दे रहा था।' इस मामले में एएसपी की भूमिका की भी जांच की जाएगी।

मुंबई जानें, क्यों रवि पुजारी की गिरफ्तारी से बॉलिवुड लेगा चैन की सांस

मुंबई जानें, क्यों रवि पुजारी की गिरफ्तारी से बॉलिवुड लेगा चैन की सांस
अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी को दक्षिण अफ्रीका के सेनेगल से कथित तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया है। इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुजारी कई साल से ऑस्ट्रेलिया में रह रहा था और ऐसे देशों से दूरी बना रखी थी जिनके साथ भारत ने प्रत्यर्पण को लेकर समझौते किए हैं। वह 90 के दशक में मुंबई में एक्सटॉर्शन रैकिट ऑपरेट करता था। उसकी गिरफ्तारी भारत में सुरक्षा एजेंसियों के लिए अच्छी खबर साबित हो सकती है। साथ ही, बॉलिवुड और बिजनस वर्ल्ड भी राहत की सांस लेगा।


पुजारी के खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका है। वह कई साल से फरार चल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 2016 तक वह ऑस्ट्रेलिया में छिपा था। उसके पास वहां का पासपोर्ट भी था। वह बैंगकॉक, कुआलालंपुर और मोरक्को में ट्रैवल करता था और अपना रैकिट चलाता था। उसके ऊपर कई लोगों खासकर बॉलिवुड स्टार्स को धमकी देने के केस चल रहे हैं। यहां तक कि कइयों के ऊपर वह हमले भी कर चुका है।

यह भी पढ़ें: महाराजा रेस्तरां में पकड़ा गया डॉन रवि पुजारी, 22 जनवरी को हुआ था सेनेगल में गिरफ्तार

पुजारी की वाडिया को धमकी, 'फेवरिट हैं प्रीति, परेशान न करें'
साल 2014 में रवि पुजारी ने फिल्म ऐक्ट्रेस प्रीति जिंटी के एक्स बॉयफ्रेंड नेस वाडिया को धमकी दी थी। उसने कथित तौर पर वाडिया से प्रीति को पेरशान नहीं करने के लिए कहा। उसने कहा कि प्रीति उसकी पसंदीदा ऐक्ट्रेस है और उन्हें परेशान न किया जाए। उसने 2014 में फिल्ममेकर महेश भट्ट की हत्या का प्लान भी बनाया ताकि फिल्म इंडस्ट्री में अपना खौफ कायम किया जा सके। उस केस की सुनवाई के दौरान भट्ट ने कोर्ट को बताया था कि उन्हें 2006 से पुजारी के गैंग से धमकी मिल रही थी।

भट्ट परिवार समेत कइयों को धमकी
साल 2007 में उनकी बेटी पूजा भट्ट की फिल्म 'धोखा' रिलीज होने के बाद उन्हें भी धमकी मिलने लगी। 2008 में बेंगलुरु में एक इवेंट अटेंड करने के लिए भी भट्ट को धमकी दी गई थी। उन्होंने कोर्ट को बताया था कि पुजारी ने सिर्फ उन्हें ही नहीं, फिल्ममेकर रमेश सिप्पी और कुलमीत मक्कड़ को भी धमकी दी थी। 2015 में उसने सीनियर वकील हरीश साल्वे को धमकी दी थी। इस केस की जांच स्पेशल सेल कर रहा है। पुजारी के ऊपर एक फिल्म निर्माता सत्येंद्र त्यागी के कहने पर कोरियॉग्रफर रेमो डिसूजा से पैसे की उगाही करने का केस भी चल रहा है।



शाहरुख की फिल्म के निर्माता पर हमला
उस केस की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने यह भी दावा किया था कि भट्ट को निशाना बनाने से पहले पुजारी ने शाहरुख खान की फिल्म हैपी न्यू इयर के निर्माता मोरानी भाइयों पर भी हमला किया था। हमले में वे बाल-बाल बचे थे और गोली पार्किंग में जाकर लगी थी। पुजारी फिल्म के ओवरसीज राइट्स चाहता था जो उसे नहीं दिए गए थे। अभियोजन का आरोप है कि गैंगस्टर शाहरुख खान, फराह खान, दीपिका पादुकोण, महेश भट्ट या मुकेश भट्टे को निशाना बनाकर इंडस्ट्री में अपनी पैठ बनाना चाहता था। वहीं, गुजरात में दलित आंदोलन के नेता जिग्नेश मेवाणी और जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्रनेता उमर खालिद और शेहला राशिद ने भी पुजारी पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था।

पहले दाऊद, फिर राजन से अलग हुआ
रवि का जन्म कर्नाटक के उडुपी जिले में हुआ था। जल्दी ही वह मुंबई चला गया था। मुंबई के अंधेरी से उसने अपराध की दुनिया में कदम रखा। गैंगस्टर बाला जाल्टे की हत्या करने के साथ मशहूर हो गया और गैंगस्टर छोटा राजन का दाहिना हाथ हो गया। किसी वक्त में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ रहे पुजारी ने छोटा राजन के साथ दाऊद से दूरी बना लगी थी। 1992 सीरियल बम ब्लास्ट के बाद दोनों दाऊद से अलग हो गए थे। उसके बाद भारत से बाहर दोनों अपना गिरोह चलाते रहे। सितंबर, 2000 में बैंगकॉक में छोटा राजन पर हमले के बाद जब राजन गैंग में फूट पड़ी, तो वह भी उससे अलग हो गया और उसने खुद का गैंग बना लिया।

ऑस्ट्रेलिया को बनाया घर
कहते हैं कि एक्सटॉर्शन में पुजारी कम से कम 5 करोड़ रुपये मांगता था। उसने बैंगकॉक, हॉन्गकॉन्ग और मलेयशिया से अपना गिरोह चलाना शुरू किया। ऑस्ट्रेलिया को उसने अपना घर बना लिया। 2006 में एक इंटरव्यू में उसने दाऊद और छोटा शकील के साथ अपनी रार की पुष्टि की। 2014 में उसकी पत्नी पद्मा को मुंबई में गिरफ्तार कर लिया गया था। उसी वक्त पुजारी के खिलाफ जमीयत-ए-उलेमा के लीगल सेल सचिव गुलजार आजमी को धमकाने के लिए FIR दर्ज की गई थी। 

बाड़मेर लड़की की आवाज में बात कर 05 लाख रूपये लूटने के एक और आरोपी को किया गिरफ्तार।


 बाड़मेर लड़की की आवाज में बात कर 05 लाख रूपये लूटने के एक और आरोपी को किया गिरफ्तार। 

धोरीमन्ना पुलिस टीम द्वारा लगातार वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही जारी, नकबजनी की वारदात में गिरफ्तासुदा अपराधी से शत प्रतिषत बरामदगी करने मे ंसफलता हासिल की तथा लड़की की आवाज में बात कर 05 लाख रूपये लूटने के एक और आरोपी को किया गिरफ्तार।
             जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती राषि डोगरा डूडी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर अपराधियों के विरुद्व जारी धरपकड़ अभियान के तहत अति पुलिस अधीक्षक बालोतरा, वृताधिकारी गुड़ामालानी श्री प्यारेलाल मीना के निर्देषन में धोरीमना थानाधिकारी श्री प्रदीप डांगा उप निरीक्षक मय पुलिस टीम द्वारा पिछले तीन दिनों में एक नकबजनी का 48 घण्टे में पर्दाफाष करते हुए मुलजिम को गिर. किया तथा छः माह पूर्वं एक व्यापारी से सोषल मीडिया पर संपर्क कर लड़की की आवाज में वार्तालाप किया जाकर 05 लाख रूपये की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले छः माह से फरार मुलजिम अषोक कुमार को गिर. किया गया। उक्त दोनों अपराधियों को कल दिनांक 31.01.2019 को पेष अदालत कर वारदातों में माल मसरूका की बरामदगी हेतु पुलिस अभिरक्षा पर प्राप्त कर पूछताछ की जा रही है तीन दिन पहले सरहद बाछड़ाऊ मे करीबन 03 लाख रूपये की चोरी की घटना को अंजाम देने वाले पुलिस अभिरक्षा पर चल रहे मुलजिम लुम्भाराम पुत्र बाबुलाल जाति जाट निवासी बाछड़ाऊ से शत प्रतिषत माल मसरूका वाजियाफ्ता की बरामदगी करने में सफलता हासिल की, तथा छः माह पूर्वं एक व्यापारी से सोषल मीडिया पर संपर्क कर लड़की की आवाज में वार्तालाप किया जाकर 05 लाख रूपये की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले छः माह से फरार एक और आरोपी महिपाल पुत्र पूनमाराम विष्नोई निवासी सियागों की बेरी, कोजा को भीे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उक्त लूट में पुलिस अभिरक्षा में चल रहे दोनों आरोपियों से बरामदगी हेतु पूछताछ की जा रही है।