मंगलवार, 29 जनवरी 2019

बाड़मेर,रोजगार शिविर का आयोजन आज

बाड़मेर,रोजगार शिविर का आयोजन आज


बाड़मेर, 29 जनवरी। जिला रोजगार कार्यालय बाड़मेर द्वारा बुधवार 30 जनवरी को प्रातः 10ः30 बजे से प्राचार्य आई.टी.आई. परिसर उत्तरलाई रोड में केम्पस शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस शिविर में अक्षतकौशल योजना, व्यासवसायिक मार्गदर्शन एवं विभिन्न स्व-रोजगार संबंधी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। तथा शिविर में भारतीय जीवन बीमा कंपनी द्वारा बीमा एजेन्टों के लिए साक्षात्कार एवं भर्ती की जानी है। इसके अतिरिक्त आर.एस.एल.डी.सी. युवाओं को विभिन्न प्रकार के हुनर सीखने के लिए चयनित किया जाएगा। उन्होने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं उनकी फोटो कॉपी तथा पासपोर्ट साइज के फोटो सहित उपस्थित होकर केम्पस शिविर में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठा सकते है। 
-0-

बाड़मेर,चिकित्सा राज्यमंत्री गर्ग 31 को बालोतरा आएंगे
बाड़मेर, 28 जनवरी। तकनीकी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा(स्वतंत्र प्रभार), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग गुरूवार 31 जनवरी को बालोतरा आएंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तकनीकी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा(स्वतंत्र प्रभार), चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद और भारतीय चिकित्सा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राज्यमंत्री गर्ग गुरूवार 31 जनवरी को जोधपुर से प्रातः 8 बजे प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे बालोतरा आएंगे तथा उसके पश्चात बालोतरा से दोपहर 2 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।  

बारमेर अवैध शराब जब्त करने में सफलता

 बारमेर  अवैध शराब जब्त करने में सफलता


पुलिस थाना नागाणा:- श्री निम्बाराम हैड कानि. पुलिस थाना नागाणा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद भुरटिया में मुलजिम मुलाराम पुत्र भंवराराम जाति सुथार निवासी पुराना भुरटिया के कब्जे से 28 बोतल बीयर जब्त कर मुलजिम के विरूद्व आबकारी  अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस थाना रागैष्वरी़:- श्री मेवाराम सउनि पुलिस थाना रागैष्वरी़ मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद खुडाला में मुलजिम हनुमानराम पुत्र हरजीराम जाति जाट निवासी होडू के कब्जा से 52 पव्वे देषी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व आबकारी  अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

जैसलमेर वायु शक्ति 2019 पर व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा ली गई मीटिंग कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गठित की गई अलग-अलग टीमें



जैसलमेर वायु शक्ति 2019 पर व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा ली गई मीटिंग
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु गठित की गई अलग-अलग टीमें


जैसल मेर मंगलवार को  वायु सेना द्वारा ‘‘वायु शक्ति 2019‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। उक्त कार्यक्रम में शरीक होने हेतु देश की जानी मानी हस्तियाॅ एवं वीवीआईपी जैसलमेर आने की सम्भावना है। जिनकी सुरक्षा एवं कार्यक्रम के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु आज दिनंाक 29.01.2019 को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. किरन कंग द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जयनारायण मीना व उप अधीक्षक पुलिस एससी/एसटी सैल जैसलमेर महेन्द्रसिंह राजवी, शहर कोतवाल देरावरसिंह, थानाधिकारी पुलिस थाना सदर कांतासिंह ढिल्लों, थानाधिकारी महिला थाना जैसलमेर नरेन्द्र पंवार, आरआई पुलिस लाईन किशनसिंह, यातायात प्रभारी कपूराराम एवं पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी शरीक हुए। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया तथा उसके सम्बंध में सुझाव भी मांगे। उक्त कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था का प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर को बनाया गया तथा सुचारू व्यवस्था हेतु निर्देश दिये गये।
विभिन्न टीमों का किया गया गठन
उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग टीमों को गठन किया गया तथा सभी को अपनी-अपनी टीमों के साथ मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निर्देशित किया गया। 


आज पुलिस लाईन जैसलमेर में सर्वोदय दिवस पर नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिला तम्बाकू नियन्त्रण प्रकोष्ठ से आये हुए अधिकारियों द्वारा तम्बाकू के कुप्रभाव के बारे में जानकारी दी
 पुलिस के कार्यालय एवं थानों को नशा मुक्त बनाने हेतु प्राप्त निर्देशों की पालना में आज दिनांक 29.01.2019 को जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग के निर्देशानुसार पुलिस लाईन जैसलमेर में नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम मंे पुलिस लाईन जैसलमेर एवं जिला मुख्यालय पर स्थापित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित हुए।
कार्यक्रम के दौरान सीएमएचओ मुख्य स्वास्थ एवं चिकित्सा एवं जिला तम्बाकू नियन्त्रण प्रकोष्ठ के अधिकारी/कर्मचारी श्री रविन्द्रसिंह शेखावत डीपीओ  एवं कमल पुरोहित सामाजिक कार्यक्रर्ता द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस के अधिकारियो/कर्मचारियों को तम्बाकू के कुप्रभाव के बारे में समझाई की। इसके साथ-साथ सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार और वाणिज्य उत्पाद का प्रदाय और वितरण का विनिमय) अधिनियम एवं राजस्थान धूम्रपान का प्रतिषेध और अधूम्रपायी व्यक्तियों के स्वास्थ्य का संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके साथ-साथ समस्त पुलिस कर्मियों को तम्बाकू सेवन नहीं करने के लिये प्रेरित करने की बात कही गई।

झालावाड़ पक्षी उत्सव के लिए कमेटियों का गठन बर्ड्स कलचरल एंड हेरिटेज टूर होगा आकर्षण का केंद्र

झालावाड़ पक्षी उत्सव के लिए कमेटियों का गठन
बर्ड्स कलचरल एंड हेरिटेज टूर होगा आकर्षण का केंद्र 
स्कूलों के सुझाव पर एक दिन आगे बढ़ी डेट अब 08 व 09 को प्रस्तावित


झालावाड़, 29 फरवरी । झालावाड़ के बहुप्रतिक्षित आयोजन ‘‘झालावाड़ बर्ड फेस्टीवल का आयोजन दिनांक 07-08 की जगह अब 08-09 को होगा । उप वन संरक्षक जय राम पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सहायक वन संरक्षक ओम प्रकाश जांगिड़, पक्षी विशेषज्ञ अनिल रोजर्स, समाज सेवी मनोज शर्मा, इम्मानुएल स्कूल के प्रबंधक जाॅनसन सिनिल, चाणक्य एज्युकेशन सोसाइटी के अनंत शर्मा ए.यु. बैंक के प्रतिनिधि सहित कई लोगों ने भाग लिया । उन्होंने बताया कि स्कूलों के तरफ से आए सुझाव को देखते हुए कार्यक्रम को 1 दिन आगे बढ़ा कर 8-9 फरवरी 2019 किया गया है । उन्होंनें बताया कि बैठक में कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की गई एंव कार्यक्रम के आयोजन के लिए कमेटियों का गठन किया गया ।
पक्षी विशेषज्ञ अनिल रोजर्स ने बताया कि मुख्यतः कार्यक्रम की रूप रेखा बनाई गई है जो इस प्रकार से है ।
मुख्य आकर्षण: इस बार एक दिवसीय वन्यजीव फोटो प्रदर्शनी होगी आम जनता के लिए जो खंडिया तालाब की पाल पर लगाई जाएगी । सभी लोग इसका आनंद ले सकेंगें ।
पक्षियों पर आधारित स्टांप कलेक्शन भी होगा आकर्षण का केन्दª फोटोग्राफी प्रदर्शनी के साथ-साथ आम जनता आकर्षक स्टांप कलेक्शन भी देख सकेगी ।
जिले के बाहर से आने वाले पक्षी विशेषज्ञ इस बार पक्षियों के साथ-साथ झालावाड़ के हेरिटेज एंड कलचर को भी देख पाएंेंगें । आयोजित होगा बर्डस हेरिटेज एंड कलचरल ईको ट्रेल ।
बच्चों के लिए ड्राइंग एंड पेंटिग, क्विज़ व बर्ड थीम आधारित रेम्प वाॅक भी होगा आकर्षण का केंद्र, बर्ड टेटू भी होगा बच्चों के लिए नया आकर्षण
काॅलेज स्टूडेंटस व सामाज का पर्यावरण प्रेमी वर्ग विशेषज्ञों के प्रेंजेंटेशन से होंगें लाभांवित ओपन टू आल क्वेंश्यिन-आंसर सेशन भी होगा । पक्षी विशेषज्ञ करेंगें उपस्थित लोगों की जिज्ञासाओं को शांत ।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में जीते प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट व मोमेंटों से नवाज़ा जाएगा ।   


झालावाड़ तृतीय बर्ड फेस्टीवल 08-09 फरवरी
कार्यक्रम
दिनांक 08.02.2019 प्रातः 08ः30 बजे उद्घाटन समारोह व बर्ड वाॅचिंग व वन्यजीव फोटोग्राफी व स्टांप एग्जीबीशन । (स्कूली बच्चों आमंत्रित महमानों व आम जनता के लिए) बर्ड टैटू मेकिंग
10ः30 से 3ः30 बजे  मुख्य अतिथि व आमंत्रित विशिष्ठ जनों का उद्बोधन विशेषज्ञों द्वारा पे्रजेंटेशन व आॅपन टू आॅल प्रश्नोत्तरी सेशन ( ओडियंस काॅलेज स्टूडेंटस व पर्यावरण पे्रमी व समाज के प्रबुद्ध जन ) इस दौरान बीच में बच्चों द्वारा बर्डस थीम आधारित रेम्प वाॅक । 
इसी दिन 3ः30 बजे बर्डस हेरिटेज एंड कलचरल इको ट्रेल (विशेषज्ञों व आमंत्रित सदस्यों के लिए)

दिनांक 09.02.2019 प्रातः 06ः00 बजे से पक्षी विशेषज्ञों व आमंत्रित सदस्यों के लिए बर्ड वाॅचिंग टूर
प्रातः 09ः00 बजे से स्कूल स्टूडेंट्स के लिए ड्रांइग एंड पेंटिंग कोम्पीटीशन, बर्ड क्विज़ सेशन जूनियर व सीनियर वर्ग।
प्रातः 12ः00 बजे से पुरूस्कार वितरण व समापन समारोह । 

*राजस्थान मे पेट्रोल पंपों पर डकैती डालने वाला गिरोह चढा पुलिस के हत्थे*

*राजस्थान  मे पेट्रोल  पंपों पर डकैती डालने वाला गिरोह चढा पुलिस  के हत्थे*

भीलवाड़ा/राजस्थान के  भीलवाड़ा जिले के शक्करगढ थाना क्षेत्र के पन्नाका खेडा पेट्रोल पम्प को लूटने की योजना बनाते जनो को पुलिस ने धर दबोचा। यह गिरोह राजस्थान  के जयपुर,अजमेर,उदयपुर,बूंदी  सहित  5 जिले मे करीब डेढ दर्जन चोरी ,डकैती,लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके है ।  जहाजपुर सीओ लाखन सिंह मीणा ने  बताया कि सोमवार की मध्य रात्रि को आरोपी बिना नम्बर की बोलेरो कार से पन्ना का खेडा स्थित  पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे व केमरे की नजर से बचकर डकेती की योजना बना रहे थे। लेकिन शक्करगढ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची जहां पुलिस को  देख आरोपी बोलेरो से भागने और हडबडाहट मे  कुछ ही दूरी पर बोलेरो पेड से टकरा गई जिससे आरोपी पुलिस की पकड मे आ गये। पकडे गए  आरोपियों को थाने लाकर की गई  पूछताछ मे पता चला की यह पंप परषडकैती डालने वाले थे । पकडे गए  आरोपी राजेन्द्र कंजर पीवलीया ऊर्फपीवलाल,प्रकाश,रतन,पप्पू,नोपाल,सन्या ऊर्फ समीर,जसवन्त कंजर निवासी मंडावरी हाल मेघ निवास थाना बेगू को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि इन सभी के पास से तेज धार का छूरा,एक लोहे का सरिया,एक रस्सी, प्लास्टिक की थेली मे दो मिर्ची की थेली पाउडर,दो लकडिया,एक गिलोल व कुछ कंकर भी पुलिस ने बरामद किए। पुलिस ने धारा 399,402 भा.द.स. 4/25मे मामला दर्ज अनुसंधान शुरू कर दिया
पुलिस को आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ मे बताया की इन्होने अब तक भीलवाड़ा जिले के खजूरी,मनोहरपरा,अमरगढ,पीपलून्द,कोटडी माण्डल,व माण्डलगढ, सहितअजमेर, उदयपुर, जयपुर,बून्दी भीलवाड़ा मे करीब  डेढ दर्जन से अधिक डकैती,लूट, चोरियां  करना कबूल किया है । आरोपियों व इस गेंग ने सन 2014मे शक्करगढ थाना व सन 2018मे सुभाष नगर पुलिस के द्वारा भी आरोपीयों को गिरफ्तार कर चुकी है जिनमे गेंग ने दोनों स्थानो पर कही वारदाते कबूली है। गिरोह को पकडने वाली टीम मेजहाजपुर थाना अधिकारी नरेन्द्र कुमार, शक्करगढ थाना अधिकारी विनोद कुमार, सत्यनारायण शर्मा हेड कांस्टेबल साईबर सेल भीलवाड़ा,अशोक सोनी हेड कांस्टेबल जहाजपुर, ओमप्रकाश हेड कांस्टेबल जहाजपुर, राजेश कुमार हेड कांस्टेबल शक्करगढ, भागचंद हेड कांस्टेबल शक्करगढ, कालूराम हेड कांस्टेबल हनुमान नगर थाना, गणेश सिंह हेड कांस्टेबल शक्करगढ, जगदीश हेड कांस्टेबल शक्करगढ व कालूराम हेड कांस्टेबल जहाजपुर शामिल थे।