गुरुवार, 3 जनवरी 2019

*बाडमेर जसवंत सिंह के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन,चित्रा मानवेन्द्र सिंह पहुंची शिविर में* *वसुंधरा राजे को उखाड़ फेंका,अब लोकसभा जीतेंगे*

*बाडमेर जसवंत सिंह के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन,चित्रा मानवेन्द्र सिंह पहुंची शिविर में*

*वसुंधरा राजे को उखाड़ फेंका,अब लोकसभा जीतेंगे*

बाडमेर पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह के 81 वे जन्म दिवस पर स्वाभिमान समर्थकों द्वारा राजकीय अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया।शिविर का उद्घाटन चित्रा मानवेन्द्र  सिंह ने किया बाद में उन्होंने रक्तदान कर रहे युवाओ की हौसला अफजाई की। उन्होंने बताया कि जनता का असीम प्रेम उनके परिवार के प्रति है।सब परिवार के सदस्य है।।जसवंत सिंह जी के जन्मदिवस पर बाडमेर,जेसलमेर,झालावाड़,शेरगढ़ ,अजमेर ,बालोतरा सहित कई स्थानों पर बिभिन आययोजन रखे गए।।उन्होंने कहा कि उनके साथ जुड़े सभी स्वाभिमानियो का आभार।।इतन स्नेह और आदर देते है।।उन्होंने कहा कि स्वाभिमान की जंग जारी है लोकसभा में भी जारी रहेगी।।लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे।।विधानसभा चुनावों में वसुंधरा राजे को उखाड़ फेंकने का संकल्प पूरा किया स्वाभिमान सेना ने।।उन्होंने कहा कि वो खुद चुनाव नही लड़ेगी।मानवेन्द्र सिंह जी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।इस अवसर पर रावत त्रिभुवन सिंह भी उपस्थित थे।

बुधवार, 2 जनवरी 2019

*जसवंत सिंह जसोल के जन्मदिन पर रक्तदान के विशाल शिविर लगेंगे 3 जनवरी

*जसवंत सिंह जसोल के जन्मदिन पर रक्तदान के विशाल शिविर लगेंगे 3 जनवरी को

*पूर्व केंद्रीय मंत्री और स्वाभिमान आंदोलन के जनक जसवंत सिंह के 3 जनवरी को जन्मदिन के उपलक्ष्य में उनके समर्थकों द्वारा बाडमेर,जेसलमेर और झालावाड़ सहित कई जिलो में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।।शिबिर से पूर्व जसवंत सिंह के स्वास्थ्य की कामना को लेकर विशेष पूजा अर्चना होगी।बाडमेर में करीब दो सौ से अधिक समर्थक रक्तदान करेंगे।।बाडमेर में चित्रा मानवेन्द्र सिंह और झालावाड़ में मानवेन्द्र सिंह शिविर में उपस्थित रहेंगे।।

जैसलमेर जिला कलक्टर पैदल भ्रमण कर जानेगें शहर का हाल

 जैसलमेर जिला कलक्टर पैदल भ्रमण कर जानेगें शहर का हाल

जैसलमेर, 02 जनवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता शुक्रवार , 4 जनवरी को प्रातः 10 बजे अधिकारियों के लवाजमे के साथ पैदल भ्रमण कर शहर की समस्याओं की जानकारी लेंगें तथा आम नागरिकों से रूबरू होगें।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला कलक्टर मेहता प्रातः 10 से 1 बजे तक जैसलमेर शहर का पैदल भ्रमण करेगें। वे प्रथम चरण में जोधपुर रोड से मुसाफिर खाना रोड से आसनी रोड, गोपा चैक, भाटिया मार्केट से होते हुए सदर बाजार, अमरसागर गेट, पुराना बस स्टेण्ड, गीता आश्रम चैराहे तक भ्रमण करेगें। इस दौरान वे शहर की समस्याओं की जानकारी लेगें तथा आमजन से रूबरू होकर उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान करेगें।

इस भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर के साथ अतिरिक्त जिला कलक्टर जैसलमेर , उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर , तहसीलदार जैसलमेर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ,सचिव , नगर विकास न्यास जैसलमेर , आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर मय सफाई , बिजली ,पेयजल इन्चार्ज , अधीक्षण अभियंता जलदाय/जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, जैसलमेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ,पी.आर.ओ. तथा पर्यटन अधिकारी रहेगें। उल्लेखनीय है कि नगर भ्रमण के समय शहर और शहरवासियों की मूलभूत आवष्यकताओं की पहचान/चिन्हित कर तदनुसार विभागवार कार्यवाही सुनिष्चित होगी।

                                    --000--

हनुमानगढ़ में बाप-बेटी ने लगाई इंदिरा गांधी नहर में छलांग,

 हनुमानगढ़ में बाप-बेटी ने लगाई इंदिरा गांधी नहर में छलांग,


  हनुमानगढ़ में बाप-बेटी ने लगाई इंदिरा गांधी नहर में छलांग, छेड़छाड़ से जुड़ा बताया जा रहा विवाद, गांव सहजीपुरा के रहने वाले बाप-बेटी ने बुधवार सुबह मसीतावाली के पास इंदिरा गांधी नहर में लगाई छलांग

 संदीप(38)पुत्र देवीलाल जाट और उसकी बेटी कल्पना(15)निवासी सहजीपुरा के रहने वाले है। नहर किनारे कार, मोबाइल और जूते छोड़कर दोनों नहर में कूद गए।

बाड़मेर सरहद पर संदिग्ध हिरासत में,पंजाब का रहने वाला*

बाड़मेर सरहद पर संदिग्ध हिरासत में,पंजाब का रहने वाला*

*सरहद पार कर भारतीय सीमा में घुसे एक संदिग्ध व्यक्ति को सीमा सुरक्षा बल ने पकड़ कर गडरा पुलिस को सुपुर्द किया।।

सूत्रानुसार सरहद से सटे चांदे का पार गांव के समीप सीमा सुरक्षा बल ने एक संदिग्ध को पकड़ा।।गडरा पुलिस को सुपुर्द करने पर उसने अपना नाम बिलाल पुत्र माखन निवासी जनिया जिला स्वामी गिरी पंजाब बताया।।उससे प्रारंभिक पूछताछ कर ली गई है उसके पास से कोई संदिग्ध सामग्री बरामद नही हुई।।