बुधवार, 2 जनवरी 2019

जैसलमेर जिला कलक्टर पैदल भ्रमण कर जानेगें शहर का हाल

 जैसलमेर जिला कलक्टर पैदल भ्रमण कर जानेगें शहर का हाल

जैसलमेर, 02 जनवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता शुक्रवार , 4 जनवरी को प्रातः 10 बजे अधिकारियों के लवाजमे के साथ पैदल भ्रमण कर शहर की समस्याओं की जानकारी लेंगें तथा आम नागरिकों से रूबरू होगें।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला कलक्टर मेहता प्रातः 10 से 1 बजे तक जैसलमेर शहर का पैदल भ्रमण करेगें। वे प्रथम चरण में जोधपुर रोड से मुसाफिर खाना रोड से आसनी रोड, गोपा चैक, भाटिया मार्केट से होते हुए सदर बाजार, अमरसागर गेट, पुराना बस स्टेण्ड, गीता आश्रम चैराहे तक भ्रमण करेगें। इस दौरान वे शहर की समस्याओं की जानकारी लेगें तथा आमजन से रूबरू होकर उनकी समस्याओं का मौके पर ही समाधान करेगें।

इस भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर के साथ अतिरिक्त जिला कलक्टर जैसलमेर , उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर , तहसीलदार जैसलमेर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ,सचिव , नगर विकास न्यास जैसलमेर , आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर मय सफाई , बिजली ,पेयजल इन्चार्ज , अधीक्षण अभियंता जलदाय/जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, जैसलमेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ,पी.आर.ओ. तथा पर्यटन अधिकारी रहेगें। उल्लेखनीय है कि नगर भ्रमण के समय शहर और शहरवासियों की मूलभूत आवष्यकताओं की पहचान/चिन्हित कर तदनुसार विभागवार कार्यवाही सुनिष्चित होगी।

                                    --000--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें