बुधवार, 2 जनवरी 2019

राजस्व मंत्री चौधरी आज बाडमेर आएगें

राजस्व मंत्री चौधरी आज बाडमेर आएगें



बाडमेर, 02 जनवरी। राजस्व, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्रीय विकास एवं जल उपयोगिता विभाग मंत्री हरीश चौधरी गुरूवार 3 जनवरी को बाड़मेर आएगें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने बताया कि राजस्व मंत्री चौधरी 3 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे पावटा, जोधपुर से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे कल्याणपुर, दोपहर 2 बजे बालोतरा, 3.30 बजे बायतु तथा सायं 5 बजे बाडमेर पहुंचेगे। चौधरी विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद रात्रि विश्राम बाडमेर में करेंगे।
-0-

बाड़मेर, क्लोजर के दौरान जलापूर्ति के पुख्ता इन्तजाम सुनिश्चित करे - गुप्ता जिला कलक्टर ने की पेयजल परियोजनाओं की समीक्षा

बाड़मेर, क्लोजर के दौरान जलापूर्ति के पुख्ता इन्तजाम सुनिश्चित करे - गुप्ता
जिला कलक्टर ने की पेयजल परियोजनाओं की समीक्षा


बाड़मेर, 02 जनवरी। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बुधवार को जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ जिले में स्वीकृत वृहद पेयजल परियोजनाओं की खण्डवार समीक्षा की। उन्होने आगामी समय में प्रस्तावित क्लोजर के दौरान जलापूर्ति के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर गुप्ता ने जिले में स्वीकृत बाडमेर लिफ्ट परियोजना, पोकरण- फलसूण्ड- बालोतरा-सिवाना पेयजल परियोजना, उम्मेदसागर-धवा-समदडी-खण्डप परियोजना एवं नर्मदा नहर पेयजल परियोजना के तहत कार्यो की प्रगति की विस्तार के साथ समीक्षा की तथा प्रोजेक्टवाईज अब तक हुए कार्यो की जानकारी ली। उन्होने क्लोजर के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं की विस्तार के साथ जानकारी ली। जिला कलक्टर ने कहा कि जहां परियोजनाओं का पानी पहुुंच चुका है वहां क्लोजर के दौरान स्कीमवार मेपिंग कर पेयजल की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।
बैठक के दौरान जिला कलक्टर गुप्ता ने विभिन्न वृहद पेयजल योजनाओं के मानचित्रों का अवलोकन किया। उन्होने जल स्त्रोतों, जल संग्रहण एवं पाईप लाईनों के बारे में जानकारी ली। उन्होने कहा कि पेयजल परियोजनाओं के अंतिम छोर पर बसे गांव एवं ढाणियों तक जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। जिला कलक्टर ने आगामी गर्मी के मौसम एवं सूखे की स्थिति के मद्देनजर जलापूर्ति की व्यापक कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि विभागीय अधिकारी प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए जलापूर्ति करवाना सुनिश्चित करें। उन्होने खराब पडे़ आर.ओ. प्लान्टों को प्राथमिकता से दुरस्त करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान अधीक्षण अभियन्ता हेमन्त चौधरी ने बाडमेर लिफ्ट परियोजना से लाभान्वित गांवों एवं ढाणियों तथा प्रगतिरत कार्यो के बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया कि कैयर्न इंडिया की ओर से संचालित आर.ओ. प्लान्ट दुरस्त करवाये जा रहे है। वहीं पूर्व में दौसियान कंपनी के जिम्मे वाले आर.ओ. प्लान्ट को शुरू करवाया जाना प्रक्रियाधीन है। इस दौरान अधीक्षण अभियन्ता शंकरलाल मेघवाल ने नर्मदा नहर परियोजना की प्रगति एवं प्रस्तावित कार्ययोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसी प्रकार अधीक्षण अभियन्ता विनोद भारती ने पोकरण- फलसूण्ड- बालोतरा-सिवाना पेयजल परियोजना के बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया कि बालोतरा शहर को इस परियोजना से लाभान्वित किया जा चुका है। सिवाना कस्बे एवं आसपास के गांव में आगामी कुछ समय में जलापूर्ति शुरू की जाएगी। बैठक में जलदाय विभाग के विभिन्न खण्डों के अधिशाषी अभियन्ता उपस्थित थे।
-0-

जैसलमेर जिला कलक्टर का औचक निरीक्षण नगर परिषद के प्रबंध को सुधारने के निर्देष

जैसलमेर  जिला कलक्टर का औचक निरीक्षण  नगर परिषद के प्रबंध को सुधारने के निर्देष

जैसलमेर, 02 जनवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को नगर परिषद जैसलमेर के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया तथा उन्होंने परिषद की कार्य प्रणाली में सुधार लाने के निर्देष देते हुए जनसेवाओं के लिए कार्मिकों को तत्पर रहने को कहा।

जिला कलक्टर मेहता बुधवार प्रातः बिना किसी सूचना के नगर परिषद के कार्यालय पहुंचे तथा उन्होंने वहां औचक निरीक्षण कर उपस्थिति की जांच की तथा विभिन्न शाखाओं में जाकर वहां मौजूद कार्मिकों के कार्य प्रणाली को देखा। उन्होंने परिषद के कार्मिको को लापरवाही बरतने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र वर्मा, नगरपरिषद आयुक्त पवन कुमार, सहायक निदेषक (जनसम्पर्क) श्रवण चैधरी मौजूद थें।

जिला कलक्टर परिषद कार्यालय में सर्वप्रथम विभिन्न शाखाओं के कक्षों में गये। इस दौरान उन्होंने कक्षों के मुख्य दरवाजे पर काले शीषे लगे होने तथा कक्ष के बाहर नेमप्लेट नहीं होने पर नाराजगी जताई। जिला कलक्टर ने सभी दरवाजों को पारदर्षी बनाने के निर्देष दिए। साथ ही प्रत्येक कक्ष के बाहर उस शाखा का नाम तथा उसमें बैठने वाले कार्मिको की जानकारी बाहर अंकित करने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने भूमि शाखा का निरीक्षण किया तथा लम्बित पत्रावलियों की जांच की। उन्होंने विभिन्न कार्यो को समयबद्व करने के निर्देष दिए। इसी तरह उन्होंने अतिक्रमण शाखा के निरीक्षण के दौरान शहर में हटाएं गए अतिक्रमणों तथा बेदखल किए गए लोगों की जानकारी मांगी तथा संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर नाराजगी जताते हुए कार्मिकों को कार्यप्रणाली में सुधार नहीं होने पर परिणाम भुगतने को तैयार रहने को कहा। उन्होंने विकास शाखा, स्टोर, जन्म-मृत्यु तथा विवाह पंजीकरण शाखाओं की व्यवस्थाओं को भी परखा तथा वहां संधारित पंजिकाओं को सही ढंग से संधारित करने की हिदायत दी। उन्होंने सफाई व्यवस्था पर भी नाराजगी जताई तथा परिषद आयुक्त को शहर का सघन भ्रमण कर सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देष दिए। साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था के लिए कलस्टर बनाकर समानान्तर रूप से प्रषासनिक अधिकारियों द्वारा जांच करवाने को कहा।

जिला कलक्टर ने विभिन्न शाखाओं के निरीक्षण के पष्चात् गैलेरी तथा काॅरिडोर का भी भ्रमण कर वहां साफ-सफाई के साथ-साथ सौन्दर्य के उपाय करने को कहा। उन्होंने छत पर गंदगी पर नाराजगी जताते हुए एक सप्ताह में सम्पूर्ण परिसर को साफ सुथरा बनाने के निर्देष दिए। साथ ही बताया कि उनके अगले औचक निरीक्षण से पूर्व सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

जैसलमेर,जिला कलक्टर का औचक निरीक्षण जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं दुरस्त करने की हिदायत

जैसलमेर,जिला कलक्टर का औचक निरीक्षण जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं  दुरस्त करने की हिदायत

जैसलमेर, 02 जनवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार प्रातः जिला अस्पताल श्रीजवाहिर चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर सफाई और स्वास्थ्य सेवाओं का सम्पूर्ण जायजा लिया।

जिला कलक्टर ने चिकित्सालय के बाहरी परिसर के क्षेत्र एवं अंदर की ओर स्थित सभी वार्डो भ्रमण कर पूरी व्यवस्थाओं को बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने अस्पताल की सफाई व्यवस्था समुचित ढंग से नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिए कि वे अस्पताल की सफाई व्यवस्था में ओर अधिक बेहतरीन सुधान लाने के लिए कड़े कदम उठाए एवं श्रीजवाहिर चिकित्सालय एकदम स्वच्छ एवं चमकता हुआ नजर आवें तथा यहां आने वाले मरीज व उनके परिजन इस सफाई व्यवस्था की तारीफ करें। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र वर्मा, सहायक निदेषक (जनसम्पर्क) श्रवण चैधरी तथा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी श्रीमती उषा दुगड मौजूद थें।

जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों की उपस्थिति पंजिका की जांच की तथा इस दौरान अनुपस्थित पाएं गए डाॅ0 जे.आर.पंवार की अनुपस्थिति दर्ज की तथा उनका वेतन बिना उनकी जानकारी के नहीं जारी करने के निर्देष दिए। साथ ही उनके विरूद्व अनुषासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करन के लिए प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिए।

जिला कलक्टर मेहता ने चिकित्सालय में आउटडोर के साथ ही मेडिकल ,सर्जिकल, नेत्र, ईएनटी, मानसिक स्वास्थ्य इत्यादि आउटडोर कक्षो का निरीक्षण किया तथा वहां मौजूद चिकित्सकों से मरीजों के बारे में पूछताछ की एवं भ्रमण कर मरीजों की कुषलक्षेम पूछी। उन्होंने सफाई एवं शौचालयों की सफाई व्यवस्था को बारीकी से देखा। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिए कि वे एक सामान्य आदेष जारी कर वार्ड के चिकित्सक प्रभारी एवं एनएनएम को पाबंद करें कि वे राउण्ड में आते ही सबसे पहले मरीजों को वार्ड में सफाई रखने के लिए संदेष देते हुए सफाई के लिए किन-किन बातों का ध्यान रखे उसकी पूरी जानकारी देवें ताकि उनकी नियमित प्रेरणा से वार्डो में सफाई व्यवस्था में आषातीत सुधार आवें। उन्होंने मरीजों को बेहतर निःषुल्क सुविधा का लाभ देने के भी निर्देष दिए वहीं मरीजों से भी उनको मिल रही चिकित्सा सुविधा का फीडबैक लिया।

उन्होंने मुख्यमंत्री निःषुल्क दवा वितरण केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा दवाइयों के वितरण की व्यवस्था को परखा। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा निःषुल्क सभी 275 दवाईयां स्टोर में उपलब्ध रखने के निर्देष दिए। उन्होंने स्टाॅक में उपलब्ध दवाइयांे की जानकारी ली तथा प्रतिदिन वितरित दवाइयों का इन्द्राज कम्प्यूटर में करने के निर्देष दिए। साथ ही चिकित्सकों को पाबंद किया कि वे बाहर की दवाईयां नहीं लिखें। उन्होंने आउटडोर में मरीजों को कतारबद्व कर चेक करने के लिए चिकित्सकों को पाबंद किया। साथ ही प्रतिदिन के मरीजों की संख्या का ब्यौरा रखने के निर्देष दिए। उन्हांेने निःषुल्क जांच व्यवस्था की भी जानकारी ली तथा प्रतिदिन आने वाले मरीजो को निःषुल्क जांच करने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने जिला चिकित्सालय में कार्यरत प्रतिदिन उपलब्ध चिकित्सकों की जानकारी के लिए अलग-अलग फ्लैक्स लगवाने को कहा। साथ ही पर्ची रजिस्ट्रेषन कक्ष पर पर्ची जारी करने के साथ ही किस चिकित्सक को बताना है व उसके कक्ष संख्या का भी विवरण देने को कहा। उन्हांेने चिकित्सालय में होने वाली निःषुल्क जांचों तथा उपलब्ध निःषुल्क दवाइयों की सूची अस्पताल में अलग-अलग स्थानों पर फ्लैक्स लगवाकर चस्पा करने के निर्देष दिए। उन्होंने चिकित्सालय में गैलेरी में मरीजो के बैठने के लिए बैंचे तथा कुर्सीयां लगवाने के निर्देष दिए ताकि यहां आने वाले मरीजों को नीचे फर्ष पर नहीं बैठना पडें।

जिला कलक्टर ने इस दौरान एक महिला मरीज श्रीमती गवरी देवी की पर्ची देखकर उससे पूछताछ की तथा उसे मिली निःषुल्क दवाइयाॅं की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने गत सप्ताह निःषुल्क जांच करवा कर गई महिला रमजान बानो से मोबाईल पर बात की तथा उसे जांच रिपोर्ट निःषुल्क लेने की जानकारी ली। बाद में जिला कलक्टर ने वहां काउण्टर पर खुद अपनी शुगर की जांच करवाकर निःषुल्क जांच व्यवस्था को परखा।

----000----

मंगलवार, 1 जनवरी 2019

नए साल पर जैसलमेर में भीषण सड़क हादसा...3 की मौके पर मौत...6 गंभीर घायल


नए साल पर जैसलमेर में भीषण सड़क हादसा...3 की मौके पर मौत...6 गंभीर घायल


जैसलमेर.नए साल पर जैसलमेर पहुंचे तीन सैलानियों की सड़क दुर्घटना में दर्दनांक मौत हो गई. देर रात दामोदरा गांव के पास ये हादसा हुआ है.

जानकारी के अनुसार नए साल के मौके पर राजस्थान के जैसलमेर में रात करीब 12.00 बजे सम से लौट रहे सैलानियों की चार गाड़ियों की भिड़ंत हो गई. इस दौरान सड़क दुर्घटना में तीन सैलानियों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 6 यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए.


सोमवार देर रात सम थाना पुलिस घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची. और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जैसलमेर में अस्पताल में भर्ती कराया. जहां घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया. जहां उनका उपचार किया जा रहा है. घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.


फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिरकार ये दुर्घटना कैसे  घटी.