बुधवार, 26 दिसंबर 2018

वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल की जांच कराएंगे गहलोत

वसुंधरा राजे सरकार के कार्यकाल की जांच कराएंगे गहलोत

जयपुर,  राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पिछली वसुंधरा राजे सरकार के अंतिम छह माह के फैसलों की समीक्षा कराएगी। एक तरफ जहां वसुंधरा राजे सरकार की कथित अनियमितताओं जांच के लिए आयोग गठित करने पर विचार किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ मंत्रियों की समिति वसुंधरा सरकार के कार्यकाल के अंतिम दौर में हुए फैसलों की समीक्षा करेगी।


आयोग हाईकोर्ट के सेवानिवृत जज की अध्यक्षता में बनेगा। इस बारे में अधिकारिक आदेश अगले कुछ दिनों में जारी कर दिए जाएंगे। चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने वसुंधरा सरकार के कार्यकाल में हुई अनियमितताओं की जांच कराने की बात कही थी। अब सत्ता संभालते ही गहलोत और पायलट के बीच वसुंधरा सरकार के दौरान हुए खान,जलदाय,चिकित्सा और आईटी विभागों में हुई अनियमितताओं की जांच कराने को लेकर सहमति बनी है।

पहले भी कराई गई थी जांच

अशोक गहलोत ने अपने पिछले कार्यकाल में भी वसुंधरा राजे के साल 2003 से 2008 तक सीएम रहते हुए अनियमितताओं की जांच के लिए एन.एन.माथुर आयोग गठित किया था। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा की याचिका पर इस आयोग के गठन को रदद कर दिया था । लेकिन इस बार फिर वसुंधरा राजे सरकार के 2013 से 2018 तक के कार्यकाल में हुई कथित अनियमितताओं की जांच कराने को लेकर आयोग बनाने की तैयारी की जा रही है ।

उधर वसुंधरा राजे सरकार द्वारा कार्यकाल के अंतिम छह माह में लिए गए निर्णयों की समीक्षा के लिए मंत्रियों की उच्च स्तरीय समिति गठित करने का भी निर्णय लिया गया है । इस बारे में अधिकारिक घोषणा अगले कुछ दिनों में हो जाएगी । उल्लेखनीय है कि विपक्ष में रहते हुए गहलोत ने कई बार अफसरों को चेतावनी दी थी कि यदि वे वसुंधरा राजे के कहने पर गलत काम करेंगे तो कांग्रेस के सत्ता में आने पर जांच कराई जाएगी और उन्हे इसका अंजाम भुगतना होगा ।

कुछ नेता और अफसर निशाने पर

सरकार के एक विश्वस्त सूत्र के अनुसार गहलोत सरकार के निशाने पर भाजपा सरकार में मंत्री रहे नेता और कुछ अधिकारी है। इन लोगों पर कई बार भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके है । दो आईएएस अफसरों को जेल भी जाना पड़ा है। अब गहलोत सरकार ने इन अफसरों और नेताओं के बारे में पूरी रिपोर्ट तैयार कराई है । यह रिपोर्ट एक सेवािनवृत आईएएस अधिकारी और सीएमओ में तैनात एक अधिकारी ने तैयार की है

बाड़मेर अवैध शराब जब्त करने में सफलता

बाड़मेर अवैध शराब जब्त करने में सफलता
           

बाड़मेर  राहुल बारहट पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषानुसार निम्न पुलिस थाना द्वारा कार्यवाही करते अवैध शराब जब्त करने में सफलता हासिल की गई है, जिसका विवरण निम्न प्रकार है:-

पुलिस थाना सिवाना:- श्री वीरसिह हैड कानि. पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सिणेर बस स्टेण्ड पर मुलजिम मेहरसिंह पुत्र मानसिह जाति राजपूत निवासी सिणेर के कब्जा से 51 पव्वे देषी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व आबकारी  अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस थाना बालोतरा:- श्री मोहम्मद अली हैड कानि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद नया बस स्टेण्ड बालोतरा में मुलजिम ताजाराम पुत्र वगताराम जाति भील निवासी भांडीयावास रोड़ बालोतरा के कब्जा से 53 पव्वे देषी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व आबकारी  अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस थाना समदड़ी:- श्री षिवलाल हैड कानि. पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद मजल में मुलजिम मेहबुब खां पुत्र गफुरखां जाति मुसलमान निवासी मजल के कब्जा से 50 पव्वे देषी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व आबकारी  अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण:- श्री आदरनाथ सउनि .पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर मुलजिम हिराराम पुत्र सताराम जाति जाट निवासी खारिया तला भाडखा के कब्जा से 1 बोतल व 4 पव्वे अग्रेजी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व आबकारी  अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस थाना षिव:- श्री हरीराम हैड कानि. पुलिस थाना षिव मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर मुलजिम चन्दनसिंह पुत्र नगसिह जाति राजपूत निवासी भवरीसर झापली कल्ला के कब्जा से 1 लीटर हथकढी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व आबकारी  अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 
पुलिस थाना पचपदरा:- श्री नेमाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद बोरावास में मुलजिम देवाराम पुत्र हमीराराम जाति भील निवासी मगरा हरसाणी के कब्जा से 64 पव्वे देषी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व आबकारी  अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। 
पुलिस थाना बायतु:- श्री अरूण कुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बायतु मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर मुलजिम भैराराम पुत्र पदमाराम जाति जाट निवासी नरसालीनाडी, कोलु के कब्जा से 10 पव्वे अग्रेजी शराब व 4 पव्वे देषी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व आबकारी  अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस थाना कोतवाली:- श्री दुर्गाराम स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर सरहद चैहटन चैराहा में मुलजिम किषनाराम पुत्र पेमाराम जाति मेगवाल निवासी उण्डखा के कब्जा से 60 पव्वे देषी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व आबकारी  अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।               
सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते जुआरीयो को गिरफ्तार करने में सफलता
पुलिस थाना कोतवाली:- श्री रमेषराव हैड कानि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर माल गोदाम रोड़ के पास सार्वजनिक स्थान पर अंको का दांव लगाकर एक को लाभ व दुसरे को हानि पहुॅचाते मुलजिम नारायण पुत्र शंकरलाल जाति बावरी निवासी वार्ड नम्बर 18 गांधी नगर बाड़मेर को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से 620 रूपये जुआ राषि बरामद की गई, व श्री अमराराम सउनि. मय पुलिस पार्टी द्वारा चैहटन चैराहा के पास सार्वजनिक स्थान पर अंको का दांव लगाकर एक को लाभ व दुसरे को हानि पहुॅचाते मुलजिम किषनाराम पुत्र पेमाराम जाति मेगवाल निवासी उडण्खा को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से 320 रूपये जुआ राषि बरामद की जाकर मुलजिमान के विरूद्व जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किये गये।
       

जालोर, सोनी ने जालोर जिला कलक्टर का पदभार संभाला

 जालोर, सोनी ने जालोर जिला कलक्टर का पदभार संभाला



जालोर, 26 दिसम्बर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी महेन्द्र सोनी ने बुधवार को मध्यान्ह पूर्व जालोर जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट का पदभार संभाला। तत्कालीन जिला कलक्टर बी.एल.कोठारी ने नवस्थापित जिला कलक्टर महेन्द्र सोनी को कार्यभार सौंपा।
नवपदस्थापित कलक्टर महेन्द्र सोनी स्टेट मोरज गैराज विभाग जयपुर के नियंत्रक व पदेन संयुक्त सचिव के पद से स्थानान्तरित होकर आए हैं। सोनी एसीईएम बिलाडा (जोधपुर), उपखण्ड अधिकारी फलौदी (जोधपुर), उपखण्ड अधिकारी ब्यावार (अजमेर), जिला उत्पाद शुल्क अधिकारी जोधपुर, उप निदेशक लोकल बाॅडी जोधपुर, नगरीय निकाय जोधपुर के आयुक्त, देवस्थान विभाग जोधपुर के उपायुक्त, जोधपुर यूआईटी सचिव, एससी डवलपमेंट काॅर्पोरेशन जोधपुर के प्रोजेक्ट मैनेजर, जयपुर विकास प्राधिकरण के जोनल आॅफिसर, मेडिकल एंड हेल्थ (आईईसी) डिपार्टमेंट जयपुर के अतिरिक्त निदेशक, नगरीय निकाय जयपुर के आयुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त, एडिशन कमिश्नर (लैंड) एंड एलएओ जेडीए जयपुर, अरबन डवलममेंट विभाग के उप सचिव, मुख्यमंत्री के उप सचिव, एडिशनल कमिश्नर द्वितीय ट्रांसपोर्ट जयपुर, गंगानगर शुगर मिल लिमिटेड जयपुर के जनरल मैनेजर, कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

                 ----000---
जिले में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता
जालोर, 26 दिसम्बर। जिले मंे रबी सीजन की फसलों के लिए किसानों को यूरिया सहित अन्य उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता के लिए कृषि विभाग द्वारा आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं।
कृषि विभाग के उप निदेशक डाॅ. आर.बी.सिंह ने बताया कि जिले में रबी सीजन के लिए चम्बल फर्टीलाइजर केमिकल लि. द्वारा 4327 मै.टन यूरिया, कोल इंडिया लि. द्वारा 80 मै.टन, जीएनएफसी द्वारा 3605 मै.टन, जीएसएफसी द्वारा 1191 मै.टन, इफको द्वारा 2779 मै.टन, कृभको द्वारा 6382 मै.टन, एनएफएल द्वारा 4831 मै.टन, आरसीएफ द्वारा 904 मै.टन एवं एसएफसी द्वारा 1806 मै.टन सहित कुल 25896 मै.टन यूरिया की आपूर्ति की जा चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि जीएसएफसी द्वारा बुधवार को जोधपुर में प्राप्त रेक से जिले में 400 मै.टन यूरिया की आपूर्ति अनुमानित है साथ ही आरसीएफ द्वारा 28 दिसम्बर को जालोर में 2400 मै.टन का 1 रेक प्राप्त हो रहा हैं जिससे जिले में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता होगी।
उन्हांेने समस्त कृषकों से अपील की हैं कि वे अधिकृत आदान विक्रेताओं से उचित बिल द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही उर्वरक बीज एवं कीटनाशी रसायन क्रय करें। जिले से बाहर से वाहनों के द्वारा परिवहन कर किसी भी प्रकार के विक्रेता से खाद एवं रसायन क्रय नहीं करें।
उन्होंने जिले के उर्वरक विक्रेताओं को निर्देशित किया हैं कि वे निर्धारित मूल्य से अधिक किसी भी स्थिति में यूरिया सहित कृषि आदान का विक्रय नहीं करें अन्यथा उनके विरूद्ध वैधानिक व अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल मंे लाई जायेगी।

जिला कलक्टर ओम कसेरा को भावभीनी विदाई

जिला कलक्टर ओम कसेरा को भावभीनी विदाई

जैसलमेर, 26 दिसम्बर। जिला कलक्टर ओम कसेरा के प्रतापगढ जिला कलक्टर पद पर स्थानान्तरण होने पर कलेक्ट्रेट परिसर पर जिला अधिकारियों एवं कलेक्ट्रेट परिसर के कार्मिको द्वारा बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रषासन की ओर से भावभीनी विदाई दी गई। मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीणा ने कसेरा को गुलदस्ता भंेट कर एवं षाॅल ओढाकार सम्मान किया वहीं स्मृति चिन्ह् भेंट किया। उपखण्ड अधिकारी विकास पुरोहित के साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर के कार्मिको ने भी माल्यार्पण कर विदाई दी।

जिला कलक्टर कसेरा ने कहा कि जैसलमेर में कलक्टर के पद पर कम समय काम करने को मिला लेकिन यहां के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यषैली एवं निष्ठा भाव और मृदूल स्वभाव बहुत अच्छा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वे इस कार्य षैली को बनाएं रखंे एवं जनसेवा के लिए तत्पर रहकर लोगों को राहत पहंुचावें।

उपखण्ड अधिकारी पुरोहित ने कसेरा के मृदुभावी व्यवहार एवं पारदर्षी कार्य षैली ने हर अधिकारी व कर्मचारी के दिल में अमिट छाप छोडी है। उन्होंने कसेरा के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं सदैव सहयोग की आषा जताई। कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेषक सांख्यिकी बी.एल.मीणा ने किया। विदाई के अवसर पर पी.ए. नगेन्द्र गुप्ता भी उपस्थित थें। सभी ने तहेदिल से जिला कलक्टर को विदाई दी।

मेहता ने जैसलमेर जिला कलक्टर का पदभार ग्रहण किया

मेहता ने जैसलमेर जिला कलक्टर  का पदभार ग्रहण किया

जैसलमेर, 26 दिसम्बर। भारतीय प्रषासनिक सेवा के अधिकारी नमित मेहता ने जैसलमेर जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट के पद पर पदभार ग्रहण कर लिया है।

राज्य सरकार की ओर से मंगलवार को भारतीय प्रषासनिक सेवा के अधिकारियों की जारी स्थानान्तरण सूची में जैसलमेर जिला कलक्टर के पद पर नमित मेहता को पदस्थापित किया गया है। 2012 कैडर के आईएएस मेहता इससे पूर्व अजमेर विकास प्राधिकरण में आयुक्त के पद पर कार्यरत थें। जिला कलक्टर मेहता ने पदभार ग्रहण करने के पष्चात् जिले की भौगोलिक स्थिति के साथ ही अन्य विकास गतिविधियों तथा योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि उनकी प्रथम प्राथमिकता राज्य सरकार की योजनाओं तथा कार्यक्रमांे का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करना होगा। साथ ही आमजन की परिवेदनाओं तथा समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाएगा।