बुधवार, 26 दिसंबर 2018

बाडमेर नव नियुक्त जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता आज दोपहर बाद कार्यभार ग्रहण करेंगे

बाडमेर नव नियुक्त जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता आज दोपहर बाद कार्यभार ग्रहण करेंगे

बाडमेर नव नियु
क्त जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता आज दोपहर बाद अपना पदभार ग्रहण करेंगे।।हिमांशु गुप्ता अजमेर में कार्यरत थे।।2012 बेच के आईएएस हिमांशु गुप्ता अजमेर नगम निगम में आयुक्त पद पर नियुक्त थे।।साथ ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सीईओ के रूप में 2017 से कार्यरत है।।पंजाब लुधियाना के निवाड़ी गुप्ता धौलपुर में सब डिविजन मजिस्ट्रेट रहे।।कलेक्टर के तौर पर पहली पोस्टिंग। बाडमेर में लोकसभा चुनाव और अकाल से निपटना मुख्य कार्य प्राथमिकता रहेगी।।

बाड़मेर महेन्दर ने आल इंडिया CBSE नेशनल एथलेटिक्स स्पोर्ट्स मीट 2018 में गोल्ड मैडल , बाड़मेर का नाम रोशन किया

बाड़मेर महेन्दर ने आल इंडिया CBSE नेशनल एथलेटिक्स स्पोर्ट्स मीट 2018 में  गोल्ड मैडल , बाड़मेर का नाम रोशन किया 



बाड़मेर बालोतरा निवासी महेंद्र चौधरी ने सी बी एस सी की स्पोर्ट्स मीट में गोल्ड जीत क्र राजस्थान  किया

लिखमाराम साई के पुत्र महेन्दर चौधरी साई जो कि बालोतरा में दूध डेरी के पीछे, वार्ड नं. 34 के निवासी ने बहुत ही बड़ी विजेता प्राप्त की है। महेन्दर ने आल इंडिया CBSE नेशनल एथलेटिक्स स्पोर्ट्स मीट 2018 में उन्होंने 400 मीटर दौड में गोल्ड मैडल प्राप्त किया है जो कि कर्नाटक के दावनगिरी जिले मे हुआ था। महेन्दर ने ये 400 मीटर की दौड 48.23 सेकंड में पूरी की। महेन्दर और अन्य कई खेल प्रतियोगिता में बहुत से पदक हासिल किए है जैसे कि वे महाराष्ट्र ,केरल,आंध्रप्रदेश,कर्नाटक,पंजाब,छत्तीसगढ़,राजस्थान,गुजरात और तमिल नाडु में भी बहुत से मैडल प्राप्त किये है। 5 साल के स्पोर्ट्स कैरियर में महेन्दर ने 104 गोल्ड मैडल और 19 चैंपियन ट्रॉफी भी लिए है। इसी के साथ महेन्दर ने 10 CBSE की बोर्ड एग्जाम में भी 96.8% प्राप्त किय और उसकेलिए उनको अवार्ड से भी सम्मानित किया। इसी महत्व खेल प्रतियोगिता में महेन्दर को संजय घोड़ावत इंटरनेशनल स्कूल कोल्हापुर की तरफ से 25000 रुपया और अवार्ड इनाम से सम्मानित किया जो कि कोल्हापुर के जिला कलेक्टर , कोल्हापुर के तहसीलदार और स्कूल के प्रिंसिपल के हाथों से सम्मानित किया। इसी विजेता प्राप्ति के लिए महेन्दर को बधाई हो।

मंगलवार, 25 दिसंबर 2018

जेसलमेर। नमित मेहता होंगे जिले के नए युवा कलेक्टर

जेसलमेर। नमित मेहता होंगे जिले के नए युवा कलेक्टर

जैसलमेर। जिले को मिला युवा जिला कलक्टर। जोधपुर निवासी है जैसलमेर के नए जिला कलक्टर, IAS नमित मेहता होंगे । जैसलमेर के नए युवा जिला कलक्टर, आयुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण अजमेर पद से हुआ तबादला, वैसे वर्तमान जिला कलक्टर ओम कसेरा का कार्यकाल रहा काबिले तारीफ, नए जिला कलक्टर का रहेंगा बेहतरीन कार्यकाल की उम्मीद है।

गहलोत मंत्रिपरिषद से बाहर हुए 13 दिग्गजों को प्लान-B के जरिए करेंगे एडजस्ट

गहलोत मंत्रिपरिषद से बाहर हुए 13 दिग्गजों को प्लान-B के जरिए करेंगे एडजस्ट


जयपुर . कांग्रेस सरकार के मुखिया अशोक गहलोत के मंत्रिपरिषद में शामिल सभी 23 मंत्रियों ने शपथ ले ली है.  इसके साथ ही सीएम अशोक गहलोत सरकार को चलाने के लिए भी पूरी तरह से तैयार हो गए हैं. लेकिन, उससे पहले उनके सामने दिग्ग्जों को एडजस्ट करने की चुनौती खड़ी हो गई है. ये वो दिग्गज हैं, जिन्हें कैबिनेट में जगह नहीं मिल पाई है. इनकी नाराजगी की खबर गहलोत तक पहुंचने के बाद सभी को एडजस्ट करने की जद्दोजहद सरकार के स्तर पर शुरू हो चुकी है.


गहलोत के मंत्रिपरिषद से इस बार  13 दिग्ग्जों को किनारे कर दिया गया. जिसके बाद से इनके नाराज होने की  खबरें सामने आने लगी हैं. गहलोत के मंत्रिपरिषद में केवल 6 पुराने नेताओं को ही जगह मिली है. जबकि, 17 नेता नए  शामिल किए गए हैं. जिसके बाद पार्टी के दिग्गज नेता नाराज हो गए. ऐसे में गहलोत सरकार के सामने अब इससे भी बड़ी 13 दिग्गज नेताओं को एडजस्ट करने की चुनौती खड़ी हो गई है. इन नेताओं में पूर्व केन्द्रीय मंत्री ओर प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मंत्री बिजेन्द्र ओला, पूर्व मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय,पूर्व अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत, वरिष्ठ विधायक परसराम मोरदिया, 7 बार के विधायक और राष्ट्रीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भंवर लाल शर्मा, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पारीक, पूर्व मंत्री राजकुमार शर्मा और महेश जोशी ओर पूर्व मंत्री जितेन्द्र सिंह , शकुंतला रावत और जाहिदा खान हैं. जानकारों का कहना है कि गहलोत पायलट को अच्छे से पता है कि ये सभी नेता अपने क्षेत्र के दिग्गज हैं. इनकी नाराजगी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस का खेल बिगाड़ सकती है. इसे देखते हुए गहलोत अभी  से सक्रिय हो गए हैं. जिससे लोकसभा के समीकरण पर किसी प्रकार की कोई आंच नहीं आए.



ऐसे कर सकते हैं दिग्गजों को संतुष्ट

बिजेन्द्र ओला
तीसरी बार विधायक बने पूववर्ती गहलोत सरकार में मंत्री रहे. इन्हे पार्टी झुंझुनू से लोकसभा का टिकट दे सकती है. पिछला चुनाव इनके परिवार से ही लड़ा था.

सीपी जोशी
जोशी पांच बार विधायक एक बार सांसद रहे हैं. वो प्रदेश में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं तो संगठन में प्रदेशाध्यक्ष पद पर भी रहें हैं. इसी तरह सांसद रहते हुए वो कई विभागों के कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं. ऐसे में पार्टी उन्हें भीलवाड़ा से चुनाव लड़वा सकती है. पहले भी ये भीलवाडा से सांसद रह चुके हैं.

महेन्द्रजीत सिंह मालवीय
लगातार तीन बार से विधायक हैं, एक बार सांसद रह चुके हैं. इन्हें बांसवाडा डूंगरपुर से सांसद का चुनाव लड़वाया जा सकता है. वैसे भी बीता चुनाव इनकी पत्नी ने ही लड़ा था.

दीपेन्द्र सिंह शेखावत
पांच बार के विधायक पहले स्पीकर रह चुके हैं . इन्हे फिर से ये जिम्मेदारी दी जा सकती है.

परसराम मोरदिया
वरिष्ठ विधायक गहलोत के पिछले कार्यकाल में हाउसिंग बोर्ड के चेयमैन थे. इस बार एससी आयोग का अध्यक्ष बनाया जा सकता है . वसुन्धरा राजे ने भी सीनियर विधायक सुन्दर लाल को ये पद दिया था. इसी तरह से गहलोत भी मोरदिया को ये पद दे सकतें है.

भंवर लाल शर्मा
सात बार के विधायक ब्राह्मण समाज के बडे नेता हैं. इन्हे विप्र बोर्ड का अध्यक्ष बनाकर दिया जा सकता है कैबिनेट का दर्जा.

राजेन्द्र पारीक
इन्हें अगले कैबिनेट तक इंतजार करना होगा

राजकुमार शर्मा
इन्हें विधानसभा में मुख्य सचेतक पद दिया जा सकता है नहीं तो फिर अगली कैबिनेट विस्तार तक इंतजार करना होगा

महेश जोशी
अगर राजकूमार शर्मा को मुख्य सचेतक नही बनाया गया तो महेश जोशी को ये पद दिया जा सकता है. पहले भी ये उप मुख्य सचेतक रह चुके हैं. अगर इन्हे ये पद नही मिला तो इन्हे भी अगले कैबिनेट विस्तार तक इंतजार करना होगा.

हेमाराम चौधरी
नेता प्रतिपक्ष और कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं अब इन्हें विधानसभा में उपाध्यक्ष पद दिया जा सकता है.

डॉ जितेन्द्र सिंह
देवनारायण बोर्ड का अध्यक्ष बनाकर इन्हें कैबिनेट का दर्जा  दिया जा सकता है.

शकुंतला रावत
मोदी लहर में जीतने वाली एक मात्र महिला विधायक हैं, इस बार भी विधायक बनी हैं. इन्हें महिला या बाल आयोग जिम्मेदारी दी जा सकती है. अगर शकुंतला रावत इसके लिए तैयार नहीं हुई तो इनका अगली कैबिनेट में आना तय है

जाहिदा खान
भरतपुर से तीन मंत्री बनाये जाने के चलते ये कैबिनेट का हिस्सा नहीं बन सकी हैं. इन्हें भी दोनो आयोग के लिए पुछा जाएगा, नही तो अगले कैबिनेट विस्तार में मौका दिया जाएगा.




डिप्टी सीएम पायलट ने लोकसभा चुनाव से पहले संगठन में बदलाव के दिए संकेत

डिप्टी सीएम पायलट ने लोकसभा चुनाव से पहले संगठन में बदलाव के दिए संकेत


जयपुर . कांग्रेस की सरकार बनने के बाद डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां करने की बात कहते हुए संगठन में बदलाव के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी स्तर पर तैयारियां शुरु हो गई है. मजबूत संगठन के  साथ चुनाव मैदान में उतरेंगे.


मीडिया से बातचीत के दौरान पायलट ने कहा कि संगठन में निरंतर बदलाव होते रहते हैं. संगठन और सरकार दोनों मिलकर जनता की उम्मीदों पर खरा उतरें. यही दायित्व है. पार्टी स्तर पर लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है. मजबूत संगठन के साथ चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में 25 में से 22 से 23 सीटें कांग्रेस जीतेगी. साथ ही यह भी कहा कि आम तौर पर देखा गया है कि जिस पार्टी की सरकार होती है, उसे ही बहुमत मिलता है.  ऐसे में मुझे लगता है कि इस बार भी वैसा ही होगा. आपको बता दें कि संगठन के कई पदाधिकारियों के चुनाव लड़ने के बाद पार्टी स्तर पर लोकसभा चुनाव से पहले बदलाव किया जाना लगभग तय माना जा रहा है . उन्होंने मंत्रिपरिषद के सवाल पर कहा कि अभी मंत्रिपरिषद बना है. पहली बार में भौगोलिक रूप से मैं  समझता हूं कि सभी संभागों को प्रतिनिधित्व का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि पहला मंत्रिपरिषद का विस्तार हुआ है. कुछ समय के बाद दूसरा विस्तार हो सकता है.


एक साथ सभी को मंत्री बनाया जाना संभव नहीं है. लेकिन, जिन लोगों ने पार्टी के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम किया है, पार्टी को जीत दिलाने में भूमिका निभाई है. उन्हें बेहतर मौका जरूर मिलेगा. पायलट ने कहा कि अभी सरकार बनी है विधानसभा सत्र चलेगा, साथ ही अभी ढेर सारी नियुक्तियां होनी है. ऐसे में सभी को सही प्लेटफॉर्म देकर उनकी प्रतिभा को सामने लाया जाएगा. पायलट के इस बयान के बाद से सियासी चर्चाओं के साथ ही कयासों का दौर  तेज हो गया है. माना जा रहा है कि मंत्रिपरिषद में शामिल नहीं किए गए दिग्गजों के साथ ही अन्य कई नेताओं को भी पार्टी एडजस्ट करेगी. जिससे लोकसभा चुनाव के लिए जमीनी समीकरण बेहतर रूप से साधा जा सके.