सोमवार, 10 सितंबर 2018

बाड़मेर जैसलमेर *न पब्लिक भेड़ रही न नेता ग्वाले* *कांग्रेस नेताओं के अनुनय विनय पर व्यापारियों की खरी खोटी*

*न पब्लिक भेड़ रही न नेता ग्वाले*

*कांग्रेस नेताओं के अनुनय विनय पर व्यापारियों की खरी खोटी*

*बन्द से व्यापारियों ने हाथ खिंचे,खुले रखे प्रतिष्ठान*

*अरे भाई दस मिनट के लिए शटर बन्द कर दे क्या फर्क पड़ेगा नेता निकल जाए तो वापस खोल देना*

आज बाड़मेर जैसलमेर के बाजारों में अमूमन यही स्थति देखने को मिली।चार दिन पहले स्वेच्छा से बन्द को समर्थन दे चुके व्यापारी आज के कांग्रेस के बन्द का हिस्सा बनने से इनकार कर रहे थे।
*कारण साफ है अब जनता भेड़ें नही रही न ही नेता ग्वाले*

*बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक*


पहले नेताओ के पीछे जनता चलती थी क्योंकि वो नेता थे।।जनता के सुख दुख के भागीदार । जनता का मान सम्मान नेता और नेता का जनता मान सम्मान रखती।।ऐसे नेताओं की प्रजाति खत्म हो गई।तो जनता भी समझदार और जागरूक हो गई।जनता अपने अधिकारों के प्रति सजग होने के साथ नेताओ के पीछे बिना सोचे समझे चलना बन्द कर दिया।6 सितम्बर को अनुसूचित जाति जन जाती एक्ट के विरोध में व्यापारियों ने स्वेच्छिक बन्द रखा।।व्यापारियों ने भी अपने नेताओं से अपेक्षा की होगी कि उनके बच्चों के भविष्य के लिए नेता उनका साथ दे।मगर 6 सितम्बर को नेता नदारद रहे।।संयोगवश कांग्रेस ने 10 सितम्बर को देश व्यापी बन्द का ऐलान कर दिया। व्यापारी वर्ग पहले से अपना इरादा जता चुके थे कि वो बन्द में साथ नही देंगे।जेसलमेर में तो व्यापारियों ने बकायदा पेम्पलेट छपवाए और नेताओं में बांटे। *6 सितम्बर को आप कहाँ थे,10 सितम्बर के लिए क्यों आये*

शायद नेताओ के पास व्यापारियों के इस सवाल का कोई जवाब नही था।।आज भी नेता व्यापारियों से इज्जज़त रखने की दुहाई देकर दस मिनट ही सही शटर बन्द करने का आग्रह करते दिखे।।कुछ दुकान बंद हो गई तो तुरंत फोटो खींच के रिलीज कर दिए।।अब ये भी भी नही देखा कि पीछे दुकान आधी शटर से बन्द है। खैर व्यापारियों और जनता ने नेताओ को अहसास करवा दिया कि अब बो किसी के पीछे चलने वाली भेड़ें नही है न ही नेता ग्वाले जो मर्जी हो वहीं हांक दे।जनता के सुख दुख में साथ दोगे तो जनता आपका सर्च देगी।।हवाई दुनिया से बाहर निकला।।जनता जाग गई है।।

बाड़मेर स्वाभिमान रैली रोलसाहबसर और लोटवाडा को निमन्त्रण दिया मानवेन्द्र सिंह ने

बाड़मेर स्वाभिमान रैली रोलसाहबसर और लोटवाडा को निमन्त्रण दिया मानवेन्द्र सिंह ने

बाड़मेर 22 सितम्बर को पचपदरा में आयोजित होने वाली स्वाभिमान रैली को लेकर मानवेन्द्र सिंह राजस्थान के दौरे पे है।स्वाभिमान रैली के लिए समर्थन जुटा रहे।खासकर राजपूत ,रावण राजपूत,चारण समेज के मौजिज लोगो से मुलाकात कर उन्हें आमंत्रित कर रहे।रविवार को जयपुर मै *श्री क्षत्रिय_युवक संघ के संघ प्रमुख श्री भगवानसिंह जी रोलसाहबसर ओर राजपुत सभा भवन जयपुर के अध्यक्ष  श्री_गिरिराजसिंह लोटवाड़ा* से कर्नल श्रीमान मानवेन्द्रसिंह ने मुलाक़ात कर 22सितंबर को स्वाभिमान रैली पचपदरा में आने का निमंत्रण दिया ओर दोनों ने ही समाज हित मैं रेली को सफल बनाने के लिये तन ओर मन से पूर्ण विश्वास के साथ सहयोग करने की इच्छा ज़ाहिर करते हुए निमंत्रण स्वीकार किया ..

जेसलमेर देवीकोट टोल नाके पर युवक पर जानलेवा

जेसलमेर देवीकोट टोल नाके पर युवक पर जानलेवा हमला

जेसलमेर देवीकोट केहर फकीर की ढाणी टोल नाके पर झगड़ा जगदीश सिंह भाटी पर धारदार हथियार से हमला  सिर पर लगी चोटें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवीकोट में उपचार चल रहा है

रविवार, 9 सितंबर 2018

जेसलमेर 634 वां जग विख्यात रामदेवरा मेले का विधिवत शुभारम्भ मंगलवार बाबा की बीज से

जेसलमेर 634 वां जग विख्यात रामदेवरा मेले का विधिवत शुभारम्भ मंगलवार बाबा की बीज से

मंगला आरती एवं स्वर्ण मुकुट प्रतिष्ठापन के साथ होगा मेले का आगाज

जैसलमेर, 09 सितम्बर। द्वारकाधीश भगवान श्रीकृष्ण के कलयुगी अवतार बाबा रामदेव की अवतरण तिथि भादवा शुक्ला द्वितीया से 634 वां अन्तर प्रान्तीय जग विख्यात रामदेवरा मेला 11 सितम्बर , मंगलवार से विधिवत रूप से प्रारम्भ हो रहा है। मंगलवार को प्रातः बाबा की कर्मस्थली रामदेवरा में ब्रहम मुहर्त में मंगला आरती के अवसर पर बाबा की समाधी के मस्तक पर स्वर्ण मुकुट प्रतिष्ठापन के साथ 634 वां भादवा मेले का शुभारम्भ होगा।

जिला कलक्टर ओम कसेरा ने बताया कि रामदेवरा मेले में मेलार्थियों की भारी संख्या की आवक को दृष्टिगत रखते हुए रामदेवरा मेले मे विधिवत शुभारम्भ से पूर्व ही 27 अगस्त से ही जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन तथा मेला प्रषासन द्वारा मेलार्थियां के लिए प्रषासनिक व्यवस्थाएं प्रारम्भ कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि मेले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस का पर्याप्त जाब्ता लगाया गया है वहीं चिकित्सा, पेयजल,विद्युत,सफाई व्यवस्था एवं अन्य आवष्यक व्यवस्थाएं सुचारू रूप से जुटाई जाकर संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि मेला प्रषासन द्वारा मेलार्थियों की सुविधा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मेले की हर गतिविधियों पर कडी नजर रखने के लिए क्लौज सर्किट कैमरे लगाए गए है।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत रामदेवरा द्वारा मेले में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मेला व्यवस्थाओं से जुडे सभी अधिकारीगण अपनी सेवाऐ निरन्तर दे रहे है। उन्होंने बताया कि रामसरोवर तालाब पर आरएससी के कुषल तैराक वहां तैनात है। उन्होंने बताया कि विषेष रूप से मेलार्थियों को शुद्ध खाद्य सामग्री मिलती रहे इसके लिए समय-समय पर खाद्य सामग्री के सैम्पल लिए जा रहे हैं एवं चिकित्सा विभाग द्वारा लगाए गए खाद्य निरीक्षक पूर्ण सजगता के साथ दुकानों की चैकिंग कर रहे हैं। भारी संख्या में मेलार्थी शांतिमय वातावरण में बाबा की समाधी के दर्षन कर रहे है तथा रामदेवरा स्थित अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे है।

जिला पुलिस अधीक्षक जगदीषचन्द्र शर्मा ने बताया कि रामदेवरा मेले में आने वाले लाखों श्रद्वालुओं के लिए सुरक्षा के कडे प्रबंध किए गए है एवं पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाप्ता तैनात है वहीं सादी वर्दीधारी के पुलिसकर्मी भी अपनी चौकस सेवाएं दे रहे है। उन्होंने कहा कि रामसरोवर तालाब पर भी पुलिस के पुख्ता इंतजाम है। उन्होंने बताया कि मेले में यातायात की व्यवस्था के लिए भी पर्याप्त मात्रा में यातायात पुलिस कर्मी तैनात है।

मेलाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी पोकरण अनिल कुमार जैन ने बताया कि मेले में दर्षनार्थियों की भारी गहमागहमी रह रही है तथा सवेरे-सवेरे से ही भक्तजन लम्बी-लम्बी कतारों में खडे होकर अपनी बारी के अनुरूप श्रद्धा भावना सहित अपने ईष्ठ देव बाबा रामसापीर की समाधि के दर्षन कर रहे है। उन्होंने बताया कि श्रृद्धालुओं को बाबा की समाधी के सुचारू रूप से सुविधापूर्वक दर्षन करवाने की व्यवस्था सुनिष्चित की गयी है। उन्होंने बताया की बाईस घण्टे निज मन्दिर खुला रह रहा है जिससे भक्त जन आसानी से दर्षन कर रहे है।

उन्होंने बताया कि मेले में वाहनों के पार्किंग की समुचित व्यवस्था होने से मेले में आने वाले यात्रियों के वाहनों की पूरी सुरक्षा है वही पार्किग होने के कारण मेला परिसर में वाहन भी अन्दर नही आ रहे है। उन्हेने बताया कि पार्किग स्थल पर बडी गाडियां,छोटी गाडिया व दुपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग जगह चिन्हित की जाकर उनकी पार्किग व्यवस्था रखी गई है इसके साथ ही पार्किग स्थल पर टेन्ट व शीतल मीठे पेयजल की व्यवस्था की गई है। मेलार्थियों के लिए अस्थाई व चल शौचालय पर्याप्त मात्रा में लगाए गए है।

उन्होंने बताया कि मेले में मुख्य सडकों व मुख्य मोड पर संकेत बोर्ड लगाए गए है वहीं रामदेवरा दर्षक मानचित्र भी लगाए गए है। मेले में आने वाले यात्रियों को आर0ओ के मीठे पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वहीं बीलिया फिल्टर प्लांट से मीठे पानी की आपूर्ति की गई है। विद्युत आपूर्ति 24 घंटे निर्बाध रूप से चलती रहें एवं ट्रिपिंग की समस्या ना हो इसके लिए नये ट्रांसफॉर्मर लगाए गए है। एवं एक ट्रांसफॉर्मर रिजर्व में रखा गया है।

विकास अधिकारी नारायणलाल सुथार ने बताया कि मेले सफाई व्यवस्था को छः जोन में विभक्त किया जाकर पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मचारियों के माध्यम से रामदेव नगरी को स्वच्छ एवं साफ सुथरा किया जा रहा है। इसके साथ ही सूचना केन्द्रो के संचालन होने से अपने परिजनों से बिछुडने वालो को पुनः मिलाया जा रहा है। वही इन केन्द्रो के माध्यम से जेब कतरों से सावधान रहने, अपने समान की हिफाजत स्वयं करने के साथ ही मेलाधिकारी के आवष्यक संदेष प्रसारित किये जा रहे है। सरपंच श्रीमती भूरी देवी ने बताया कि मेले में मेलार्थियों की सुविधा के लिए बडे डोम भी लगाए गए है जिसमें वे आसानी से विश्राम कर रहें है।

उपअधीक्षक पुलिस रामचंद्र चौधरी ने बताया कि मेले में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात है जो हर गतिविधि पर कडी नजर रख रहे है वही कतार में खडे भक्त जनों को  दर्षन कराने में पुरा सहयोग दे रहे है।

मेले में जलदाय विभाग द्वारा कतार में खडे भक्तजनों के लिए पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की गई है। विभाग द्वारा टुंटियां लगे हुए टैंकर खडे किये हुए है वही स्काउट गाईड द्वारा लोगो को मीठा पानी पिलाया जा रहा है। मेले में मन्दिर समिति द्वारा भी बाबा के भक्तों के लिए अच्छी व्यवस्थाएं की गई है। इसके साथ ही विद्युत विभाग द्वारा मेले में 24 घण्टे विद्युत सप्लाई दी जा रही है जिससे मेले में रोषनी कर उचित व्यवस्था है वहीं रामसरोवर तालाब पर भी मास्क लाईट की भी उचित व्यवस्था की गई है।

जैसलमेर में शहीद पूनमसिंह भाटी का 53 वां बलिदान दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया

जैसलमेर में शहीद पूनमसिंह भाटी का 53 वां बलिदान दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया

शहीदों की शहादत सदैव चिरस्थाई रहती है - जिला कलक्टर

राष्ट्रभक्ति का भाव युवाओं को सदैव अपने दिल में रखना है -विधायक भाटी

     जैसलमेर ,09 सितम्बर। जिला कलक्टर ओम कसेरा ने कहा कि शहीदों की शहादत सदैव चिरस्थाई रहती हैं एवं उनकी शहादत को स्मरण करना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि पूनमनगर के शहीद पूनमसिंह भाटी ने पुलिस प्रहरी के रुप में देष की रक्षा के लिये सीमा पर पाक दुष्मनों से लोहा लेते हुए अपने प्राणों का उत्सर्ग कर शहादत दी, यह पुलिस विभाग का गौरव है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने भी देष के शहीदों एवं सीमाओ की रक्षा करने वाले वीर सैनिकों को श्रृद्धांजलि देने एवं उनको सदैव याद करने के लिए 14 अगस्त को ’’ शहादत को सलाम ’ -मानव श्रृंखला का आयोजन कर एक अनूठी शुरुआत की है।

       जिला कलक्टर कसेरा रविवार को शहीद पूनमसिंह बलिदान दिवस समिति के तत्वावधान में आयोजित शहीद पूनमसिंह बलिदान दिवस श्रृंद्वाजलि समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने की एवं जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल , नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण ,पुलिस उप अधीक्षक गोपाल शर्मा , पूर्व विधायक षिव डॉ. जालमसिंह रावलोत ,नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष अषोक तंवर ,सुमारखां ,इतिहासविद् नंदकिषोर शर्मा ,समाजसेवी विक्रमसिंह नाचना ,स्वरुपसिंह हमीरा ,जनकसिंह भाटी ,खेमेन्द्रसिंह जाम विषिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे।

       जिला कलक्टर एवं विधायक के साथ ही अन्य अतिथियों ने सर्वप्रथम शहीद पूनमसिंह की प्रतिमा पर पुष्प चक्र एवं माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि अर्पित की। जिला कलक्टर ने इस दैरान सीमा पर रक्षा करने वाले वीर सैनिकों के साथ जीवन में आने वाले उत्सव मनाने की सीख दी। उन्होंने शहीदों की शहादत को विद्यालय की प्रार्थना सभा में भी याद करने का संदेष दिया ताकि युवा पीढ़ी को शहीदों के जीवन के बारे में जानकारी मिलें।

       जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि शहीद पूनमसिंह ने जो शहादत देष के लिये दी वह हमारे लिये गौरवाषाली है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की रक्षा के लिए सदैव सजग रहे साथ ही राष्ट्र के विकास में अपनी अहम् भूमिका अदा करें।

       जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने शहीद भाटी की शहादत को शत्-षत् नमन करते हुए कहा कि आज का दिन हमारे लिए गर्व एवं गौरव का दिवस है। उन्होंने हर विद्यालय में शहीदों की शहादत के लिए कार्यक्रम आयोजित करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि शहीद को सच्ची श्रृद्धाजलि तब होगी जब हम उनके अधूरे सपनों को पूरा करेगें। नगरपरिषद सभापति श्रीमती खत्री ने भी शहीद को श्रृंद्धाजलि अर्पित करते हुए कहा कि ऐसे वीर सपूतों को याद करना हमारा मानव धर्म है। उन्होंने इस अवसर पर शहीद पूनमसिंह चौराहा के विकास के लिए नगरपरिषद की ओर से दस लाख रुपये की घोषणा की।

       पूर्व विधायक डॉ. रावलोत ने भी कहा कि शहीद पूनमसिंह ने देष की रक्षा के लिये अपने प्राणों का उत्सर्ग कर पुलिस बेड़े का नाम ही नहीं पूरे जैसलमेर जिले के नाम देष में रौषन किया है। उन्होंने  ऐसे वीर शहीदों की प्रेरणा को युवाओं को अपने जीवन में संचारित करने की आवष्यकता जताई । पूर्व अध्यक्ष अषोक तंवर एवं सुमारखां ने भी शहीद के जीवन पर प्रकाष डाला एवं कहा कि सीमावासी होने के नाते हमें जिले के आंतरिक सुरक्षा एवं सीमाओं की सुरक्षा के प्रति सजग रहना है। समाजसेवी विक्रमसिंह नाचना ने कहा कि जैसलमेर का इतिहास सदैव गौरवषाली रहा है एवं यहां के शाके व जौहर गौरवषाली इतिहास को दर्षाता है। उन्होंने कहा कि यहां के वीर सपूतों ने देष की रक्षा के लिये अपने प्राणों को न्यौछावर किया वह हमारे लिये वंदनीय है।

       इतिहासविद् नन्दकिषोर शर्मा ने यहां के गौरवषाली इतिहास का वृतांत सुनाया एवं कहा कि जैसलमेर की धरा सदैव ही वीर सपूतों की रही है। उन्होंने उनके द्वारा रचित शहीदों को समर्पित वीर गाथा की कविता प्रस्तुत की। कार्यक्रम के प्रारंभ में समिति के पदेन सचिव शैतानसिंह पूनमनगर ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान व समिति का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं शहीद के नाम से पाठ्यक्रम में पाठ को शामिल करने की आवष्यकता जताई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण ने शहीद पूनमसिंह को श्रृद्धासहित याद करते हुए कहा कि पुलिस बेड़े के लिए गौरव की बात है कि पुलिस सैनिक पूनमसिंह ने देष की रक्षा के लिए अपने प्राणों का उत्सर्ग किया। उन्होंने अतिथियों एवं आगन्तुकों का हार्दिक आभार जताया।

       कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा शहीद पूनमसिंह की जीवनी पर फिल्म बनाने वाने निर्देषक सवाई सत्यनारायण बिस्सा एवं अन्य सभी पात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन षिक्षाविद् दलपतसिंह भाटी ने अपनी औजस्वी वाणी में किया। इस अवसर पर समाजसेवी नखतसिंह भाटी ,राणसिंह चौधरी ,सवाईसिंह देवड़ा ,तनेराव सिंह भाटी ,पार्षद हरिसिंह भाटी सहित नगर के गणमान्य नागरिक ,पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

       इस दौरान स्वीप गतिविधि के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक होने का संदेष दिया। वहीं ईवीएम तथा वीवीपीएटी मषीन द्वारा किस प्रकार से मतदान किया जाता है उसका भी प्रदर्षन किया गया।



--000--