बुधवार, 15 अगस्त 2018

जैसलमेर। स्वर्ण नगरी जैसलमेर में हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वाधीनता दिवस समारोह


जैसलमेर।  स्वर्ण नगरी जैसलमेर में हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वाधीनता दिवस समारोह
जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमसा मेघवाल ने किया ध्वजारोहण
जैसलमेर। स्वर्ण नगरी जैसलमेर में 15 अगस्त, 2018 को 72 वां स्वाधीनता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमसा मेघवाल ने सोनार दुर्ग की तलहटी पर स्थित शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में आयोजित प्रातः कालीन जिला स्तरीय मुख्य समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित परेड का खुली जिप्सी में खडी होकर निरीक्षण किया। इस अवसर पर परेड कमाण्डर गंगाराम चैधरी के नेतृत्व में परेड में सीमा सुरक्षा बल की टूकड़ी के साथ ही राजस्थान पुलिस, अरबन होमगार्ड्स, एन.सी.सी. जूनियर, स्काउट, गल्र्स गाईड्स, एस.पी.एस.की टुकड़ियों द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया एवं मुख्य अतिथि को सलामी देते हुए सलामी मंच के आगे से गुजरे।



मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमसा मेघवाल एवं जिला कलक्टर ओम कसेरा ने स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिये 40 व्यक्तियों को प्रशंसा-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद की सभापति श्रीमती कविता खत्री, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्र सिंह ,जिला कलक्टर ओम कसेरा, जिला पुलिस अधीक्षक जगदीष चन्द्र शर्मा, युवराज चैतन्यराज सिंह,उपसभापति रमेष जीनगर, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन, समाजसेवी जुगल किषोर व्यास, के साथ जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं अच्छी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित थे।

स्वाधीनता दिवस पर दी बधाई
जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्यमंत्री श्रीमती मेघवाल ने स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। उन्होेंने देश को आजादी दिलाने वाले स्वतंत्रता सैनानियों के साथ ही महान् सपूतों को शत्-शत् स्मरण करते हुए कहा कि उनके बलिदान के कारण देश को आजादी मिली। महान् सपूतों ने देष के संविधान का निर्माण कर नया कीर्तिमान स्थापित किया उन्हें भी शत्-शत् नमन। उन्होंने वीर शहीदों की माताओं एवं वीरांगनाओं को भी नमन करते हुए राष्ट्र की रक्षा के लिए तैनात वीर जवानों के प्रति अपनी कृत्यज्ञता प्रकट की। उन्होंने देष की एकता व अखण्डता बनाएं रखने एवं कंधे से कंधा मिलाकर देष के चहुंमुखी विकास के लिए सभी के सहयोग का संदेष दिया। उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का पात्र लोगों को लाभ पहुंचाकर उनका उत्थान करने पर भी जोर दिया। उन्होंने बेटी बचाओं-बेटी पढाओं का संदेष देते हुए सभी से आह्वान किया कि वे अपनी बेटियों को षिक्षित कर इतना मजबूत बनावें कि वे देष के विकास में पुरूषों से ज्यादा अपनी भूमिका अदा करें। उन्होंने सामाजिक कुरीतियों को जड से नष्ट करने की सीख दी ताकि समाज का सर्वागींण विकास हो।

राज्यपाल सन्देश का पठन
स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र वर्मा ने राज्यपाल के सन्देश का पठन किया। इस अवसर पर नगर की राजकीय एवं निजी शिक्षण संस्थानों के लगभग 1000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने पुलिस बैण्ड की मधूर धूनों पर सामुहिक व्यायाम एवं शारीरिक व्यायाम का प्रदर्शन कर शारीरिक संतुलन की बेहतर प्रस्तुत दी।

स्काउटों ने किया पिरामिड का निर्माण , शानदान रही सांस्कृतिक प्रस्तुती
इस अवसर पर स्काउट के बालचरों एवं गल्र्स गाईड्स द्वारा अपने शारीरिक संतुलन तथा दमखम का अद्भुत प्रदर्शन प्रस्तुत करते हुए संजीव पिरामिड्स निर्माण का प्रस्तुतीकरण किया। वहीं सेवा ही उनकी ड्यूटी हैं से ओतप्रोत आपातकाल में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों को कैसे उपचार के लिए ले जाया जाता हैं उसकी भी संजीव प्रस्तुती दी। समारोह में श्रीमती किशनीदेवी मगनीराम मोहता राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर की छात्राओं के साथ ही पहली बार नवाचार के रुप में स्वामी विवेकानंद माॅडल उच्च माध्यमिक विद्यालय ,सैन्टपाॅल ,मिषन स्कूल की छात्राओं ने अनेकता में एकता सांस्कृतिक समागम के रुप में राजस्थानी लोक संस्कृतिक एवं अन्य लोक संस्कृति आधारित गीतों पर सामुहिक नृत्य प्रस्तुत किया जिसे सभी दर्षकों ने सराहा वहीं बालिकाओं ने घूमर नृत्य की भी शानदार प्रस्तुती की। इस अवसर पर देषभक्ति से सरोबार कबाली भी बालिकाओं द्वारा पेष की गई एवं उस पर नृत्य किया गया।

लेजियम एवं डम्बलस का कार्यक्रम भी रहा आकर्षक
स्वाधीनता दिवस समारोह के अवसर पर आदर्ष विद्या मंदिर के विद्यार्थियों द्वारा लेजियम, डम्बलस एवं घोष वादन की प्रस्तुति की गई जो बहुत ही आकर्षक रही। समारोह के अन्त में सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत की प्रस्तुती हुई।



ये थे उपस्थित
समारोह के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण, उपखण्ड अधिकारी विकास राजपुरोहित, कोषाधिकारी सुषील भाटिया, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह, आयुक्त नगर परिषद झब्बरसिंह के साथ ही जिलाधिकारी उपस्थित थें। पूरा मैदान दर्षको से खचाखच भरा था एवं सभी कार्यक्रमों को उन्होंने उत्साह के साथ देखा। इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती विमला वैष्णव, समाजसेवी हिम्मताराम चैधरी, अरूण पुरोहित, कंवराजसिंह चैहान, सवाईसिंह गोगली सहित जनप्रतिनिधिगण एवं वार्ड पार्षदगण उपस्थित थें। सेंट पाॅल विद्यालय के छात्राओं द्वारा बैण्ड की धुनों पर मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि की मंच तक अगुवाई की।











बाड़मेर। हीरा की ढाणी विद्यालय में स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

बाड़मेर। हीरा की ढाणी विद्यालय में स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया


बाड़मेर जिले के गिड़ा तहसील के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय हीरा की ढाणी में स्वतंत्रता दिवस कार्य कर्म आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आतिथियो ने ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में कई बालिकाओं ने संगीत,लोक नाट्य,के दोहरान शहादत को याद किया गया । तो वही विद्यालय में बच्चो को आगे बढ़ने के लक्ष्य को लेकर कई घोषणाएं की गयी। 





तो वही वर्ष 2017 में विद्यालय में आने वाले प्रथम विधार्थियो को विरात्रा ग्रुप द्वारा चांदी के सिक्के,व् प्रधानाचार्य द्वारा चांदी का मेंडल, हीरा की ढाणी प.स् समिति सदस्य व् महेंद्र भादु द्वारा 2100 रुपए पुरुस्कार दिया गया।तो वही भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में बच्चो के हौसले अफजाही करने के लिए प्रथम आने वाले विधार्थियो के लिए पुरुस्कार की घोषणा की गयी।


वही कार्यक्रम में सरपंच गोकलराम,पूर्व सरपंच विरधाराम,लक्ष्मण राम गोदारा,खेतसिंह गोदारा,सताराम खोथ सहित प्रधानचार्य, स्टाफ ,सहित कई विद्यार्थी,ग्रामीण मौजूद रहे।विद्यालय प्रधानाचार्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

ब्रेकिंग न्यूज़ :- शराबी युवकों ने सांसद कर्नल चौधरी की गाड़ी पर बोलो हमला ,

ब्रेकिंग न्यूज़ :-  शराबी युवकों ने सांसद कर्नल चौधरी की गाड़ी पर बोलो हमला ,


बाड़मेर के निकट महाबार गांव में कर्नल सोनाराम की गाड़ी को ऑवर टेक कर कुछ शराबी युवकों ने उनकी गाड़ी के शिशे आदि तोड़ दिये। इससे पहले कर्नल सोनाराम पर हमले की सूचना आ रही थी जो पुलिस के अनुसार गलत व मनगढ़ंत है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने अभी तक नहीं की है फायरिंग की पुष्टि। स्वतंत्रता समारोह कार्यक्रमों से वापस लौट रहे थे सांसद। 



बाड़मेर। स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया , राजस्व राज्यमंत्री चौधरी ने किया ध्वजारोहण

बाड़मेर। स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया , राजस्व राज्यमंत्री चौधरी ने किया ध्वजारोहण 


बाड़मेर। स्वतन्त्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह बुधवार को आदर्श स्टेडियम में हर्षोल्लास से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी ने प्रातः 9.00 बजे ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। 






इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्व राज्यमंत्री चौधरी ने सभी लोगों को स्वतन्त्रता दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होने देश को आजादी दिलवाने वाले तमाम स्वतन्त्रता सैनानियों, शहीदों एवं विरांगनाओं को हदय की गहराई से प्रणाम किया तथा कहा कि हमें यह स्वतन्त्रता वीर शहीदों की कुर्बानी से मिली है, इसे बरकरार रखना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होने सीमान्त पहरियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि सीमान्त पहरियों में वह जज्बा है, दुश्मन ऑख उठा कर भी नहीं देख सकता है।



राजस्व राज्यमंत्री ने कहा कि शहादत को सलाम मानव श्रृंखला कार्यक्रम के दौरान 700 किलोमीटर मानव श्रृंखला बनाकर तिरंगे की शान बढाई है तथा सभी 36 कौम के लोगों ने एकता का सन्देश दिया है कि हम सब एक है। उन्होने कहा कि एकता की भावना जागृत करने के लिए यह सन्देश प्रशसनीय है। इससे पहले परेड कमाण्डर पुलिस निरीक्षक विकास कुमार के नेतृत्व में बी.एस.एफ., राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, अरबन होम गार्ड, सीनियर एवं जूनियर एन.सी.सी. दल, स्टुडेन्ट पुलिस दल, एन.एस.एस. स्वयं सेविका दल तथा स्काउट दल की टुकडियां ने परेड में हिस्सा लिया। मार्च पास्ट के पश्चात् अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार ने महामहिम राज्यपाल के सन्देश का पठन किया। इस दौरान स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग पन्द्रह सौ बालक बालिकाओं द्वारा सामूहिक व्यायाम का प्रदर्शन किया गया। इसके पश्चात् इन्हीं बालक बालिकाओं की ओर से समूह गान आजादी की खुली हवा में निकले सीना तान के, हम बच्चे हिस्दुस्तान के की प्रस्तुति दी गई। समूह गान के स्वर एवं निर्देशन दीपसिंह भाटी एवं छात्राएं कुमारी गीता, अंजली, उदिता, किरण, मीना, वर्षा और नीनल और उनके साथीयोे के थे। इसके बाद स्थानीय शिक्षण संस्थाओं के लगभग 100 बालचरों द्वारा मुकेश आचार्य के निर्देशन में आकर्षक पिरामिड का प्रदर्शन किया गया।

Image may contain: 1 person, standing, child, sky, wedding and outdoor
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में रचनात्मक कार्यो में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान स्वतन्त्रता सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों का शॉल ओढाकर सम्मान किया गया। मुख्य समारोह के दौरान अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातनाम कलाकार स्वरूप पंवार द्वारा देशभक्ति गीत ए मेरे वतन के लोगों जरा याद करों कुर्बानी - की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद विभिन्न विद्यालयों की बालिकाओं की ओर से सामूहिक लोक नृत्य गीत आओं नी पधारो म्हारे देश की प्रस्तुति दी गई। इसी कडी में जिले की प्रसिद्ध मोतीसरा, सनावडा एवं जसोल के गेर दलों द्वारा गेर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। 

Image may contain: one or more people, people on stage, people dancing and outdoor

इसके उपरांत विभिन्न शिक्षण संस्थाओं एवं सरकारी विभागों की ओर तैयार झांकियों का प्रदर्शन किया गया। समारोह के दौरान मार्च पास्ट में दो चरणों में क्रमशः प्रथम स्थान पर सीमा सुरक्षा बल, द्वितीय पर राजस्थान पुलिस एवं तृतीय स्थान पर राजस्थान महिला पुलिस टूकडी तथा क्रमशः प्रथम स्थान पर जूनियर एनसीसी दल, द्वितीय पर राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.गर्ल्स)एवं तृतीय स्थान पर स्टूडेन्ट पुलिस केडेट्स की टूकडी रही जिन्हें तथा सनावडा, जसोल एवं मोतीसरा गेर दलों को पुरस्कृत किया गया।


Image may contain: 13 people, people sitting
समारोह के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, विधायक मेवाराम जैन, पूर्व विधायक जालमसिंह रावलोत, यूआईटी चैयरमैन डा. प्रियंका चौधरी, नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह, जिला पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल, सीमा सुरक्षा बल के कमाण्डेन्ट साम कपूर, एम.एस. राजपुरोहित, मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल समेत जन प्रतिनिधि, सेना, सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के साथ विभागीय अधिकारी तथा बडी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। प्रातः कालीन कार्यक्रम का संचालन डा. बंशीधर तातेड एवं रामकुमार जोशी ने किया।

Image may contain: 4 people, people smiling, people standing

समूचे जिले में स्वतन्त्रता दिवस पूर्ण हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया वहीं जिला परिषद में जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मुख्य चोराहों एवं सरकारी भवनों पर आकर्षक रोशनी की सजावट की गई।

Pics.- देखे।। जश्न-ए-आजादी की रही धूम, सरहदी बाड़मेर -जैसलमेर में छाया उत्साह

Pics.- देखे।। जश्न-ए-आजादी की रही धूम, सरहदी बाड़मेर -जैसलमेर में छाया उत्साह



बाड़मेर -जैसलमेर में बुधवार को स्‍वतंत्रता दिवस समारोह की धूम रही। आज हर कोई देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। वही हर जगह तिरंगा लहराता नजर आ रहा था, वहीं इसकी शान को बनाए रखने वाले वीर शहीदों को हर जगह अलग-अलग अंदाज में नमन किया गया। बाड़मेर - जैसलमेर जिले के सरकारी, अर्द्धसरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में भी परंपरागत तरीके से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। देश भक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमो आयोजन भी हुआ। सरहदी बाड़मेर - जैसलमेर जिले पूरी तरह जश्न-ए-आजादी के रंग में रंगे नजर आये । बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला।




बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक ने इस बार भी पाठको को आजादी के महापर्व पर सरहदी बाड़मेर - जैसलमेर जिले अलग - अलग क्षेत्रों से जश्न-ए-आजादी के पलों से रूबरू करवाने का प्रसाय करते हुए। सोशियल साइड के जरिए से सरहदी क्षेत्र में मनाए गए जश्न-ए-आजादी के उन यादगार और खूबसूरत पलों के माध्यम से देश भक्ति एवं राष्ट्रीय एकता का संदेश देने का प्रयास करते हुए। आमजन में राष्ट्र भक्ति की भावना को जन-जन में जागृत करने उद्देश्य से सोशियल मिडिया पर आये छायाचित्रो एक प्लेटफॉर्म दिया।




छायाचित्रो का सोर्स सोशियल मिडिया







 




















Image may contain: 12 people, people smiling, people standing