शनिवार, 30 जून 2018

बाड़मेरग्रामीण थाना क्षेत्र के हरसाणी फांटा के पास हादसा- एक गंभीर घायल को जोधपुर किया रैफर

बाड़मेरग्रामीण थाना क्षेत्र के हरसाणी फांटा के पास हादसा- एक गंभीर घायल को जोधपुर किया रैफर

बाड़मेर . ग्रामीण थाना क्षेत्र में जैसलमेर रोड स्थित हरसाणी फांटा के पास शनिवार को तेज रफ्तार निजी बस पलटने से 18 यात्री घायल हो गए। सूचना पर ग्रामीण थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को बीएसएफ की एम्बुलेंस व मिनी बस से राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया।

ग्रामीण थानाधिकारी किशनसिंह चारण ने बताया कि बाड़मेर से बिशाला की तरफ जा रही यात्रियों से भरी निजी बस हरसाणी फांटा के पास बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में 18 यात्री घायल हुए हैं। एक गंभीर घायल को जोधपुर रैफर किया है। घायलों को राजकीय जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। बस को कब्जे में लेकर थाने में खड़ी करवाई। पुलिस उप अधीक्षक सुभाष खोजा, थानाधिकारी, उप निरीक्षक सुमन चौधरी, कोतवाली के लूणाराम मय पुलिस जाब्ता अस्पताल पहुंचे।

हादसे के बाद मची चीख-पुकार
निजी बस जैसलमेर रोड से होते हुए जालीपा की तरफ जा रही थी। इस दौरान जालीपा के पास हरसाणी फांटा के करीब बेकाबू होकर पलट गई।

हादसे के वक्त बस में करीब 24 यात्री सवार थे। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। एक साथ 18 घायलों के अस्पताल पहुंचने पर आपातकालीन इकाई में जगह ही नहीं रही। सूचना मिलने पर पीएमओ खुद इमरजेंसी वार्ड पहुंचे और तुरंत उपचार की व्यवस्थाएं करवाईं।

ये हुए घायल
हादसे में वगताराम पुत्र अखाराम निवासी कोटड़ा, कमला पत्नी पन्नालाल निवासी बिशाला, राणाराम पुत्र जगूराम निवासी नांद, कमला पत्नी मालाराम नांद, केकूदेवी बिशाला आगोर, भैराराम भादरेश, द्वारकाराम सामोद कोटा, झीम्बा पत्नी देवाराम बलाऊ, कमला पत्नी चम्पालाल बिशाला, मीरा पत्नी वगताराम नांद, आदमखान आदर्श बस्ती, हुरमत पत्नी दीनाखान आदर्श बस्ती, सुरेश नांद, अणची पत्नी मदाराम बलाऊ, जैनी पुत्री हनुमानराम बलाऊ, बन्नाराम नांद व दीपाराम बिशाला आगोर सहित अन्य घायल हो गए। हादसे में गंभीर घायल वगताराम को जोधुपर रैफर कर दिया।


ओवरलोड वाहनों पर नहीं लगाम

बाड़मेर जिले में ओवरलोड वाहनों पर न तो पुलिस और ना ही परिवहन विभाग की लगाम है। ओवरलोड वाहन धड़ल्ले से चल रहे हैं। निजी बसों में छतों पर यात्रियों को बिठाने से भी परहेज नहीं किया जाता है। जिम्मेदार विभागों की अनदेखी का खमियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।

बीएसएफ जवानों ने दिखाई तत्परता
हादसें की सूचना मिलने पर बीएसएफ की चिकित्सा टीम व अन्य जवान तत्काल घटनास्थल पहुंचे। यहां उन्होंने घायलों का प्राथमिक उपचार सड़क के किनारे व बीएसएफ एम्बुलेंस में किया।

बीकानेर डॉ. श्रीमाली के हाइकु संग्रह का लोकार्पण 8 जुलाई को



बीकानेर डॉ. श्रीमाली के हाइकु संग्रह का लोकार्पण 8 जुलाई को
डॉ. श्रीमाली के हाइकु संग्रह का लोकार्पण 8 जुलाई को
बीकानेर। कवयित्री-कथाकार डॉ. संजू श्रीमाली के सद्य प्रकाशित हाइकु संग्रह ‘हलक तर हाइकु का लोकार्पण 8 जुलाई को सायं 5:15 बजे राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय सभागार में होगा। कार्यक्रम समन्वयक अजीत राज ने बताया कि साहित्य संस्थान के तत्वावधान् में होने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय साहित्य अकादमी में राजस्थानी भाषा परामर्श मंडल के संयोजक मधु आचार्य ‘आशावादीÓ करेंगे। मुख्य अतिथि राजस्थान साहित्य अकादमी, उदयपुर के अध्यक्ष डॉ. इंदुशेखर तत्पुरूष होंगे।

अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में जयपुर दूरदर्शन के पूर्व निदेशक डॉ. नंद भारद्वाज मौजूद रहेंगे। वरिष्ठ साहित्यकार वियज कुमार सेठिया विशिष्ठ अतिथि होंगे। कोलकाता के युवा साहित्यकार कमल पुरोहित पत्रवाचन करेंगे तथा वरिष्ठ पत्रकार लूणकरण छाजेड़ स्वागताध्यक्ष होंगे। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. उमाकांत गुप्त मौजूद रहेंगे तथा संयोजन युवा साहित्यकार तथा पत्रकार हरीश बी. शर्मा करेंगे।




कार्यक्रम संयोजक बाबूलाल छंगाणी ने बताया कि इस अवसर पर हरियाणा की रचनाकार डॉ. विजय लक्ष्मी शर्मा ‘विजया बीकानेरी का साहित्यिक सेवाओं के लिए सम्मान किया जाएगा।


शहर जैसलमेर में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु यातायात शाखा द्वारा भारी कार्यवाही*

शहर जैसलमेर में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु यातायात शाखा द्वारा भारी कार्यवाही*

    ज्ञात रहे कि शहर जैसलमेर में  यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने एवं वाहन चोरियों व सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव के आदेशानुसार जयनारायण मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर एवं मांगीलाल वृताधकारी जैसलमेर के सुरवाईजरी में सहीराम प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर के नेतृत्व में हैड कानि नरेश कुमार, टीकूराम, पठानखां मय स्टॉफ द्वारा 60 पुलिस एक्ट के तहत 24 कार्यवाही, 70 वाहनों के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई, जिसमे से  01 शराब पीकर वाहन चलाने वाले के खिलाफ, 05 तेज गति से वाहन चलाने वालों के खिलाफ एवं 04 ओवरलोडिंग वाहनो के खिलाफ  कार्यवाही की गई।

यातायात शाखा द्वारा लगातार कार्यवाही जारी रखी जायेगी तथा समस्त आमजन से अपील की जाती है कि आप यातायात नियमों का पालन करे। दुपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट का उपयोग करे। चौपहिया वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट लगाए, वाहन को तेजगति, शराब पीकर व मोबाइल पर बात करते हुए ना जलाये। अपना एवं अपनो का ख्याल रखे। यातायात नियमो का पालन करे।

बाड़मेर ग्रुप सदस्य के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन*

बाड़मेर ग्रुप सदस्य के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन*

*बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल​  के फाउंडर सदस्य मगाराम माली के आकस्मिक निधन पर ग्रुप और सक्सेस पॉइंट कैरियर के तत्वाधान में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।।ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने स्व मगरराम माली के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।।इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,शंकर लाल गोली,रमेश सिंह इन्दा, अमित बोहरा,रमेश कड़वासरा,युवराज सिंह राजपुरोहित,रघुवीर सिंह तामलोर,स्वरूप सिंह भाटी,राजेन्द्र लहुआ,के डी चारण,निखिल व्यास,अर्जुन चोधरी,मुकेश जैन अमन,हाकम सिंह भाटी सहित कई मौजिज सदस्य उपस्थित थे।।इस अवसर पर दो मिनट का मौन रख युवा साथी की मृतात्मा की शांति के प्रार्थना की।।आज़ाद सिंह ने कहा कि मगाराम ने कम उम्र में अपने व्यवहार और सह्रदयता के चलते खास जगह बना ली थी। मौत के क्रूर हाथों ने असमय उन्हें हमसे छीन लिया ।ईश्वर उनके परिवार को वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करे। कार्यक्रम का संचालन रघुवीर सिंह तामलोर ने किया।

जिला कलक्टर ने जसाई मंे जल संरक्षण की कार्य योजना बनाने के निर्देश



जिला कलक्टर ने जसाई मंे जल संरक्षण की कार्य योजना बनाने के निर्देश
-पहाड़ांे से साइफन के जरिए टंकी मंे पहुंचेगा पानी,जिला कलक्टर ने किया निरीक्षण।
बाड़मेर, 30 जून। जसाई ग्राम पंचायत मंे बारिश के पानी का सपना साकार होगा। प्राचीनकाल की तर्ज पर बारिश के पानी को रेलवे स्टेशन की टंकी तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए है।

जसाई प्रवास के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते को ग्रामीणांे ने बताया कि ब्रिटिश काल मंे जसाई गांव मंे पहाड़ांे के मध्य एक बांध बना हुआ था, जिसमंे बारिश का पानी एकत्रित होता था। इस पानी को साइफन के जरिए रेलवे स्टेशन की टंकी तक पहुंचाया जाता था। यह टंकी करीब 55 हजार लीटर की है। ग्रामीणांे के अनुरोध पर जिला कलक्टर नकाते ने जल संरक्षण की इस प्राचीन तकनीक का निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारियांे को इस तकनीक को दुबारा प्रारंभ करने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।

अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ सोमवार को

बाड़मेर, 30 जून। बाड़मेर जिले मंे अन्नपूर्णा दूध योजना का शुभारंभ दो जुलाई को होगा। इसके लिए समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि अन्नपूर्णा दूध योजना का जिला स्तरीय समारोह 2 जुलाई को प्रातः 8.30 बजे जिला मुख्यालय पर राजकीय माध्यमिक रेलवे कुआं नंबर -3 मंे आयोजित होगा। उन्हांेने बताया कि कक्षा प्रथम से आठवीं तक के राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रति सप्ताह में तीन दिन दूध पिलाने के कार्यक्रम का जिला मुख्यालय एवं पंचायत समिति मुख्यालयों पर समारोह पूर्वक आयोजित करने के लिए आवश्यक इंतजाम कर लिए गए है। इसके तहत समस्त राजकीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों मदरसों, स्पेशल ट्रेनिंग सेन्टर में अध्ययनरत कक्षा प्रथम से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं को 2 जुलाई से सप्ताह में तीन बार जिसमें शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में सोमवार, बुधवार व शुक्रवार एवं ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में सोमवार, बुधवार शुक्रवार अथवा मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को पोषाहार के रूप में प्रार्थना सभा के बाद पूर्ण गर्म ताजा दूध पिलाया जाएगा। दो जुलाई को योजना का विधिवत शुभारंभ जिला मुख्यालय व ब्लॉक मुख्यालय तथा ग्राम पंचायत स्तर पर स्थित किसी बडे राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि योजना के शुभारभ्भ के दिन 2 जुलाई को प्रत्येक विद्यालय में विशेष पेरेन्ट्स टीचर मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। साथ ही 9 जुलाई तक प्रत्येक विद्यालय में दूध योजना सप्ताह मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कक्षा प्रथम से पांचवी तक के छात्रों को 150 एमएल एवं कक्षा छठी से आठवीं तक छात्रों को 200 एमएल दूध दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एसएमसी की ओर से क्रय किए गए दूध का भुगतान सम्बन्धित आपूर्तिकर्त्ता को चैक अथवा बैंक खाते में राशि हस्तांतरित कर किया जाएगा। वही दूध गर्म करने के लिए आवश्यक बर्तनों आदि के लिए सम्बन्धित विद्यालयों को 2500 रूपए की राशि का आंवटन किया गया है। क्रय किये गये दूध की जाँच विद्यालय स्तर पर लेक्टोमीटर से की जायेगी वही दूध में यूरिया, स्टार्च या अन्य किसी रसायन की मिलावट नहीं हो इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी या खाद्य सुरक्षा निरीक्षक की ओर से समय-समय पर जांच की जाएगी। विद्यार्थियों को दूध पिलाए जाने से पूर्व प्रतिदिन एवं अध्यापक व एवं विद्यार्थी के अभिभावक या एसएमसी के सदस्य द्वारा पोषाहार की भांति दूध को चखा जाएगा। इसका रजिस्ट्रर भी संधारित किये जाने के अतिरिक्त प्रत्येक विद्यालय में पोषाहार मेन्यू को विद्यालय के मुख्य स्थान पर पेन्ट से अंकित करवाया जाएगा।