बुधवार, 13 जून 2018

नगरपरिषद जैसलमेर सदस्य के उप चुनाव के लिए गणना संबंधित प्रषिक्षण समपन्न



नगरपरिषद जैसलमेर सदस्य के उप चुनाव के लिए गणना संबंधित प्रषिक्षण समपन्न
जैसलमेर ,13 जून।जिला मुख्यालय पर आर्थिक एवं सांख्यिकी भवन, जैसलमेर में दिनांक 13 जून 2018 वार बुद्ववार को स्थानीय निकाय के उपचुनाव संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया प्रशिक्षण के प्रारम्भ में उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर द्वारा उपस्थित संभागियो को अवगत कराया कि नगर परिषद जैसलमेर के वार्ड संख्या-9 मे उप चुनाव के गणना दिनांक 14 जून 2018 गुरूवार को प्रातः8.00 बजे प्रारम्भ होगी गणना स्थल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमर शहीद सागरमल गोपा मे गणना की जावेगी ।

प्रषिक्षण उपनिदेषक आर्थिक एवं सांख्यिकी डाॅ.बी.एल. मीणा द्वारा दिया गया है । डाॅ. मीणा द्वारा कन्ट्रोल यूनिट को गणना के दौरान किस प्रकार से खेली जाती है और किस प्रकार से परिणाम निकाला जाता है इसकी विस्तार से जानकारी दी गई और यह भी अवगत कराया कि गणना के दौरान किन किन बातो का ध्यान रखा जाता है तथा किस प्रकार से कन्ट्रोल यूनिट को प्रयोग करते समय कोनसा बटन काम मे लिया जाता है । इन सबकी जानकारी डाॅ. मीणा द्वारा उपस्थित संभागियो को दी गई है । मीणा द्वारा यह भी बताया कि गणना करते समय गणना अधिकारी को संयम से कार्य करना चाहिए ।

--000--

राजस्व लोक अदालत षिविरो के अन्तर्गत को 80 नामान्तरकरण खोलें गए
ग्रामीणों को मिली राहत 252 खातों का हुआ खाता दुरुस्तीकरण
जैसलमेर, 13 जून। राज्य सरकार द्वारा चलाएं जा रहें राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार षिविर 2018 जैसलमेर जिले के लिए लाभदायी साबित हो रहे है। राजस्व षिविरों के माध्यम से जहां लोगों को बहुत बड़ी राहत पहुंच रही है।

जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल ने बताया कि जिले में 13 जून ,बुधवार को न्याय आपके द्वार षिविर की कड़ी ग्रामपंचायत मुख्यालय खींवसर ,बोहा ,कपूरिया ,और सरदारसिंह की ढांणी में राजस्व षिविरों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इसमें उपखण्ड जैसलमेर ,फतेहगढ़ और भणियांणा की पंचायतों में षिविरों के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया गया है। इन षिविरों के अन्तर्गत तीन तहसीलों के तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों द्वारा धारा 135 के तहत कुल 80 नामान्तरकरण खोलें जाकर राजस्व रिकाॅर्ड में दर्ज किए गए है। इसी प्रकार धारा 53 के तहत 09 खातों का विभाजन कर बंटवारें के प्रकरण निस्तारित किए जाकर लोगों को बहुत बडी राहत प्रदान की गई है। इन खातों के विभाजन होने से सैंकडों लोग जहां लाभान्वित हुए वहीं उन्हें अपनी-अपनी भूमि का असली हकदार प्रदान किया गया।

उन्होंनें बताया कि षिविरों के अन्तर्गत तहसीलदारों द्वारा 252 मामलों में खाता दुरस्ती के प्रकरण निस्तारित किए गए वही षिविरों में 168 लोगों को राजस्व की नकलें प्रदान की गई एवं 249 अन्य प्रकरण निस्तारित किए गए। उन्होंनंे बताया कि इस प्रकार तहसीलदारों द्वारा इन षिविरों के माध्यम से 758 प्रकरण निस्तारित किए गए।

जिला कलक्टर जोरवाल ने बताया कि इन षिविरों में उपखण्ड अधिकारियों द्वारा धारा 136 के तहत 02 खातों का दुरस्तीकरण किया जाकर संबंधित लोगों को राहत प्रदान की गई। षिविर के दौरान खातेदारी घौषणा धारा 88 के तहत 01 मामला निष्पादित हुआ। इस तरह से इन षिविरों के माध्यम से तहत कुल 03 प्रकरण निस्तारित किए गए। इस प्रकार से आज के ये राजस्व कैम्प जरुरतमंद लोगों के लिए अत्यंत लाभदायी सिद्ध हुए।

---000--





























जैसलमेर जिला कलक्टर जोरवाल ने भील बस्ती में क् ।ल्.छन्स्ड के एसएचजी के कार्यो का किया ओचक-निरीक्षण

जैसलमेर जिला कलक्टर जोरवाल ने भील बस्तीमें क् ।ल्.छन्स्ड के एसएचजी के कार्यो का किया ओचक-निरीक्षण

जैसलमेर ,13 जून।ष्बुधवार को सायं 4.30 बजे भीलबस्ती सभा भवन जेठवाई्र रोड, राष्टीªय शहरी आजीविका मिषन के तहत् गठित स्वयः सहायता समुह के ट्राईफेड के आदेषानुसार हाथ निर्मित कषीदाकारी के उतपादो का अचानक निरीक्षण किया गया। जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल ने महिलाओ से रूबरू होकर जानकारी प्राप्त की महिलाओं द्वारा बताया कि राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन के तहत कौषल प्रक्षिषण के उपरान्त उद्धमीयता के क्षैत्र मे आगे बढते हुए महिला समुहो कोे ट्राईफेड से रू 8.00 लाख से ं अधिक का विभिन हाथ कषीदाकारी उत्पाद बनाने जैसे लेडिज कुर्ती, बेडषीट, तकिया कवर, रल्ली, टोकरी एवं सभी प्रकार के हेण्ड एम्ब्रोडरी, परान्दा (च्ंतंदकं), चाबी का छल्ला (ज्ञमल.ब्ींपद), खजूर टोकरी छोटी, खजूर टोकरी बडी व हाथ से बने पंखे (1600 नग) बनाने का आर्डर ट्राईफेड से महिला स्वयं सहायता समूहोे को मिला है
जिला कलक्टर जोरवाल ने महिलाओं को बताया की यह उनके लिए सुनहरा अवसर है इस कार्य को निरन्तर करने के लिए कलक्टर महोदय द्वारा प्रोतसाहित किया गया। तथा आगे अपने पुराने हुनर को मार्डन रूप में बढावा देने के प्रयासो की सराहना की। इस अवसर पर नगर परिषद सभापति कविता कैलाष खत्री एवं आयुक्त महोदय श्रीमान् झब्बर सिंह चैहान ने पुरा सहयोग कर महिलाओ को प्रोत्साहित किया गया। दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन ( क्।ल्.छन्स्ड ) जिला प्रबन्धक टीम से ललित लोढा, मंगला राम जाट व शक्ति सिंह चैहान ने एनयूएलएम के विभिन्न घटको के कार्यकलापो, स्वरोजगार कार्यक्रम , कौषल प्रक्षिषण एवं स्वयः सहायता समुह के माध्यम से स्वरोजगार के विभिन गतिवीधियो की विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यंक्रम में एनयूएलएम सामुदायिक संगठक षुमू राम, आरोज हीरा राम व विनीता जैन भी उपस्थित रहे।
---000--

बाड़मेर निजी ट्रेवल्स की बस से 370 बोतल अवैध षराब बरामद चार आरोपी गिरफ्तार




                                   बाड़मेर निजी ट्रेवल्स की बस से 370 बोतल अवैध षराब बरामद चार आरोपी गिरफ्तार


डाॅ. गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक बाडमेर द्वारा लोकल एवं स्पेषल एक्ट की कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विषेश अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्री रामेष्वरलाल मेगवाल, अति. पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री कैलाष दान रतनु, वृताधिकारी गुडामालानी श्री रामनिवास सुण्डा के निर्देषन में श्री भाखरसिंह सउनि पुलिस थाना धोरीमना द्वारा मुखबीर की सुचना पर निजी ट्रेवल्स की बस नम्बर आरजे 19 जीबी 2299 रुकवाकर तलाषी ली गई तो बस की डिक्की में थैलों एवं कट्टों में भरी हुई अलग अलग ब्राण्ड की राजस्थान निर्मित कुल 370 बोतल अवैध षराब भरी हुई पायी गई। जो षराब नियमानुसार जब्त कर अवैध षराब परिहवन करने के आरोपी 01. बस मालिक देवीदान पुत्र तिलोकदान जाति चारण उम्र 25 साल निवासी इन्द्रा कॉलोनी बाडमेर, 2. चालक धनसिंह पुत्र लूणसिंह जाति राजपूत उम्र 30 साल निवासी मोढा पुलिस थाना झिंझनियाली जिला जैसलमेर, 3. खलासी गोविन्द पुत्र भाखराराम जाति विश्नोई उम्र 23 साल निवासी लछिया (भुणिया) पुलिस थाना धोरीमना 4. कण्डक्टर कमलेश पुत्र किशनाराम जाति विश्नोई उम्र 21 साल निवासी लछिया (भुणिया) पुलिस थाना धोरीमना को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर अन्वेशण किया जा रहा है।


  

मंगलवार, 12 जून 2018

बाड़मेर। गाडोलिया परिवारों को गुमराह कर रहे बिधायक,प्रशासन 15 को बांटेगा पट्टे, उप खण्ड अधिकारी प्रभारी नियुक्त*

*बाड़मेर। गाडोलिया परिवारों को गुमराह कर रहे बिधायक,प्रशासन 15 को बांटेगा पट्टे, उप खण्ड अधिकारी प्रभारी नियुक्त*

*बाड़मेर लम्बे समय से  गाडोलिया परिवारों के साथ राजनीति कर उन गरीब परिवारों को विधायक द्वारा गुमराह किया जा रहा हैकि आयुक्त उन्हें पट्टे देना नही चाहता।जबकि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभापति लूणकरण बोथरा और आयुक्त ने इस गडोलिया परिवारों को पट्टे देने संबंधित पत्रावली जिलाकलेक्टर को पूर्व में रिकमेंड कर दी।जिस पर जिलाकलेक्टर बाड़मेर शिव प्रसाद नकाते द्वारा 15 जून की तारीख तय कर गाडोलिया परिवारों को पट्टे देने के निर्देश जारी कर उप खण्ड अधिकारी बाड़मेर को इसकप्रभारी नियुक्त किया हैं।।*

*इधर विधायक खेमा लगातार गाडोलिया परिवारों को गुमराह कर उन्हें भड़काने का काम कर रहे है।जबकि राज्य सरकार की मुखिया वसुंधरा राजे ने स्पष्ठ निर्देश दिए जिला प्रशासन को की गाडोलिया परिवारों को पट्टे जारी किए जाए जिस पर आयुक्त ने जिला कलेक्टर से प्रशासन का प्रतिनिधि मांगा था।जिला कलेक्टर ने उप खण्ड अधिकारी को प्रतिनिधि नियुक्त कर 15 जून को पट्टे जारी करने के निर्देश दे दिए। भाजपा के स्थानीय नेताओं की लापरवाही और अज्ञानता की वजह से विपक्ष के बिधायक श्रेय लेने के चक्कर मे दुष्प्रचार कर रहे है ।लेकिन स्थानीय भाजपा नेता खामोश है। जबकि भाजपा की वसुंधरा सरकार ने गाडोलिया परिवारों को पट्टो का तोहफा देकर उनके अरमान पूरे किए।।जिलाप्रशासन को बेवजह लोगो को भड़काने वाले जन प्रतिनिधियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लानी चाहिए।।ईधर सभापति लूणकरण बोथरा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार गाडोलिया लोहार के परिवारों की आई सूची की लॉटरी निकाली जानी थी।।इसी बीच कुछ शिकायत प्राप्त हो जाने के कारण निवारण के लिए जांच कमेटी बिठाई है जो जांच कर रिपोर्ट देगी।रिपोर्ट आने के बाद पट्टे वास्तविक हकदारों को सुपुर्द किये जायेंगे।।*

सोमवार, 11 जून 2018

BIG BREAKING आज़ाद सिंह बाड़मेर होंगे नए कोषाध्यक्ष, आरसीए के कोषाध्यक्ष पिंकेश पोरवाल को हटाया

BIG BREAKING
आज़ाद सिंह बाड़मेर होंगे नए कोषाध्यक्ष,
आरसीए के कोषाध्यक्ष पिंकेश पोरवाल को हटाया

आरबीट्रैटर के आदेश पर की गई कार्यवाही
जस्टिस शिवकुमार शर्मा के निर्णय के आधार पर कार्रवाई बाड़मेर के आजाद सिंह राठौड़ को हराकर पिंकेश पोरवाल बने थे कोषाध्यक्ष
जयपुर आरसीए से बड़ी खबर